UP Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की ओर से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी करने के बाद से छात्र-छात्राएं तैयारी में जुट गए हैं. लाखों परीथार्थियों से जुड़ा एग्जाम सुव्यवस्थित तरीके से हो, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्नपत्रों की छपाई के काम को तेजी से समय पर पूरा कराने में जुट गया है. अधिकारी इस संबंध में मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इन सबके बीच परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची अभी तक फाइनल नहीं हुई है. शासन की तरफ से दिए गए निर्देश के मुताबिक यूपी बोर्ड को 10 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल कर लेनी थी. लेकिन, रविवार तक ऐसा नहीं हो सका. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुख्यालय प्रयागराज सहित प्रदेश के अधिकांश जनपदों में ये काम अभी भी लटका हुआ है, ऐसे में इस लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं. शासन की डेडलाइन गुजरने के बाद भी परीक्षा केंद्रों का चयन नहीं होना, अधिकारियों की लापरवाही उजागर कर रहा है. हालांकि अब कहा जा रहा है कि इस सप्ताह तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की अगले वर्ष परीक्षा को लेकर संभावित केंद्रों की सूची पहले ही जारी हो चुकी है. बोर्ड सचिव की तरफ से 7864 संभावित केंद्रों की सूची जारी करने के साथ ही जनपदों से परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची तैयार करने का निर्देश दिया जा चुका है. बताया जा रहा है कि संभावित सूची में इस बार 1017 राजकीय स्कूलों के साथ ही एडेड विद्यालयों की संख्या 3537 और वित्त विहीन विद्यालयों की संख्या 3310 है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपत्तियां मांगी गई थी.
Also Read: UP Board Exam 2024 Date: यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22 फरवरी से, 9 मार्च को अंतिम पेपर
सभी जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया गया था कि आपत्तियाें का सही प्रकार से निस्तारण करने के बाद जिला समिति के सामने उसे रखा जाए और केंद्रों की अंतिम सूची फाइनल की जाए. हालांकि, निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद भी प्रदेश में करीब 60 से अधिक जनपदों में परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची पर मुहर नहीं लग सकी. ऐसे में बोर्ड की तरफ से केंद्रों की अंतिम सूची जारी नहीं हो सकी है. इस बीच बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला का कहना है कि इस सप्ताह परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी.
खास बात है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुख्यालय प्रयागराज में भी दसवीं और बारहवीं के परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी नहीं हो सकी है. इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह का कहना है कि जिला समिति के सामने केंद्रों की अंतिम सूची उपलब्ध करा दी गई है. सोमवार को इस पर अंतिम मुहर लगने की संभवना है. इसके बाद परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची यूपी बोर्ड मुख्यालय को क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध करा दी जाएगी. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है.
इस बीच परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद कई छात्र-छात्राओं में घबराहट भी बढ़ गई है. अब परीक्षा में सिर्फ दो से ढाई महीने का समय बचा है विशेषज्ञों का मानना है कि प्लानिंग बनाकर चरणबद्ध तरीके से पढ़ाई की जाए तो अभी भी पर्याप्त समय है. छात्र विषयवार टाइम टेबल बनाकर निर्धारित समय सीमा में प्रश्न पत्र हल करने का अभ्यास करें. कान्सेप्ट पर ध्यान रखें और कमजोर विषय पर थोड़ा अतिरिक्त समय दें तो निश्चित ही परीक्षा में सफलता मिलेगी. मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी तनाव नहीं लें. पढ़ाई के बीच में छोटे-छोटे गैप लें. हल्का और सुपाच्य भोजन करें. कम से कम 6 घंटे की नींद अवश्य लें. लगातार एक ही विषय को पढ़ने के बजाए शिड्यूल बनाकर विषय बदलकर पढ़ाई करें. तनाव होने पर परिजनों या दोस्तों से बात करें.
-
आपको सबसे पहले पढ़ाई का एक प्लान बना लेना चाहिए, कि आप प्रतिदिन खुद से कितने घंटे की पढ़ाई करेंगे. जिन विषयों में आप कमजोर हैं उनके लिए ज्यादा समय रखें. साथ ही साथ हिंदी अंग्रेजी जैसे स्कोरिंग विषयों को भी समय दें. कई बार छात्र इन्हें आसान समझकर इनकी उचित तैयारी नहीं करते हैं और इससे उनके अंक प्रभावित होते हैं.
-
परीक्षा की तैयारी के लिए सही किताबों का चयन भी बेहद जरूरी होता है. अंतिम समय में कई किताबों से पढ़ने की बजाए एक किताब पर ही अच्छे से फोकस करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा.
-
हमेशा से कहा जाता है कि परीक्षाओं की तैयारी के लिए नोट्स बनाना बेहद प्रभावी होता है. महत्वपूर्ण प्वाइंट्स हमेशा नोट करके रख लेना चाहिए, क्योंकि उन्हीं से ज्यादा प्रश्न आते हैं. नोट्स बनाने से समय समय पर उनका रिवीजन करने में आसानी होती है, जोकि एग्जाम के समय काफी फायदेमंद होता है.
-
बोर्ड परीक्षा की तैयारी में सैंपल और पूर्व के वर्षों के पेपर बड़ी मदद करते हैं. इनको हल करने से आपको अंदाजा हो जाता है कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे.