17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking Live: न्यायिक अधिकारियों के तबादले, कोई जिला जज तो किसी को मिली फैमली कोर्ट की जिम्मेदारी

UP Breaking News Live Updates in Hindi: सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम. सीएम योगी संतकबीर नगर,आजमगढ़,मऊ,बलिया में जनसभा करेंगे.इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी

लाइव अपडेट

न्यायिक अधिकारियों के तबादले,  बदली जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर न्यायिक पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. एक दर्जन से अधिक जजों की जिम्मेदारी बदल गयी है. कई जिला जज को फैमली कोर्ट का प्रधान न्यायाधीश तो कुछ को फैमिली कोर्ट सेशन कोर्ट भेजा गया है.

लखनऊ  के डालीबाग में वीआईपी गेस्ट हाउस के पास सरकारी इमारत गिरी 

बारिश से हज़रतगंज के डालीबाग में वीआईपी गेस्ट हाउस के पास सरकारी इमारत (सर्वेंट क्वार्टर ) गिर गयी है. सर्वेंट क्वार्टर में एक ही परिवार के चार लोग फंसे हुए हैं. बिल्डिंग के अंदर का हिस्सा धंस गया है. पुलिस और अन्य सहायता दल राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

केंद्रीय बल में सेवा देंगे यूपी के तीन आइपीएस, आदेश जारी

UP कैडर के तीन IPS अफ़सरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति मिली है. सरकार ने तीनों अधिकारियों को रिलीव करने का आदेश जारी कर दिया है. आइपीएस एलवी एंटनी BSF जायेंगे. वहीं ज़की अहमद CRPF और राजेश मोदक CISF में सेवा देंगे.

वाराणसी के ज्ञानवापी मामला में जिला जज की कोर्ट में हुई सुनवाई

ज्ञानवापी से जुड़े 7 मामले को एक अदालत में चलाने के मामले पर बसुनवाई हुई. जिला जज की कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 12 मई तय की है. कोर्ट ने हाईकोर्ट का हवाला दिया. हाईकोर्ट में इस मामले में आर्कोलॉजी सर्वे को लेकर 11 मई को सुनवाई होनी है .

बरेली में दो महिला सहित 4 अफीम तस्कर गिरफ्तार, 3 किलो अफीम बरामद

Up Breaking Live: न्यायिक अधिकारियों के तबादले, कोई जिला जज तो किसी को मिली फैमली कोर्ट की जिम्मेदारी
Up breaking live: न्यायिक अधिकारियों के तबादले, कोई जिला जज तो किसी को मिली फैमली कोर्ट की जिम्मेदारी 1

उत्तर प्रदेश के बरेली की विशारतगंज थाना पुलिस ने 4 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. रामगंगा पुल के पास अखा मोड़ से विशारतगंज थाना क्षेत्र के मझगंवा गांव निवासी शहजिल अंसारी, मुहम्मद उवेश, सोनिया, और बदायूं जनपद के विनावर थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी हुसन बानो को गिरफ्तार किया है.इनके पास से 03 किलो 60 ग्राम अवैध अफीम,6910 रुपये, 5 मोबाइल बरामद किए हैं.आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इससे पूर्व भी बरेली पुलिस कई ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर चुकीं.इनकी कोठियो को बुल्डोजर से ध्वस्त किया गया,तो वहीं करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है.

बुर्काधारी महिला की पहचान के बाद ही वोट की मांग, भाजपा ने आयोग को लिखा पत्र

भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि बुर्काधारी महिलाओं को पहचान के बाद ही मतदान करने की इजाजत मिले. इस संबंध में भाजपा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है.

Up Breaking Live: न्यायिक अधिकारियों के तबादले, कोई जिला जज तो किसी को मिली फैमली कोर्ट की जिम्मेदारी
Up breaking live: न्यायिक अधिकारियों के तबादले, कोई जिला जज तो किसी को मिली फैमली कोर्ट की जिम्मेदारी 2

छेड़छाड़ में सिपाही पर एफआइआर, निलंबन के साथ ही गिरफ्तार 

लखनऊ कैंट थाना में एक पुलिस कर्मी पर एफआइआर दर्ज की गयी है. आरोपी सिपाही है. उसके खिलाफ एक छात्रा ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने सिपाही के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. सिपाही सिपाही शहादत खान के वायरल वीडियो पर डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में FIR दर्ज की गयी है. सस्पेंशन के साथ ही गिरफ़्तार कर लिया गया है. सिपाही लखनऊ में डायल 112 की गाड़ी पर तैनात था. ये सिपाही अक्सर स्कूली छात्राओं का पीछा करता था.

अतीक के वकील खान सौलत हनीफ के घर से पिस्टल, कारतूस बरामद

अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ के घर से 9 एमएम की पिस्तौल, कारतूस, वारदात में इस्तेमाल आईफोन के साथ दो अन्य मोबाइल और कई अहम डॉक्यूमेंट्स भी मिले हैं. पुलिस अतीक के वकील खान सौलत को धूमनगंज थाने में रखकर पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ में और भी कई बड़ी बातें सामने आईं हैं.

माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का परीक्षा परिणाम घोषित,  57153 छात्र - छात्राएं पास

माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, उप्र का वर्ष 2023 की पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया गया है. इसमें कुल 57153 छात्र - छात्राएं पास हुए हैं. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 23 फरवरी 2023 से प्रारम्भ होकर 20 मार्च 2023 को समाप्त हुई. मूल्यांकन कार्य 28 मार्च 2023 से प्रारम्भ होकर 08 अप्रैल 2023 को समाप्त हुआ था.

हमीरपुर में शादी न करने पर युवक ने लड़की को गोली मारी, मौत

हमीरपुर के थाना राठ क्षेत्र अंतर्गत एक 19 वर्षीय लड़की को प्रेमी ने गोली मार दी. लड़की की उपचार के दौरान मौत हो गयी है. आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने घटना स्थल का दौरा किया.

लखनऊ में बारिश

यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को बारिश शुरू हो गई है. अचानक बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.

अखिलेश यादव आज IPL मैच देखने जाएंगे इकाना स्टेडियम

अखिलेश यादव आज IPL मैच देखने इकाना स्टेडियम जाएंगे. शाम 6.30 बजे अखिलेश इकाना स्टेडियम पहुंचेंगे. बता दें अखिलेश यादव लखनऊ और चेन्नई के बीच होने वाला मैच देखेंगे.

अखिलेश यादव ने लेखपाल भर्ती परीक्षा पर किया ट्वीट

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा यूपी पुलिस ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में नक़ल करते हुए जिस महिला अभ्यर्थी को सबूत के साथ पकड़ा था, उसे उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उतीर्ण घोषित कर दिया है. ये ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है. जाँच हो और दंडात्मक कार्रवाई भी. भाजपा सरकार में नक़ल माफिया का अमृतकाल चल रहा है.

लखनऊ में BSF के जवान से प्लाट के नाम पर 34 लाख रुपए की ठगी

लखनऊ में BSF के जवान से प्लाट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जवान से 34 लाख रुपए की ठगी की गई है. फर्जी प्लाट और दस्तावेज दिखाकर ठगी की गई है. कैरियर ग्रुप पर ठगी करने का आरोप लगा है. पैसा वापस मांगने पर पीड़ित के साथ अभद्रता का मामला है. बता दें विपुल खंड में स्थित है कैरियर ग्रुप का ऑफिस है.

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, हजरतगंज पुलिस ने भेजा नोटिस

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर मुकदमा चलाने की मांगी अनुमति. पुलिस ने शासन से केस चलाने के लिए मांगी अनुमति. CRPC की धारा 196 के तहत केस चलाने की इजाजत मांगी. IPC की धारा 295,153 में केस चलाने की अनुमति मांगी. स्वामी प्रसाद मौर्या पर हजरतगंज कोतवाली में दर्ज है FIR.

अयोध्या में क्रेशर पर रखे गन्ने के ढेर में लगी आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

अयोध्या में बड़ा हादास हो गया है. क्रेशर पर रखे गन्ने के ढेर में आग लग गई है. फिलहाल दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. बता दें पूरा मामला तारून क्षेत्र के नसरतपुर मजरे गांव का है.

रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप

रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाई. पारिवारिक कलह के चलते युवक ने जान दी. बता दें पूरा मामला बछरांवा के जानकी खेड़ा बन्नावा गांव का है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ आ रहे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा आज. राजनाथ सिंह आज 2 दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं. राजनाथ सिंह शाम 4 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 4.30 बजे 5ए केडी मार्ग दिलकुशा आवास पहुंचेंगे. 4 मई स्कॉलर्स होम गोमतीनगर में मतदान करेंगे.

लखनऊ एसजीपीजीआई में 4 मई को ओपीडी व अन्य सेवाएं रहेंगी बंद

लखनऊ एसजीपीजीआई में 4 मई को ओपीडी व अन्य सेवाएं बंद रहेंगी, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चलेंगी, जांच व अन्य काउंटर बंद रहेंगे, नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर फैसला लिया गया.

यूपी निकाय चुनाव, प्रथम चरण का मतदान 4 मई को,  पोलिंग पार्टियां रवाना

उत्तर नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान कल यानी 4 मई को होगा. ऐसे में आज यानी बुधवार की सुबह पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी. बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो कि शाम छह बजे तक चलता रहेगा.

एंबुलेंस प्रकरण मामले में आज मुख्तार अंसारी की कोर्ट में होगी सुनवाई

मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस प्रकरण मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट में आज पेश किया जाएगा. बता दें एंबुलेंस प्रकरण मामला मार्च 2021 का है.

शहरी स्थानीय निकाय चुनाव से पहले लखनऊ में शराब की दुकानें बंद

यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले लखनऊ समेत अन्य जिलों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही हैय इस क्रम में सुरक्षा इंतजामों के साथ-साथ शराब दुकान की बंदी के आदेश जारी किए गए हैं. लखनऊ समेत प्रदेश के 37 जिलों में इस संबंध में आदेश जारी कर दी गई है.

सीएम योगी आज संत कबीर नगर,आजमगढ़, मऊ, बलिया में करेंगे जनसभा

सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम. सीएम योगी संतकबीर नगर,आजमगढ़,मऊ,बलिया में जनसभा करेंगे 11.05 बजे जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में जनसभा करेंगे. 11.50 बजे संतकबीरनगर से सीएम योगी रवाना होंगे. 12.30 बजे SKP कॉलेज़ मैदान आजमगढ़ में जनसभा. 1.45 बजे जीवनराम कॉलेज मऊ में CM की जनसभा. 3.10 बजे सतीश चंद्र महाविद्यालय बलिया में जनसभा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें