30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP AQI Today: दिवाली पर आतिशबाजी ने बिगाड़ी हवा की सेहत, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा सहित कई शहर बेहद प्रदूषित

UP AQI Today: दिवाली पर नोएडा, गाजियाबाद की हवा खराब होने लगी और धुआं बढ़कर गया. सोमवार सुबह छह बजे गाजियाबाद के लोनी इलाके का एक्यूआई लेवल बढ़कर 276 तक पहुंच गया. नोएडा में एक्यूआई 276 दर्ज किया गया वहीं ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 209 रहा और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई.

UP Air Quality Index: उत्तर प्रदेश में एनसीआर सहित अन्य स्थानों में बारिश के कारण बीते दिनों मौसम से जो राहत मिली थी, वह दिवाली की आतिशबाजी में स्वाहा हो गई. प्रदूषण में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है. बारिश के बाद दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, बरेली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर सहित अन्य शहरों की हवा की सेहत में सुधार देखने को मिला था. लेकिन, दीपावली पर हुई आतिशबाजी के बाद एक बार फिर से इन इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. एनसीआर इलाके में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद लोगों नहीं माने और जमकर पटाखें फोड़े, जिससे हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है. इस बीच मौसम में भी अब बदलाव देखने को मिल रहा है. तराई इलाकों में सुबह और शाम को अच्छी खासी ठंड महसूस होने लगी है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. आने वाले दो दिनों में तापमान और गिरेगा. सामान्य तौर पर मौसम शुष्क रहने के बावजूद ठंड धीरे धीरे जोर पकड़ेगी. फिलहाल दिन में धूप इसी तरह निकलने की संभावना है. शाम के बाद से तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा.

एनसीआर में प्रदूषण में इजाफा

एनसीआर इलाके में इस बार भी दिवाली पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया था. बावजूद इसके लोग नहीं माने और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. शाम से ही नोएडा, गाजियाबाद की हवा खराब होने लगी और धुआं बढ़कर गया. सोमवार 13 नवंबर सुबह छह बजे गाजियाबाद के लोनी इलाके का एक्यूआई लेवल बढ़कर 276 तक पहुंच गया और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई जबकि शनिवार को बारिश के बाद यहां का एक्यूआई 179 तक गिर गया था. नोएडा में भी दिवाली के बाद हवा में प्रदूषण की बढ़ गया और एक्यूआई 276 दर्ज किया गया वहीं ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 209 रहा और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई.

Also Read: Lucknow News: लखनऊ में दिवाली पर दिखा जोश, लोगों ने जमकर फोड़े पटाखे, 200 करोड़ से ज्यादा की आतिशबाजी स्वाहा
लखनऊ में भी हवा की सेहत बिगड़ी

राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां के लालबाग इलाके में एक्यूआई लेवल नोएडा, गाजियाबाद से ज्यादा 286 तक दर्ज किया गया. हापुड़ में 202, मेरठ के गंगानगर इलाके में 314, मुजफ्फरनगर में 250 और बागपत में एक्यूआई 295 दर्ज किया गया.

18 नवंबर तक शुष्क रहेगा मौसम

इस मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी सहित अन्य हिस्सों में 18 नवंबर तक मौसम शुष्क ही रहने वाला है. तापमान में लेकिन अब धीरे-धीरे सर्दी बढ़ेगी. रविवार को करीब डेढ़ डिग्री तक तापमान में गिरावट देखने को मिली है. जबकि सोमवार को भी एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने की संभावना है. आने वाले मंगलवार तक न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि अगले दो-तीन दिन में 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. बाकी मौसम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. उन्होंने बताया कि न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से रात के समय ठंडक बढ़ सकती है.

प्रमुख शहरों में तापमान की स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बरेली में सबसे कम न्यूनतम तापमाम 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि यहां का अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान प्रयागराज में 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसी तरह फतेहपुर, बांदा, सुलतानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें