लखनऊ: गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने प्रदर्शन किया. रालोद नेता व कार्यकर्ता “चौधरी चरण सिंह अमर रहे”, “गन्ने का मूल्य घोषित करो” नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर पैदल बढ़े लेकिन उन्हें पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. रोलद कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास जाना चाहते थे और पुलिस उन्हें रोक रही थी. काफी देर तक चली मशक्कत के बाद रालोद नेताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर पुलिस आयुक्त को सौंपा.
रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि वर्तमान सत्र में गन्ना मिलों में पेराई शुरू हो गयी है, लेकिन अभी तक सरकार ने गन्ने के दाम की घोषणा नहीं की है. महंगाई अपने चरम पर है, उसके बावजूद भी गन्ने के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं हुई है. किसान इकलौता ऐसा उत्पादक है जिसको अपने उत्पाद का मूल्य तय करने का भी अधिकार नहीं है. अपने खून पसीने से कमाई हुई फसल को मिल मालिकों को देता जाता है लेकिन उसको यही नहीं पता होता कि उसकी फसल का क्या मूल्य मिलेगा? कानून के अनुसार 14 दिन में भुगतान करने की व्यवस्था है. ऐसा न करने पर ब्याज देने की अनिवार्यता तय है, जिसका कोई पालन नहीं किया जा रहा है. ब्याज की बात दूर फसल का लाभकारी मूल्य भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर किसानों की आवाज को लगातार उठाया जा रहा है.
Also Read: कन्नौज में पुलिस टीम पर हमले में घायल सिपाही की मौत, बदमाश और उसका बेटा एनकाउंटर में घायल, जानें पूरा मामला
-
गन्ने का लाभकारी मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए
-
सभी बकाया गन्ना मूल्य का ब्याज सहित भुगतान किया जाए
-
आलू का समर्थन मूल्य घोषित किया जाए
-
केंद्र सरकार ने एथनॉल पर लगाई गई रोक हटायी जाए
-
पांच वर्षो से भर्ती न होने से तमाम युवा इस उम्र को पार कर चुके हैं उन्हें पुलिस भर्ती में उम्र सीमा में छूट दी जाए
अनिल दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी के नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की अध्यक्षता में रालोद नेताओं ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. इसे लगातार जारी रखा जाएगा. प्रदर्शन का संचालन राष्ट्रीय महासचिव मुंशीराम पाल, अकीलुर्रहमान खां, शिवरतन सिंह कर रहे थे. प्रदर्शन में राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार, अनुपम मिश्रा एवं विजय श्रीवास्तव, किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलजीत सिंह बिटटू, चौधरी चरण सिंह किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके वर्मा, देश उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, चंद्रबली यादव, रामआसरे विश्वकर्मा, आदित्य विक्रम सिंह, रामलखन यादव, वसीम हैदर, प्रदेश संगठन महासचिव अजीत राठी, प्रदेश महासचिव हवलदार यादव, जितेंद्र सिंह, अरुण चौधरी, संतोष कुमार यादव, अंबुज पटेल आदि मौजूद थे.
Also Read: Ram Mandir: राम मंदिर थीम वाला हार के बाद दान में मिली नौ देशों का टाइम बताने वाली घड़ी
इसके अलावा रजनीकांत मिश्रा, मनोज सिंह चौहान, आरपी सिंह चौहान, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, केजी वर्मा, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पांडेय, क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल, महेश पाल धनगर, कपिल चैधरी, रामगोपाल चंदेल, ओडी त्यागी, गणेश शंकर चतुर्वेदी, रामसजीवन पटेल, भोला वर्मा, चंद्रकांत अवस्थी, रामसेवक रावत, रमण विजय मौर्य, विनोद यादव, चंद्रमोहन, मो.उस्मान, समरजीत सिंह, महेश सिंह, विपिन श्रीवास्तव, राजेष कुमार मौर्य, सुभाष यादव, अखिलेश वर्मा, महमूद खां, राममिलन चौहान, रमाशंकर चौहान, विनोद प्रताप कुंवर, शिप्रसाद द्विवेदी, राजकुमार ओझा, धनीराम यादव, श्रीकांत त्रिपाठी, मनोज खंगार, रामसेवक पटेल, सत्येंद्र तोमर, जगदीश यादव, बेलाल अहमद, अशोक चौधरी, नवाब सिंह छौंकर, सुनील चरौरा, चंद्रप्रकाश रावत, राजेश शुक्ला, सैय्यद अली शाह, किशन राघव, रौनक खान, अशोक यादव, केशवदेव चौधरी, आजाद अली पप्पू, मनोज चौधरी , मुकेश वर्मा, विपिन द्विवेदी, ऋषभ गुप्ता, अनीता यादव, सम्राट चौहान, सुमित सिंह, हनी तोमर, असलम नेता भी प्रदर्शन में शामिल थे.