17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रयागराज दौरा फाइनल, पीएम मोदी 24 को करेंगे जनसभा, कार्यक्रम स्थल बदला

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह का प्रयागराज में दौरे को लेकर रूट मैप जारी हो गया है. वहीं 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में होनी है. इसको लेकर कार्यक्रम स्थल को परिवर्तित किया गया है.

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्रयागराज में दौरे को लेकर रूट मैप जारी हो गया है. इस संबध में भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि अमित शाह 22 फरवरी को 1 बजे शहर पश्चिमी विधानसभा की प्रीतम नगर क्षेत्र के दुर्गा पूजा पार्क में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसके बाद 3 बजे शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी विधानसभा के लिए रोड शो करेंगे. रोड शो की शुरुआत लालता स्वीट हाउस मटियारा रोड, अलोपी बाग, मधवापुर सब्जी मंडी, बैरहना, कोठा परचा, राम भवन, सुलाकी चौराहा से होते हुए लोकनाथ चौराहे तक चार किमी का होगा. गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए रोड शो के रास्ते हर 100 मीटर की दूरी पर स्वागत मंच बनाया जायेगा. जहां भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं और सगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा.

Also Read: एक वोट में का बा…सुखी संसार बा…महिला शिक्षक संघ ने मतदाताओं को वोट देने के लिए किया प्रेरित
फाफामऊ में होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 24 फरवरी को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में कुछ कारणों से कार्यक्रम स्थल का परिवर्तित किया गया है. अब पीएम की जनसभा 24 फरवरी को बेला कछार जय गुरुदेव ग्राउंड फाफामऊ में आयोजित की जाएगी. प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. पीएम का कार्यक्रम पहले सोरांव में होना प्रस्तावित था.

Also Read: Aligarh News:राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी में जल्द शुरू होंगे वेब रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा प्रोसेस

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें