politics news : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को दावा किया कि पार्टी सांसद राहुल गांधी फिर से अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद वह दिल्ली से वाराणसी पहुंचे थे. वाराणसी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश इकाई के नये मुखिया ने यह ऐलान किया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी को लेकर भी बड़ी बात कह दी. अजय राय ने प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने की संभावना को लेकर कहा कि, प्रियंका गांधी अपनी इच्छा के अनुसार कहीं से भी चुनाव लड़ सकती हैं. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आम आदमी प्रियंका गांधी के साथ रहेगा.
राहुल गांधी के सवाल पर अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे. स्मृति ईरानी को अब बताना चाहिए कि चीनी 13 रुपये किलो मिलने लगी है कि नहीं. लोकसभा चुनाव में जनता महंगाई और बेरोजगारी का पूरा हिसाब करेगी. इतना ही नहीं प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि प्रियंका गांधी चाहे जहां से चुनाव लड़ें.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली पहली बनारस पहुंचे अजय राय का बनारस एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को फूल मालाओं से लाद दिया. अजय राय ने 2024 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के जोश भरा. हुंकार और हर-हर महादेव के नारों के साथ भाजपा को प्रदेश और देश की सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया. ओम प्रकाश राजभर को लेकर उनके तेवर तल्ख दिखे. खुलकर निशाना साधा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना था कि गठबंधन को लेकर भाजपा कुछ न ही बोले तो अधिक बेहतर है, क्योंकि जिसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री की कुर्सी से उठाकर मठ में भेजने की बात कही थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को गुजरात वापस भेजने की बात कहते हुए गालियां दी थीं. भाजपा ने आज उन ओमप्रकाश राजभर को भारतीय जनता पार्टी ने गले लगा लिया है. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय का पहला कार्यक्रम गाजीपुर में आयोजित किया गया है.