12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहारनपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर में पलटी, आठ की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

सहारनपुर में ट्रैक्टर-ट्राली के नहर में पलटने की घटना में अभी तक आठ लोगों की मौत की खबर है. इनमें दो बच्चे, दो महिलाओं समेत आठ लोग बताए जा रहे हैं. इसके अलावा कई श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में बह गए.

Saharanpur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor Trolley) के नहर में पलटने से अब तक आठ लोगों की मौत की खबर है. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं करीब 12 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है. सीएम योगी आदित्यनथ (CM Yogi Adityanath) ने हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने के दिए निर्देश हैं.

बताया जा रहा है कि यूपी में सहारनपुर के थाना गागलहेडी क्षेत्र के गांव बालावाली से लगभग पचास महिला पुरुष व बच्चे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर धार्मिक कार्य के लिए बेहट थाना क्षेत्र के गांव रंडौल जा रहे थे. जैसे ही वह बोंदकी व रेड़ी मोहिद्दीनपुर गांव के बीच रास्ते में पड़ने वाली नहर की पुलिया पर पहुंचे, तभी ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया गड्ढे में गिरने से ट्रॉली नहर में पलट गई. हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और लोगों को बचाने में जुट गए. कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक काफी कोशिश के बावजूद भी दो बच्चों, दो महिलाओं समेत आठ लोगों की जान चली गई. इसके अलावा कई श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में बह गए. 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

Also Read: UP News: रोक के बावजूद ट्रैक्टर ट्रॉली का हो रहा सवारियां ढोने में इस्तेमाल, जानें कब-कब हुए हादसे

हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. देर रात तक लापता लोगों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं.

हादसे के बाद सहारनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने जानकारी दी कि हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है और चार लोग घायल हैं. इसके अलावा अभी कई लोग लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने किया मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक मदद का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन सहारनपुर को मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान किए जाने की निर्देश दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें