20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sanjeev Jeeva Encounter: संजीव जीवा को गोलियों से भूनने वाले शूटर का नेपाल कनेक्शन, ली थी 20 लाख की सुपारी

Sanjeev Jeeva Encounter: कुख्यात संजीव जीवा को गोलियों से भूनने वाले शूटर विजय यादव के तार नेपाल से जुड़ रहे हैं. वह कुछ दिन पहले नेपाल गया था. वहां एक बड़े माफिया के संपर्क में रहा. ये बात उसने पुलिस की बताई है. कहा है कि एक शख्स ने उसको जीवा की फोटो दिखाकर मारने की सुपारी दी.

Sanjeev Jeeva Encounter: कुख्यात संजीव जीवा को गोलियों से भूनने वाले शूटर विजय यादव के तार नेपाल से जुड़ रहे हैं. वह कुछ दिन पहले नेपाल गया था. वहां एक बड़े माफिया के संपर्क में रहा. ये बात उसने पुलिस की बताई है. कहा है कि एक शख्स ने उसको जीवा की फोटो दिखाकर मारने की सुपारी दी. 20 लाख रुपये में डील हुई. हालांकि अभी सिर्फ पांच हजार व रिवॉल्वर दी थी. जानकारी के अनुसार, संजीव जीवा को गोलियों से भूनने वाले शूटर विजय के तार नेपाल के माफिया और हाल ही में मारे गए अतीक अहमद के दोस्त अशरफ से जुड़ रहे हैं. विजय कुछ दिन पहले नेपाल गया था. वहां उसने अशरफ से मुलाकात की. अशरफ ने उससे बताया कि उसका भाई अतीफ लखनऊ जेल में है. वहां जीवा उसे परेशान करता है. जीवा को रास्ते से हटाने के लिए उसने 20 लाख में डील की. काम से पहले विजय को पांच हजार रुपये और रिवॉल्वर दी गई. वहीं, लखनऊ पहुंचने पर अशरफ के गुर्गे ने विजय को पनाह दी और रेकी कराई. ये बातें विजय ने पुलिस की पूछताछ में बताई हैं. पुलिस इसकी तफ्तीश में लग गई है. उधर, कोर्ट रूम में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार रात चार हेड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया. शुरुआती जांच में इनकी लापरवाही का दावा किया गया है. इनकी कोर्ट परिसर के अलग-अलग गेट पर ड्यूटी थी. वहीं, इतनी बड़ी वारदात में केवल हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल को जिम्मेदार ठहराया गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें