लखनऊ: संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 गुरुवार (15 जून) को है. इस परीक्षा में लगभग 4.73 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. यूपी के सभी 75 जिलों में 15 जून को एक साथ बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा के लिये 1100 से अधिक सेंटर बनाए गये हैं. परीक्षा पर लाइव सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. भ्यर्थियों की अटेंडेंस बॉयोमेट्रिक और फेस रेकग्निशन से लगेगी. प्रत्येक सेंटर में एक सेंटर रिप्रेजेंटेटिव और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है.
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के लिए समन्वयक के अनुसार प्रवेश परीक्षा में केंद के अंदर अभ्यर्थी सिर्फ एडमिट कार्ड और पेन लेकर ही जा सकेंगे. अभ्यर्थियों के पास कोई मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं होना चाहिए. परीक्षा दो पालियों में होगी. 3 घंटे की परीक्षा अवधि के दौरान अभ्यर्थियों को सेंटर के अंदर ही रहना होगा. अभ्यर्थियों को दिए गए समय से 1 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. 30 मिनट पहले उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा.
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थी अपने साथ एक ब्लैक बॉल पेन और एक ब्लू बॉल पेन ही लेकर जा सकेंगे. एडमिट कार्ड की दो कॉपी अभ्यर्थियों को रखना होगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों को अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जानी होगी. यह फोटो परीक्षा केंद्र में जमा करनी होगी.
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (झांसी) की ओर से आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा कानपुर में 27 केंद्रों में दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होंगी.कानपुर के 27 केंद्रों में कुल 12969 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेंगे.कानपुर स्तर पर परीक्षा कराने की जिम्मेदारी छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय को सौंपी गई हैं. बीएड प्रवेश परीक्षा में 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और हर परीक्षा केंद्र पर दो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई हैं.
बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 जून को होगी. यह परीक्षा बरेली के 19 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर आलोक खरे ने बताया कि ओएमआर शीट पर किसी तरह का चिन्ह नहीं बनाना है. इसमें अभ्यर्थियों को हस्ताक्षर, रबर स्टांप आदि बनाने की अनुमति नहीं है.अगर, फिर भी ऐसा किया, तो कॉपी का मूल्यांकन नहीं होगा.इसके साथ ही आवेदन कैंसिल हो जाएगा.ओएमआर शीट पर किसी तरह का अनुचित साधन का प्रयोग नहीं करना है.इसके साथ ही बारकोड के स्थान पर कुछ न लिखने की हिदायत दी गई है.
यूपी बीएड 2023 एंट्रेंस एग्जाम के सफल अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश की 19 यूनिवर्सिटी (विश्वविद्यालय) में प्रवेश मिलेगा. इसमें एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी,डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, अयोध्या,चौधरी चरण सिंहयूनिवर्सिटी मेरठ, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी वाराणसी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी गोरखपुर.इसके अलावा, छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी प्रयागराज, जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया, सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी लखनऊ, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी अलीगढ़, मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर और महाराजा सुहेलदेव राज्य यूनिवर्सिटी आजमगढ़ आदि में प्रवेश मिल सकेगा.