22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी एक और बड़ी खबर, STF की टीम ने इलाहाबाद विवि के LLB छात्र को उठाया, फिर…

Umesh Pal Hatyakand: मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में बैठकर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची गई थी. STF की टीम ने कार्रवाई करते हुए इलाहाबाद विवि के LLB के छात्र को उठाया है. छात्र का नाम मुबस्सिर हारून बताया जा रहा है. सदाकत खान की गिरफ्तारी के बाद हारुन हिरासत में लिया गया है.

लखनऊ. प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. STF की टीम ने कार्रवाई करते हुए इलाहाबाद विवि के LLB के छात्र को उठाया है. छात्र का नाम मुबस्सिर हारून बताया जा रहा है. सदाकत खान की गिरफ्तारी के बाद हारुन हिरासत में लिया गया है. हॉस्टल के छात्रों के अनुसार पुलिस सदाकत की तलाश में मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल पहुंची थी. पुलिस को जब कमरा नंबर-36 पर ताला लगा हुआ मिला तो पुलिस सीधे कमरा नंबर-58 पर पहुंची. वहां रहने वाले एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र मुबस्सिर हारून को उठा लिया. इसके बाद से मुबस्सिर हॉस्टल वापस नहीं आया है. वह हॉस्टल का वैध छात्र है और कमरा नंबर-58 उसी के नाम से आवंटित है.

मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में रची गई थी हत्या की साजिश

मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में बैठकर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची गई थी. इस कमरे पर सदाकत का दो साल से अवैध कब्जा था. कुछ महीने पहले हॉस्टल में अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई थी. उस दौरान जिन सात कमरों को सील किया गया था, उनमें सदाकत का कमरा भी शामिल था. हालांकि, कार्रवाई के कुछ दिनों बाद ही पांच कमरों के ताले तोड़ दिए गए थे, जिनमें कमरा नंबर 36, 65, 72, 98 38 और 101 शामिल थे. ताला टूटने के बाद सदाकत का कमरा नंबर 36 पर फिर से अवैध कब्जा हो गया. सदाकत ने दो साल पहले सीएमपी डिग्री कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद से हॉस्टल के कमरा नंबर 36 पर उसका अवैध कब्जा बना हुआ है.

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड में बिरयानी कनेक्शन, अतीक अहमद के बेटे समेत इन शूटरों पर इनाम, क्रेटा मालिक तक पहुंची पुलिस
वारदात के एक हफ्ते पहले से गायब था सदाकत

बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के एक हफ्ते पहले से सदाकत हॉस्टल में नहीं दिखा था. एक सप्ताह से उसके कमरे पर ताला लगा हुआ था. वारदात से तकरीबन हफ्ते भर पहले उसे हॉस्टल में देखा गया था. वहीं मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. हॉस्टल अधीक्षक इरफान खान की ओर से नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में लिखा गया है कि रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक हॉस्टल के मेन गेट पर ताला बंद रहेगा. इस दौरान कोई भी छात्र न तो बाहर जाएगा और न ही हॉस्टल में प्रवेश करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें