लाइव अपडेट
कछला के गंगा घाट पर आरती करने वाले विभु ने पास की नीट परीक्षा
नगर पंचायत कछला के रहने वाले विभु उपाध्याय ने नीट की परीक्षा में 622 अंक हासिल किए हैं. परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद उनके घर बधाई देने वालों की लाइन लगी रही. विभु के पिता नीरज शर्मा कछला गंगा आरती समिति के सदस्य और प्राइवेट पशु डॉक्टर भी हैं. उन्होंने बताया कि विभु ने इंटर की परीक्षा आर के पब्लिक स्कूल से पास की थी. प्रथम वर्ष में ही नीट परीक्षा पास कर अपने माता-पिता और कछला का नाम रोशन किया. नीरज शर्मा ने बताया कि विभु उपाध्याय गंगा आरती में नियमित शामिल होते थे. परीक्षा के दौरान या कोटा जब तक रहे शामिल नहीं हो पाए. इसके अतिरिक्त कछला रहने के दौरान वह नियमित गंगा आरती में जाते थे.
नगरीय विकास का मॉडल होगी धर्मनगरी अयोध्या: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर बुधवार को अयोध्या पहुंचे. अयोध्या आगमन पर मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी पहुंच कर दर्शन-पूजन किया और फिर निर्माणाधीन श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. अयोध्या के इस विशेष दौरे के अवसर पर मुख्यमंत्री ने शासन स्तर के करीब दर्जन भर विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गणों के साथ अयोध्या में संचालित विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अयोध्या के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व का उल्लेख करते हुए अयोध्या को 'नगरीय विकास के मॉडल शहर' के रूप में विकसित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सहकारिता विभाग को मिला सीएम दर्पण डैशबोर्ड की रैंकिंग में पहला स्थान
उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने बताया कि सहकारिता विभाग को मई माह की सीएम दर्पण डैशबोर्ड की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रत्येक माह समस्त विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हैं. कार्य प्रगति के आधार पर रैंकिंग दी जाती है. सहकारिता विभाग को मई माह की समीक्षा में प्रथम रैंक मिली है.
सीएम योगी ने किए हनुमानगढ़ी के दर्शन, मंदिर निर्माण के कार्यों का लिया जायजा
अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की शाम अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन-पूजन किया. संकट मोचन हनुमान के दर्शन कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन, आरती व परिक्रमा की. सीएम ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति भी जानी. इसके पहले अयोध्या पहुंचने पर रामकथा हेलीपैड पर सीएम को सलामी दी गई. राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को विकास से जुड़ी जानकारी दी. योगी आदित्यनाथ ने यहां कार्य कर रहे मजदूरों से भी हालचाल पूछा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से वर्तमान समय में चल रहे कार्य की प्रगति भी जानी. निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.
भीषण गर्मी में 28 हजार मेगावाट के करीब विद्युत आपूर्ति कर योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड
योगी सरकार प्रदेश में भीषण गर्मी के बावजूद बढ़ी मांग के अनुरूप प्रदेशवासियों को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है. प्रदेश में विद्युत मांग पिछले सभी रिकार्ड तोड़कर 27 हजार से ज्यादा पहुंच गई हैं. 10 जून को पहली बार विद्युत मांग 26672 मेगावाट के सापेक्ष आपूर्ति सुनिश्चित की गयी थी. फिर 13 जून को 27611 मेगावाट मांग के सापेक्ष विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करके पावर कारपोरेशन ने विद्युत आपूर्ति का नया रिकार्ड बनाया है. प्रदेश के इतिहास में इतनी आपूर्ति कभी नहीं की गई है.
यूपी के कई जिलों में चार दिन तक लू चलने की चेतावनी, 17-18 को मिल सकती है राहत
मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी,रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर में दिन और रात में लू चलने की चेतावनी दी है. यह अलर्ट 4 दिनों के लिये जारी किया गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज के साथ वर्षा आने की संभावना बताई गई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर उष्ण लहर चलने की भी संभावना है. पूर्वी यूपी में 17-18 जून को कुछ स्थानों पर बादलों के गरजने और बिजली चमकने की भी संभावना है. बुधवार को भी लखनऊ में दिन भर तेज हवाएं चलती रही. तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
आईपीएस रेणुका मिश्र को अध्यक्ष उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी
आईपीएस रेणुका मिश्र को अध्यक्ष उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी दी गयी है. वर्तमान में वह डीजी प्रशिक्षण के पद पर हैं. उन्हें अब डीजी प्रशिक्षण के साथ ही अध्यक्ष उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड का अध्यक्ष भी बनाया गया है.
नकल माफिया समाज के सबसे बड़े दुश्मन : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जो भी नकल माफिया हैं, वे समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं. जो छात्रों के साथ खिलवाड़ कर शिक्षण संस्थानों को अपवित्र करते हैं, वे देश के दुश्मन हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनका सामाजिक बहिष्कार और प्रशासन को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
मुख्यमंत्री अयोध्या दौरे पर जा रहे, रात्रि विश्राम भी करेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सायंकाल अयोध्या दौरे पर जायेंगे. दर्शन पूजन के बाद ,विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे,अयोध्या में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
हाथरस में ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत
हाथरस में ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई. दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर हादसा हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरा मामला हाथरस जंक्शन के दरियापुर हॉल्ट का है.
सपा सांसद डॉ. शफीकुर रहमान बर्क नहीं मनाएंगे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर रहमान बर्क ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मदरसों में एवं दरगाह में योग के कार्यक्रम के आयोजन पर नाराजगी जताई. शफीकुर रहमान ने कहा कि मदरसे योग दिवस का हिस्सा नहीं बनने चाहिए. मदरसों में ‘तालीम दिवस’ मनाना चाहिए. यहां पढ़ने वाले छात्रों को एहसास दिलाया जाए कि तुम अच्छा पढ़ रहे हो. तुमको और अधिक पढ़ने की जरूरत है. तालीम दिवस मनाने से छात्र-छात्राओं को अच्छा ज्ञान मिलेगा.
सीएम योगी ने मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
सीएम योगी ने मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया. लखनऊ में यूपी बोर्ड टॉपर्स को सीएम योगी ने लैपटॉप से सम्मानित किया.
Tweet
ग्रेटर नोएडा में कैमरा लेंस बनाने वाली फैक्ट्री में फटा बॉयलर, दो मजूदर घायल
ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा हो गया है. कैमरा लेंस बनाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने से फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है हादसे में दो मजूदर घायल हो गए हैं. दोनों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां इलाज जारी है. बता दें पूरा मामला ईकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र का है.
प्रयागराज के फाफामऊ घाट पर RAF जवान समेत 4 लोग डूबे
प्रयागराज के फाफामऊ घाट पर RAF जवान समेत 4 लोग डूब गए हैं. बताया जा रहा है आरएएफ जवान समेत चार लोग गंगा में डूबे हैं. अभी तक तीन लोगों के शव मिले हैं. जबकि चौथे की तलाश जारी है. बता दें पूरा मामला शिवकुटी क्षेत्र के फाफामऊ गंगा घाट का है.
बस्ती में पिकअप ने लेखपाल की स्कूटी में मारी टक्कर, मौत
बस्ती में पिकअप ने लेखपाल की स्कूटी में टक्कर मारी. जहां हरैया में लेखपाल की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है लेखपाल हरैया तहसील में कार्यरत थे. लेखपाल अनुराग पटेल मूल रूप से अम्बेडकरनगर जिले के निवासी थे. यह हादसा अम्बेडकरनगर जाते समय गोसाईगंज के पास हुआ है.
लखनऊ एयरपोर्ट पर एक करोड़ का सोना बरामद
लखनऊ एयरपोर्ट पर 1.07 करोड़ का सोना बरामद किया गया है. दो युवक शारजाह से लखनऊ सोना छिपाकर लाए थे. फिलहाल दो यात्रियों से पूछताछ जारी है.
नेपाल से सटे जिलों के मदरसों की जांच शुरू
नेपाल से सटे जिलों के मदरसों की जांच शुरू हो गई है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने 2 टीमें बनाई. मदरसों की आय का स्रोत का पता लगाया जाएगा. 13 जुलाई तक मदरसों की जांच पूरी होगी. जांच के लिए 4 अधिकारियों की 2 अलग-अलग टीमें. 9 जिलों का दौरा कर टीमें अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
कानपुर देहात में युवक से बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख 80 हजार रुपए लूटे
कानपुर देहात में गांव जा रहे युवक से तीन बदमाशों ने लूट की. बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख 80 हज़ार रुपए लूटे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की. बता दें पूरा मामला शिवली कोतवाली क्षेत्र के बलुआपुर गांव का है.
सम्भल में तेज रफ्तार निजी बस सड़क किनारे पलटी, कई यात्री घायल
सम्भल में तेज रफ्तार निजी बस सड़क किनारे पलट गई. जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है इस हादसे में लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया. पूरा मामला थाना रजपुरा क्षेत्र के बवराला गवां का है.
सीएम योगी आज आएंगे अयोध्या
सीएम योगी आज अयोध्या आएंगे. मुख्यमंत्री यहां सरयू आरती और भ्रमण कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही 15 जून को भरतकुंड पर जनसभा करेंगे.
मोदी सरकार के 9 साल पर आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस
मोदी सरकार के 9 साल पर आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। किंग होटल' राजाजीपुरम में 4.45 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस है. MLC और महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा प्रेस वार्ता करेंगे। सरकार की उपलब्धियों, विकास कार्यों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
सीएम योगी आज 1745 मेधावी विद्यार्थियों को देंगे सम्मान
सीएम योगी बुधवार को 1745 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे. मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट देंगे. लोकभवन में आज 11 बजे विद्यार्थियों का सम्मानित करेंगे. 18 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के भवनों का लोकार्पण कार्यक्रम.125 विज्ञान प्रयोगशालाओं का लोकार्पण भी करेंगे.