26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri 2023 : यूपी रोडवेज में सरकारी नौकरी का मौका, अधिकारी-कर्मचारियों के खाली पदों पर होनी है बहाली

UPSRTC Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के निदेशक मंडल की बैठक में बुधवार को महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. निगम जल्दी ही उप्र लोक सेवा आयोग को समूह क एवं ख की भर्तियों का प्रस्ताव भेजेगा. संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों को पारिवारिक यात्रा पास की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

Government jobs : उत्तर प्रदेश सरकार त्योहार पर युवाओं, यात्रियों और अपने कर्मचारियों को बड़ा’गिफ्ट’देने जा रही है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अध्यक्ष व प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में समूह क एवं ख श्रेणी के रिक्त पदों की भर्ती हेतु उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज से कराये जाने के लिए प्रस्ताव शीघ्र भेजा जायेगा. इसके अलावा परिवहन निगम में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की भांति पारिवारिक यात्रा पास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. दुर्घटनारहित संचालन करने वाले संविदा चालक व परिचालक हेतु सुरक्षित चालन प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतिमाह दुर्घटना शून्य भत्ता सम्मिलित होगा. दुर्घटना घटित होने के उपरान्त चालक व परिचालक को उत्तम-उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना से हटा दिया जाएगा.सरकार परिवहन निगम की राजधानी बसों का किराया 10 प्रतिशत कम करने जा रही है. साथ ही 100 नई एसी इलेक्ट्रिक बसों को खरीदा जाएगा. 250 बसों को जीसीसी मॉडल पर अनुबन्ध पर लिया जायेगा. प्रत्येक क्षेत्र के एक-एक डिपो में बसों का रखरखाव आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से किया जाएगा. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अध्यक्ष व प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में बुधवार को निदेशक मण्डल की 246वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया. वर्तमान में 168 राजधानी बसों का संचालन किया जा रहा है.

बैठक में यातायात अधीक्षक एवं यातायात निरीक्षक को 02 सेट वर्दी की धनराशि उपलब्ध कराने, निगम में नॉन टिकटिंग राजस्व में वृद्धि, निगम की अप्रयोज्य भूमि संसाधनों के मॉनीटाइजेशन/राजस्व प्राप्ति की सम्भावनाओं, ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एवं आधुनिक इलेक्ट्रिक बसों के लिए नीति-निर्धारण एवं अन्य अनुशांगिक कार्यवाहियां करने का प्रस्ताव पास किया गया.

Also Read: हेलीकॉप्टर से देख सकेंगे दुधवा नेशनल पार्क, चूका टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट , ईको टूरिज्म को लेकर बना प्लान
100 इलेक्ट्रिक एसी बसें खरीदी जाएंगी

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अध्यक्ष व प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने बताया कि 100 नई एसी बसों को खरीद जाएगा. 250 इलेक्ट्रिक बसों को जीसीसी मॉडल पर अनुबन्ध पर लिया जायेगा. प्रत्येक क्षेत्र के अधिक ऑफ रोड वाले एक-एक डिपो में बसों का रख-रखाव आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से की जायेगी. नवीन अनुबन्धित योजना के अंतर्गत निजी संचालक द्वारा परिचालक भी उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें