16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटावा में ट्रक और पिकअप की टक्कर में छह किसानों की मौत, बेचने जा रहे थे सब्जी, CM योगी ने किया मुआवजे का एलान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के नेशनल हाइवे पर मंगलवार देर रात ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में सब्जी बेचने जा रहे छह किसानों की मौत हो गयी. वहीं, एक किसान हादसे में घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के नेशनल हाइवे पर मंगलवार देर रात ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में सब्जी बेचने जा रहे छह किसानों की मौत हो गयी. वहीं, एक किसान हादसे में घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

जानकारी के मुताबिक, इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में नेशनल हाइवे पर मंगलवार देर रात ट्रक और पिकअप-ट्रक की चपेट में आने से छह किसानों की मौत हो गयी. वहीं, एक किसान घायल हो गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घटना के संबंध में इटावा के सिटी एसपी आर सिंह ने कहा है कि, ”किसान कटहल बेचने के लिए बाजार जा रहे थे. वहीं, घायल व्यक्ति को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.”

घटना की सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह किसानों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें