Purvanchal Expressway Politics: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायुसेना के विमानों ने हैरतंगेज करतब दिखाए थे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सियासत भी खूब हुई थी. पीएम मोदी को काला झंडा दिखाने के आरोप में समाजवादी पार्टी की नेता को 24 घंटे हिरासत में रखा गया. उन्हें कोर्ट में भी पेश किया गया. इसको लेकर सपा के नेताओं ने नाराजगी जताई है.
बताया जाता है कि गोसाईगंज प्रभारी पुलिस के साथ पीएम मोदी के आगमन को लेकर ड्यूटी पर तैनात थे. पीएम मोदी सुल्तानपुर के कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके थे. पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे. इसी बीच एक महिला ने काला झंडा दिखाया. महिला का नाम रीता यादव बताया जाता है. पुलिस का कहना है कि रीता यादव शांति व्यवस्था को भंग कर रही थी.
ऐसी भी खबरें आईं हैं कि रीता यादव समाजवादी पार्टी से जुड़ी हैं. पुलिस की कार्रवाई को लेकर महिला की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के सूत्रों की मानें तो वो इस मसले को उठाने की पूरी प्लानिंग कर रहे हैं. चुनावी मौसम में समाजवादी पार्टी इस मामले को नहीं छोड़ना चाहती.
16 नवंबर को पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान भी किया था. खास बात यह है पीएम के कार्यक्रम के अगले दिन 17 नवंबर को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गाजीपुर से लेकर लखनऊ तक समाजवादी विकास यात्रा निकाली थी. अखिलेश यादव ने कई मुद्दों का जिक्र किया था. राज्य सरकार पर सपा सरकार के कामकाज को अपना बताने के आरोप लगाए थे.