16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Unnao Murder Case: क्या है उन्नाव का मामला? अखिलेश यादव ने दी सफाई तो BJP ने सपा सुप्रीमो को घेरा

सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि जिनका नाम सपा के नेता स्वर्गीय. फतेह बहादुर सिंह के साथ जोड़ा जा रहा है, उनका निधन चार साल पहले हो चुका है. इस मामले में योगी सरकार जिम्मेदार है.

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक युवती के अपहरण और शव मिलने के मामले में राजनीति गरमाती जा रही है. इस मामले को लेकर बीजेपी ने सपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने मामले पर सफाई दी है. सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि जिनका नाम सपा के नेता स्वर्गीय. फतेह बहादुर सिंह के साथ जोड़ा जा रहा है, उनका निधन चार साल पहले हो चुका है.

अखिलेश यादव ने पूछे योगी सरकार से सवाल

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रामपुर में कहा- जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे सपा में है. उनका देहांत 4 साल पहले हो गया. आखिर पुलिस को इतने दिन क्यों लग गए ढूंढने में. पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई पहले भी कर सकती थी. मृत युवती की मां जो भी मांग कर रही हैं वह पूरी की जाए. केस में सपा ने भी ट्वीट करके स्पष्टीकरण दिया. सपा ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा- बीजेपी राज में अन्याय तले फिर उन्नाव में बेटी से जघन्य अपराध हुआ. सीएम योगी दलित बेटी की हत्या के जिम्मेदार हैं.

Also Read: Unnao Case: उन्नाव में पूर्व मंत्री के आश्रम के पीछे से युवती का मिला शव, परिजनों ने पांच घंटे दिया धरना
दोषियों को कड़ी सजा मिले- समाजवादी पार्टी 

सपा का दावा है पार्टी का इससे कोई नाता नहीं. सपा ने ट्वीट में लिखा- मिशन शक्ति का प्रचार करने वाली सरकार में बेटी की गुहार नहीं सुनी गई. सपा ने मांग की है कि दोषियों को कड़ी सजा मिले. मामले में उन्नाव पुलिस के एएसपी शशि शेखर सिंह का कहना है कि 8 दिसंबर को एक युवती की गुमशुदगी की सूचना मिली. सूचना पर हमने एफआईआर दर्ज की. हमने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. फिर गुरुवार को शव बरामद हुआ है. अब तक एक व्यक्ति को जेल भेजा है. घटना की जांच हो रही है.


फतेह बहादुर का बेटा रजोल सिंह आरोपी

मामले में सपा सरकार में मंत्री रहे दिवंगत फतेह बहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह को आरोपी बनाया गया है. पीड़िता की मां का आरोप है कि रजोल सिंह ने उनकी बेटी का अपहरण किया. एफआईआर दर्ज कराई तो पुलिस ने जांच के नाम पर एक्शन नहीं लिया. गुरुवार को पीड़िता का शव स्व. फतेह बहादुर सिंह के आश्रम के बगल की खाली जमीन से बरामद हुआ था. मामले में दावा किया जा रहा है कि खाली जमीन रजोल सिंह की है. केस में पुलिस ने सूरज सिंह नाम के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.

Also Read: उन्नाव में दलित युवती की हत्या में सपा के पूर्व मंत्री के बेटे का हाथ! पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी सामने


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आरोप

घटना को लेकर पीड़िता की मां ने अखिलेश यादव के काफिले के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की थी. जांच के क्रम में पुलिस ने एक प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड किया है. घटना को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कड़ी टिप्पणी की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके लिखा- अखिलेश यादव, सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद, जब बेटी की मां आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनना और सपा नेता का संरक्षण करोगे, नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे, जांचकर दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें