लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) प्रत्याशियों तीसरी लिस्ट जारीकर दी है. इस लिस्ट में पांच सीटों के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. खासबात यह है कि शिवपाल सिंह यादव को बदायूं से टिकट दिया गया है. कैराना से इकरा हसन, बरेली से प्रवीण सिंह एरन, वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत को टिकट दिया गया है. बदायूं से पहले धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया गया था. इसमें बदलाव करते हुए शिवपाल सिंह यादव को मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा अमरोहा से महबूब अली व राम अवतार सैनी को प्रभारी बनाया गया है. कन्नौज और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है. बागपत से मनोज चौधरी को प्रभारी बनाया गया है.
बदायूं से धर्मेंद्र यादव की जगह चाचा शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी की इस लिस्ट के आने के बाद से राजनीतिक चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. बदायूं में धर्मेंद्र यादव का टिकट बदलने के मायने तलाशे जा रहे हैं. माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने के कारण अचानक ये फैसला हुआ है. बदायूं से वर्तमान में स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी सांसद हैं. बीजेपी से उनके टिकट को लेकर अभी संशय है. इसके बावजूद अखिलेश यादव ने Lok Sabha Election 2024 में नए समीकरण को ध्यान में रखते हुए चाचा शिवपाल सिंह यादव को मैदान में उतार दिया है. ये भी कहा जा रहा है कि धमेंद्र को आजमगढ़ से फिर से मैदान में उतारा जा सकता है. धर्मेंद्र यादव उप चुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ से 5 हजार वोट से चुनाव हार गए थे.
सपा की पहली लिस्ट में धर्मेंद्र यादव को मिला था टिकट
सपा की पहली सूची में बदायूं से धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, संभल से शफीर्कुरहमान बर्क, एटा से देवेश शाक्य, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, उन्नाव से अनु टंडन, धौरहरा से आनंद भदौरिया, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, अयोध्या से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, गोरखपुर से काजल निषाद, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल को टिकट दिया गया था. तीसरी लिस्ट में धर्मेंद्र यादव का टिकट काटकर चाचा शिवपाल सिंह यादव को मैदान में उतारा गया है.
पीडीए की नीति पर दूसरी लिस्ट
दूसरी लिस्ट में सबसे चर्चित नाम गाजीपुर से अफजाल अंसारी का का था. वह बसपा से इस्तीफा देकर सपा में आए हैं. माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को सपा ने उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा मोहनलालगंज से आरके चौधरी, मुजफ्फर नगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, हरदोई से ऊषा वर्मा, शाहजहांपुर से नीरज मौर्य, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, प्रतापढ़ से एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, चंदौली से वीरेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है. सपा अब तक 31 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है.