UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गठबंधन के कयास लगाए जा रहे हैं और कहीं ना कहीं नेता कुछ ऐसा कह दे रहे हैं, जिससे कयासों का बाजार गर्म हो जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने इशारा किया है कि अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में आने से दूर रहती है तो कांग्रेस उनका समर्थन करेगी.
न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर चुनावी नतीजों में सपा को अपेक्षित सीट नहीं मिलती है तो कांग्रेस उनका समर्थन करने के लिए तैयार है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नया नहीं है. इसके पहले अखिलेश यादव और राहुल गांधी 2017 में साथ चुनाव प्रचार करते दिखे थे. लेकिन, बीजेपी की प्रचंड आंधी के आगे दोनों की जोड़ी फेल हो गई थी.
नतीजों के बाद ऐसी कुछ संभावना होती है तो कांग्रेस समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के लिए तैयार है. लेकिन, अखिलेश यादव को महिलाओं और युवाओं के लिए कांग्रेस पार्टी के एजेंडे को लागू करना होगा.
– प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस
अब उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नए गठबंधन के कयास तेज हो गए हैं और इसकी तस्दीक खुद प्रियंका गांधी ने कर दी है. न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने कई बातों का हवाला दिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं‘ यूपी की जनता की आवाज है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की आम जनता, खासकर महिलाओं और बेटियों को साथ लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया है. उसी का नतीजा है कि कांग्रेस पार्टी ने ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं‘ का नारा दिया है.
Also Read: UP Chunav 2022: CM फेस वाले बयान से प्रियंका गांधी का यूटर्न, कहा- वह बढ़ा-चढ़ा कर कही गई बात थी
इंटरव्यू के दौरान प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरा बनाए जाने पर भी अपनी बातें कही. प्रियंका गांधी ने कहा कि मैंने मीडिया के सामने थोड़ा सा चिढ़कर कुछ कह दिया कि क्या किसी और का चेहरा दिख रहा है तो इस पर बातें होने लगी. लोग कहने लगे कि चेहरा है या नहीं. मैं उत्तर प्रदेश में लड़ रही हूं. हमारी पार्टी भी लड़ रही है. यह सबसे बड़ी बात है कि कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज उठा रही है.