मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद का विवाद चल रहा है. वहीं हिंदू-तीर्थ महासभा ने 6 दिसंबर को मथुरा में शाही ईदगाह में जलाभिषेक करने का ऐलान किया है. इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक ट्वीट से सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. मौर्य ने अपने ट्वीट में कहा है कि काशी-अयोध्या के बाद अब मथुरा की तैयारी है.
योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा है कि अयोध्या-काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है. मथुरा की तैयारी है. मौर्य का यह ट्वीट उस वक्त सामने आया है, जब मथुरा में हिंदू तीर्थ महासभा ने 6 दिसंबर को शाही ईदगाह में जलाभिषेक करने का ऐलान किया है.
अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है
मथुरा की तैयारी है #जय_श्रीराम #जय_शिव_शम्भू #जय_श्री_राधे_कृष्ण— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 1, 2021
मथुरा में माहौल तनावपूर्ण- बता दें कि पिछले दिनों मथुरा में स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं मथुरा की सुरक्षा सीआरपीएफ के हवाले कर दी गई है. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर लगातार स्थल का मुआवजा करने में जुटे हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
भड़काऊ पोस्ट डालने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई- मथुरा के एसएसपी ने मीडिया को बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और सुरक्षा को लेकर हमारी तैयारी है चुकी है. बता दें कि मथुरा पुलिस ने ईदगाह और श्रीकृष्ण जन्मभूमि के स्थान को सुरक्षा की दृष्टि से रेड जोन में रखा है.