लाइव अपडेट
गोरखपुर में कोषागार के अकाउंटेंट पद पर तैनात कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत
गोरखपुर के कोषागार के अकाउंटेंट 53 वर्षीय मनोज कन्नौजिया की झांसी-कानपुर हाइवे पर सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. वो दोस्त के साथ प्रॉपर्टी से जुड़े काम से झांसी गए हुए थे. लौटते वक्त चिरगांव के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा कर डिवाइडर पर चढ़ गई. जिसमें मनोज की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उनका दोस्त बाल बाल बच गया. मनोज कन्नौजिया उत्तर प्रदेश के उरई जिले के पटेल नगर के रहने वाले थे.
भाजपा सांसद सुब्रत पाठक समेत 42 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक समेत 42 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज व मारपीट के आरोप में सांसद पर मुकदमा दर्ज किया गया है. देर रात मंडी समिति पर विवाद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने 10 नामजद और 42 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की है.
अयोध्या के सरयू में स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत
अयोध्या से बड़ी खबर सामने आ रही है. सरयू में स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि कच्चे घाट पर स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया था, गोताखोर और जल पुलिस ने शव को बाहर निकाला.
कौशांबी में तीन अपराधियों ने युवक पर किया चाकू से हमला
कौशांबी से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर तीन अपराधियों ने एक युवक पर दिनदहाड़े चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह घटना सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू कस्बे की बतायी जा रही है.
पहलवानों के समर्थन में उतरीं लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्राएं
पहलवानों के समर्थन में लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्राएं भी सड़क पर उतर गयीं हैं. परिवर्तन चौक पर बड़ी संख्या में पहुंची महिला व छात्राओं ने धरना दिया. इस दौरान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की. प्रोटेस्ट के दौरान छात्राओं के साथ पुलिस की झड़प भी हुई है.
फर्रुखाबाद में सांप काटने से बच्चे की मौत
फर्रुखाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर ढाई वर्षीय बच्चे के सांप काटने से मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि खेलते वक्त बच्चे को रेंगते हुए सांप दिखा था. बच्चे ने सांप को पकड़कर मुंह में रखा था. बच्चे ने सांप को मुंह में रखकर चबा गया था, जिसके बाद सांप की भी मौत हो गयी है. इस दौरान बच्चे की हालत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मदनापुर गांव की बतायी जा रही है.
विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को नामित
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना विधायकों को उत्तर प्रदेश की 21 विश्वविद्यालयों में कार्य परिषद मे सदस्य के रूप में नामित किया हैं.
आजमगढ़ में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, कई यात्री घायल
आजमगढ़ में शनिवार को दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बसों के 40 से अधिक यात्री घायल हो गए. यह हादसा बनकट के पास हुआ है. बताया जा रहा है रोडवेज बस आजमगढ़ से गोरखपुर जा रही थी. इस दौरान सामने से आ रही प्राइवेट बस से टक्कर हो गई.
जितेंद्र प्रताप सिंह बागपत के नए जिलाधिकारी बने
यूपी में IAS अफ़सरों के तबादले हुए हैं. IAS जितेंद्र प्रताप सिंह बागपत के नए जिलाधिकारी बने. IAS अखंड प्रताप सिंह देवरिया के नए जिलाधिकारी बने. राजकमल यादव IAS 2013 DM बागपत को हटाया गया। नेहा प्रकाश IAS 2012 DM श्रावस्ती को DM औरैया बनाया गया. प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव IAS DM औरैया को प्रतापगढ़ का DM बनाया गया.
अब दिल्ली टू यूपी का सफर हुआ आसान,
CM योगी ने आज प्रदेशवासियों को 100 बसों की सौगात दी. 75 जिलों से 93 राजधानी एक्सप्रेस आज से दिल्ली-यूपी के बीच चलेंगी. अब दिल्ली टू यूपी का सफर आसान हुआ.
आगरा में बीजेपी की टिफिन बैठक स्थगित, जेपी नड्डा ने ट्वीट कर दी जानकारी
आज आगरा में बीजेपी की टिफिन बैठक होने वाली थी. जिसमें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगरा आने वाले थे. इस बीच उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे के बाद टिफिन बैठक स्थगित कर दी गई है. इस बात की जानकारी जेपी नड्डा ने ट्वीट कर दी है. बता दें देशभर में बीजेपी के होने वाला कार्यक्रम स्थगित किए गए.
Tweet
लखनऊ में कबाड़ मार्केट में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
लखनऊ में पुरानिया स्थित कबाड़ मार्केट में आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग से लाखों का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है. पूरा मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र का है.
कानपुर देहात में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दो दिवसीय दौरा
कानपुर देहात में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दो दिवसीय दौरा है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक यहां निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किए जाने को लेकर निर्देश दिए. मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद जिला अस्पताल पहुंचे. डिप्टी सीएम ने निरीक्षण कर मरीजों से जानकारी ली.
ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा, सीएम योगी ने जताया दुख
ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे का मामला. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया ट्रेन हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना.
Tweet
बदायूं में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, मौके पर एक की मौत
बदायूं में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. दूसरा बाइक सवार घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें पूरा मामला सहसवान के भज्जी की मढैया के पास का है.