12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking Live: संभल में मुंडन संस्कार के दौरान गंगा स्नान करते समय तीन किशोर और दो किशोरियां डूबे

UP Breaking News Live Updates in Hindi: महराजगंज में 10 करोड़ की चरस के साथ 2 तस्कर अरेस्ट किये गये है. बताया जा रहा है कि चरस की पुड़िया बनाकर दिल्ली में बेची जाती है. झांसी से भाजपा विधायक रवि शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की गई है. साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

संभल में मुंडन संस्कार के दौरान गंगा में डूबे तीन किशोर और दो किशोरियां

संभल से बड़ी खबर सामने आ रही है. रजपुरा थाना क्षेत्र के जिजौड़ा डांडा के अस्थाई गंगा घाट पर गंगा में नहाते समय तीन किशोर और दो किशोरियां बह गईं. ग्रामीणों ने दो किशोर और एक किशोरी को तो बचा लिया. लेकिन एक किशोर और एक किशोरी बह गए. उनकी तलाश की जा रही है.

बरेली नगर निगम के चीफ इंजीनियर भूपेश कुमार सिंह सस्पेंड

बरेली नगर निगम के चर्चित चीफ इंजीनियर भूपेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.चीफ इंजीनियर को निदेशक स्थानीय निकाय कार्यालय से संबद्ध किया गया है. उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप थे.जिसके चलते जांच के बाद कार्रवाई की गई है.

ग्रेटर नोएडा पति ने पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या

ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर पति ने पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. सोशल साइट के जरीए प्यार होने के बाद शादी की थी. शादी के बाद अनबन-लड़ाई शुरू हो गई थी. पति ने हत्या के बाद शव तालाब में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. हैबतपुर गांव के तालाब में महिला का शव मिला था.

मिर्जापुर में बोलेरो और टैंकर में जोरदार टक्कर, एक महिला की मौत

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर बोलेरो और टैंकर में जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे बोलेरो सवार एक महिला की मौत हो गयी है. वहीं तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. यह घटना पड़री थाना क्षेत्र के मोहनपुर के पास की है.

महराजगंज में 10 करोड़ की चरस के साथ 2 तस्कर अरेस्ट

महराजगंज में 10 करोड़ की चरस के साथ 2 तस्कर अरेस्ट किये गये है. बताया जा रहा है कि चरस की पुड़िया बनाकर दिल्ली में बेची जाती है. युवकों के कब्जे से 16 किलो चरस बरामद किया गया है. सदर थाना क्षेत्र के फरेंदा रोड से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

महाराजगंज  से 16 किलो चरस बरामद

महाराजगंज के सदर थाना क्षेत्र के फरेंदा रोड पर पुलिस ने 10 करोड़ की चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दावा किया कि ये चरस की पुड़िया बनाकर दिल्ली में बेचते थे. उनके पास से 16 किलो चरस बरामद किया है.

मथुरा के राधा दामोदर मंदिर में ड्रेस कोड जारी, अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वालों पर रोक

मथुरा के प्रसिद्ध ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में अमर्यादित वस्त्र पहनकर दर्शन करने आने वालों पर रोक लगा दी गई है. मंदिर के गेट पर पुरुष और महिलाओं से ऐसे वस्त्र नहीं पहनकर आने की अपील का बोर्ड लगा दिया है. सेवायत पूर्ण चंद गोस्वामी ने अन्य मंदिर संचालकों से भी छोटे, अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर रोक लगाने को कहा है. वहीं बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक ने कहा है कि धार्मिक स्थलों पर अमर्यादित वस्त्र पहनकर नहीं आना चाहिए. मंदिर की परंपरा का ध्यान रखना चाहिए.

कानपुर में LIC ऑफिस में लगी आग, फायर बिग्रेड ने पाया काबू

कानपुर साउथ सिटी के पटेल चौक स्थित मातृछाया कॉम्पलेक्स स्थित LIC ऑफिस में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक ऑफिस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी.

मेरठ में परिवार को बंधक बना कर लाखों की लूट

मेरठ में मुंडाली इलाके के नगलामल गांव में बदमाशों ने परिवार को घर में बंधक बनाकर डकैती की. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार कमरे में बंद करक पीटा. जिसके बाद हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए. मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. बेटे की कनपटी पर बंदूक रखकर कहा, अगर शोर मचाओगी तो जान से मार देंगे. बेटे को जिंदा चाहती हो तो शोर मत मचाना. इसके बाद घर में रखे 8 लाख से अधिक के जेवर 1 लाख की नकदी लेकर फरार हो गए. 

आगरा में कूड़े से कार में लगी आग, सात खोखे भी जलकर हुए खाक

आगरा में शनिवार को कई जगह आग लगने की सूचना सामने आई. मंटोला बाजार में सफेद रंग की एक ऑल्टो कार बिल्डिंग के सामने पड़े हुए कूड़े के पास खड़े हुई थी. इस दौरान किसी ने कूड़े में आग लगा दी और धीरे-धीरे कूड़े की आग कार तक पहुंच गई. आग ने कार को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि यह कार फिरोजाबाद के निवासी विकास की थी जो मंटोला में जरूरी काम के लिए आए थे. वहीं टेढ़ी बगिया क्षेत्र में गियासुद्देन के सात खोखे मौजूद हैं. एक खोखे में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई और बाकी के खोखे भी इस आग की चपेट में आ गए. आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक सभी खोखे बुरी तरह से जल चुके थे.

Up Breaking Live: संभल में मुंडन संस्कार के दौरान गंगा स्नान करते समय तीन किशोर और दो किशोरियां डूबे
Up breaking live: संभल में मुंडन संस्कार के दौरान गंगा स्नान करते समय तीन किशोर और दो किशोरियां डूबे 1

सोनभद्र में मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत

सोनभद्र जनपद में रायपुर थाना क्षेत्र के भैरमपुर के पास रविवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. हादसे में दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक घायल हुए हैं. इसमें एक की हालत गंभीर है. दोनों बाइक पर सवार किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के करमाव गांव निवासी 40 वर्षीय गोपाल अपने रिश्तेदार झरना गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश के साथ बिहार गया था. रविवार को दोनों लौट रहे थे. रायपुर थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई. दूसरी मोटरसाइकिल पर करमाव गांव निवासी 40 वर्षीय कमलेश, नौगढ़ के मरवटिया निवासी राजू और श्यामलाल सवार थे. हादसे में दोनों बाइक पर सवार पांचों युवक जख्मी हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गोपाल और राजेश को मृत घोषित कर दिया. कमलेश की हालत गंभीर बनी हुई है.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 को लेकर क्रॉस कंट्री रेस का शुभारंभ

लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तहत रविवार को क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया. लखनऊ मण्डल की आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने हरी झंडी दिखाकर क्रॉस कंट्री रेस का शुभारंभ किया. खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में विभिन्न राज्यों से युवा खिलाड़ी उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 का आयोजन आगामी 25 मई से 03 जून तक लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी एवं गौतमबुद्धनगर में किया जा रहा है. इसमें कुल 21 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

मायावती बोलीं- करेंसी में जल्दी-जल्दी बदलाव से जनता होती है प्रभावित

बसपा सुप्रीमो मायावती ने 2000 के नोट पर पाबंदी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने ऐसे निर्णय से पहले परिणाम के बारे में सोचने की बात कही है. मायावती ने रविवार को ट्वीट किया करेंसी व उसकी विश्व बाजार में कीमत का संबंध देश का हित व प्रतिष्ठा से जुड़ा होने के कारण इसमें जल्दी-जल्दी बदलाव करना जनहित को सीेधे तौर पर प्रभावित करता है. इसीलिए ऐसा करने से पहले इसके प्रभाव व परिणाम पर समुचित अध्ययन जरूरी है. सरकार इस पर जरूर ध्यान दे.

मथुरा में एक लाख का इनामी रोहताश गुर्जर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी अपराधी रोहताश गुर्जर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना जैंत क्षेत्र में पुलिस की एक लाख के इनामी रोहताश गुर्जर के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें वह पैर में गोली लगने के कारण जख्मी हो गया. उसे अस्पताल भेजा गया है. अपराधी वर्ष 2021 से फरार चल रहा था. इस पर 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं राजस्थान पुलिस ने भी रोहताश गुर्जर पर इनाम घोषित किया है. पुलिस उससे विभिन्न मामलों को लेकर पूछताछ करेगी.

Up Breaking Live: संभल में मुंडन संस्कार के दौरान गंगा स्नान करते समय तीन किशोर और दो किशोरियां डूबे
Up breaking live: संभल में मुंडन संस्कार के दौरान गंगा स्नान करते समय तीन किशोर और दो किशोरियां डूबे 2

दो हजार के नोट पर पाबंदी के बाद लखनऊ में अब तक 172 करोड़ रुपए जमा

देश में 8 नवंबर 2016 में शाम आठ बजे जब पीएम मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी इसके बाद हर कोई परेशान हो उठा था. ठीक वैसी ही हलचल 2000 के नोट आरबीआई वापस लेगा घोषणा के बाद शुरु हुई है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को पहले दिन लोगों ने बैंक में कुल 172 करोड़ रुपए जमा किए

सिद्धार्थनगर में मामूली विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या

सिद्धार्थनगर के जोगिया थाना क्षेत्र के गोनहा गांव में कटहल तोड़ने को लेकर हुए मामूली विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दो परिवारों के बीच दो दिन से विवाद चल था. अगले दिन झड़प हो गया और हाथापाई होने लगी, इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से महिला की हत्या कर दी. वहीं इस झड़प में मृतिका की बेटी भी घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

भाजपा विधायक रवि शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत, मांगा जवाब

झांसी की सदर सीट से भाजपा विधायक रवि शर्मा के खिलाफ विधायक निधि का दुरुपयोग करने की शिकायत लोकायुक्त संगठन से की गई है. लोकायुक्त संगठन के सचिव अनिल कुमार सिंह ने इस संबंध रवि शर्मा को पत्र लिखकर 15 जून तक जवाब दाखिल करने को कहा है. भाजपा विधायक के खिलाफ झांसी निवासी अमित कुमार ने शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें