UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होने वाली है. चुनावी मैदान में तमाम दल के नेताओं ने प्रचार में जोर लगा दिया है. सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे पर सियासी हमले किए जा रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर ट्वीट करके जोरदार तंज कसा है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को ट्वीट करके लिखा- ‘जब साईकल ही हो पंचर, तो क्या करेगा पैसेंजर?’. उन्होंने ट्वीट में फोटो भी पोस्ट की है. इसमें अखिलेश यादव हैं और उनसे गठबंधन कर चुके नेताओं की फोटो है. दरअसल, 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ गठबंधन किया था. नतीजे निकले तो बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिली. नतीजों के बाद मायावती ने अखिलेश यादव के साथ गठबंधन खत्म करने का ऐलान किया था.
जब साईकल ही हो पंचर…
तो क्या करेगा पैसेंजर? pic.twitter.com/GLTYvcDlEa— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) February 7, 2022
2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी से तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ गठबंधन किया था. उसके नतीजों में भी सपा-कांग्रेस गठबंधन को उत्तर प्रदेश में करारा झटका लगा था. इसके बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने अपनी-अपनी राहें अलग कर ली थी. इस बार अखिलेश यादव ने रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी के साथ गठबंधन किया है. दोनों साझा चुनावी सभा कर रहे हैं. बीजेपी पर हमला कर रहे हैं. वहीं, स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर करारा तंज कसा है.
Also Read: UP Election 2022: समर्थकों से बोले शिवपाल यादव- सरकार बनी और गुंडागर्दी की या कानून तोड़ा तो जेल भेजेंगे
-
पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट
-
दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट
-
तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट
-
चौथा चरण – 23 फरवरी – 60 सीट
-
पांचवा चरण – 27 फरवरी – 60 सीट
-
छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट
-
सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट
(चुनाव रिजल्ट का ऐलान – 10 मार्च)