22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिर्जापुर से लौट रही थी बारात, रास्ते में मोदी-योगी पर हुई बहस, तारीफ पर ड्राइवर ने युवक पर चढ़ा दी बोलेरो

मिर्जापुर में बरात से लौटने के दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ से खफा बोलेरो चालक ने दूल्हे के चाचा को अपने वाहन से उतार कर कुचल दिया. मौके पर ही दूल्हे के चाचा की मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह छह बजे की है.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बरात से लौट रहे एक युवक को गाड़ी में राजनीतिक चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करना महंगा पड़ गया. इस बहस से आक्रोशित बोलेरो के चालक ने गुस्से में युवक को रौंद दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया.

नाराज परिजनों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग करने लगे. मौके पर एडीएम शिव प्रताप शुक्ल पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. मृतक के भाई की तहरीर पर विंध्याचल कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.

पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ से नाराज था ड्राइवर

कोलाही गांव निवासी राकेशधर दुबे के पुत्र प्रमोद कुमार दुबे की शादी प्रतापगढ़ के रानीगंज निवासी सोनिया पांडेय के साथ 11 जून को हुई. रविवार को बरात मिर्जापुर के राम जानकी पैलेस रीवा रोड पर गई थी. सोमवार अलसुबह साढ़े चार बजे विवाह की रस्म समाप्त होने पर बराती की विदाई हुई. दूल्हे के चाचा राजेशधर दुबे (50) व कठवइया निवासी लाल जी मिश्रा महोखर निवासी धीरेंद्र कुमार पांडेय सहित कुछ और लोग एक बोलेरो में बैठे और घर के लिए निकले. रास्ते में राजनीतिक चर्चा होने लगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की गई.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया घटना के बारे में

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, मोदी-योगी की तारीफ चालक अमजद पुत्र अजहर उर्फ कल्लू निवासी विजयपुर छानबे को नागवार गुजरी. उसने विरोध में कुछ बातें कहीं जिसे लेकर राजेशधर दुबे ने पलटवार किया. दोनों में कहासुनी होने लगी. गैपुरा चौराहा पर एक व्यक्ति को उतारने के बाद चालक बोलेरो लेकर अतरैला मार्ग की ओर जाने लगा. राजेशधर ने एक और व्यक्ति को महोखर छोडने को कहा. जिसपर चालक ने इंकार कर दिया. हालांकि, वाहन बुकिंग करने वाले व्यक्ति से बात होने पर महोखर तक चालक छोड़ने चला गया. वाहन सवार व्यक्ति को उतारने के बाद राजेशधर और चालक में फिर बहस हो गई.

चालक ने दरवाजा खोलकर युवक को दे दिया धक्का

आक्रोशित चालक ने दरवाजा खोलकर राजेशधर को धक्का मारकर बाहर कर दिया. कहा कि तुम्हें नहीं ले जाऊंगा. राजेशधर वाहन के सामने आ खड़े हुए और कहा कि क्यों नहीं ले चलोगे. इतने में चालक ने बोलेरो राजेशधर पर चढ़ा दिया. राजेशधर बोलरो के निचले हिस्से में फंसकर करीब 20 मीटर दूर तक घिसटते गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. चालक ने ब्रेक लगाया और वाहन छोड़कर फरार हो गया. वाहन में तीन छोटे बच्चे और बुजुर्ग बैठे थे.

दिल्ली में व्यवसाय करता था युवक

राहगीर व ग्रामीण घटना से हतप्रभ रह गए. घटना की खबर गांव में पहुंचते ही पत्नी शैलकुमारी और बेटी पूजा बेहोश हो गई. राजेशधर को दो पुत्र व एक पुत्री है. वो दिल्ली में रह कर व्यवसाय करते थे. परिवार भी दिल्ली रहता है. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के आने पर दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें