लाइव अपडेट
मुख्तार अंसारी का शव कब्रिस्तान लाया गया, भारी भीड़ पहुंची
माफिया मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर मुहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान लाया गया है. उनके साथ परिवार के लोग मौजूद हैं. शुक्रवार देर रात लगभग 1.15 बजे उसका शव पैतृक आवास पहुंचा था. मुख्तार अंसारी के समर्थकों की भीड़ रात से ही उनके आवास पर थी. जो सुबह तक जुटी रही. समर्थक मुख्तार के अंतिम दर्शन के लिए लगातार पैतृक आवास पहुंच रहे थे. शनिवार सुबह लगभग 9 बजे जनाजा घर से निकला. भारी पुलिस सुरक्षा और हजारों समर्थकों के साथ मुख्तार का जनाजा मैदान तक पहुंचा. जहां नमाज ए जनाजा पढ़ी गई. इसके बाद जनाजा कालीबाग पहुंचा. वहां भी समर्थकों की भारी भीड़ थी. मौके पर पहुंचे मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने कब्रिस्तान के बाहर उमड़ी भीड़ को शांत रहने की अपील की. हर व्यक्ति कब्रिस्तान के अंदर जाना चाहता था. समर्थकों की भीड़ को कब्रिस्तान में जाने से रोकने के लिए भारी पुलिस लगाया गया था.
कुछ देर में दफनाया जाएगा मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी कुछ देर में कालीबाग कब्रिस्तार में दफनाया जाएगा. जनाजे की नमाज संपन्न हो गई है. समर्थकों की भीड़ को कब्रिस्तार में जाने से रोकने के लिए भारी पुलिस लगाया गया है. उधर बिहार के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब भी मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के मौके पर पहुंचा है. सपा नेता अंबिका चौधरी भी जनाजे में शामिल हुए. उन्होंने इस मौके पर कहा कि आज की तारीख में जो लोग भी इसमें राजनीति की बात कर रहे हैं, इससे घटिया बात कुछ नहीं हो सकती. आज गरीबों का एक मसीहा इस गली से जा रहा है.
मुख्तार अंसारी का जनाजा घर से निकला, समर्थकों की भीड़ उमड़ी
मुख्तार अंसारी को अब से कुछ देर में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. मुख्तार के घर से उनका जनाजा निकल गया है. कालीबाग में उसको दफनाया जाएगा. गाजीपुर में मुहम्मदाबाद सहित आसपास के इलाकों के बाजार बंद हैं. जनाजे में शामिल होने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. पहले ये समर्थक पहले मुख्तार के घर पहुंचे. इसके बाद सभी कालीबाग कब्रिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं. घर, बाजार और कब्रिस्तान में भारी पुलिस बल तैनात है.
देवरिया में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मां व तीन बच्चों की मौत
देवरिया के डुमरी गांव निवासी शिवशंकर की पत्नी आरती ने शनिवार सुबह जैसे ही गैस जलायी, रेगुलेटर में आग लग गई. वो बचने के लिए शोर मचाते हुए भागती इससे पहले ही सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से लगी आग की चपेट में आकर दूसरे कमरे में सो रही बेटी आंचल (14), सृष्टि (11) और बेटा कुंदन (12) भी आ गए. बुरी तरह जलने से सभी की मौत हो गई. देवरिया डीएम अखंड प्रताप सिंह के अनुसार डुमरी गांव में सुबह एक महिला गैस पर चाय बना रही थी, सिलेंडर फटने से महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई.
पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा अब्बास, SC ने सुनवाई से किया इनकार
कासगंज जेल में बंद अब्बास अंसारी पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने उसकी पैरोल की अर्जी की सुनवाई से मनाकर दिया है. हाईकोर्ट ने भी अब्बास अंसारी की अर्जी पर सुनवाई से मनाकर दिया था.
पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा अब्बास, SC ने सुनवाई से किया इनकार
कासगंज जेल में बंद अब्बास अंसारी पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने उसकी पैरोल की अर्जी की सुनवाई से मनाकर दिया है. हाईकोर्ट ने भी अब्बास अंसारी की अर्जी पर सुनवाई से मनाकर दिया था.
देवरिया में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मां व तीन बच्चों की मौत
देवरिया के डुमरी गांव निवासी शिवशंकर की पत्नी आरती ने शनिवार सुबह जैसे ही गैस जलायी, रेगुलेटर में आग लग गई. वो बचने के लिए शोर मचाते हुए भागती इससे पहले ही सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से लगी आग की चपेट में आकर दूसरे कमरे में सो रही बेटी आंचल (14), सृष्टि (11) और बेटा कुंदन (12) भी आ गए. बुरी तरह जलने से सभी की मौत हो गई. देवरिया डीएम अखंड प्रताप सिंह के अनुसार डुमरी गांव में सुबह एक महिला गैस पर चाय बना रही थी, सिलेंडर फटने से महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई.
पश्चिम यूपी में आंधी-बारिश का अलर्ट
यूपी में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है. बुंदेलखंड में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में आंधी और तेज हवा चलने का अलर्ट है.