श्री राम मंदिर 22 जनवरी को होने वाले आयोजन के लिए सजकर तैयार है. फूलों से मंदिर को सजाया जा रहा है. मंदिर की दीवारों पर स्वास्तिक, ऊँ व अन्य चिन्ह भी फूलों से तैयार किए जा रहे हैं. हजारों कारीगर मंदिर को सजाने में जुटे हुए हैं.
जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदीक आ रहा है, श्री राम मंदिर की एक से एक बढ़कर अलौकित तस्वीरें सामने आ रही हैं. मंदिर को विशेष लाइट्स से रोशन किया गया है. जो रात को एक अलग ही आभा उत्पन्न कर रही हैं.
मंदिर की मुख्य हॉल की शोभा देखते ही बनती है. एक खंभे को विशेष फूलों से सजाया जा रहा है. फर्श की डिजाइन हो या गुंबद में की गई मुर्तिकारों की कलाकारी या फिर खंभों में उकेरी गई मूर्तियां, सब श्रद्धालुओं को लिए एक अद्भुत अनुभव अनुभव होगा.
मंदिर के मुख्य हॉल में मूर्तिकारों ने विभिन्न देवी-देवताओं की छोटी-छोटी आकृतियां उकेरी हैं. इन्हें देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो जाएंगे.
500 साल से राम मंदिर को बनाने का सपना अब पूरा हो चुका है. इस मंदिर को ऐसा रूप दिया गया है कि जिसे सपने में भी किसी ने न देखा हो. सैकड़ों साल के इंतजार के बाद बना राम मंदिर का प्रत्येक फोटो मंत्रमुग्ध करने वाला है.
श्री राम मंदिर बनने की परिकल्पना साकार हो चुकी है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से मंदिर आम जनता के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. 20 जनवरी 23 जनवरी तक अयोध्या में आम लोगों की एंट्री बंदकर दी गई है.
श्री राम मंदिर के हर दीवार, छत, खंभों पर कलाकृतियां बनाई गई हैं. फूलों व रोशनी के साथ मंदिर का एक अलग ही रूप निखर का सामने आया है.