लाइव अपडेट
अवैध खनन को रोकने गई टीम पर हमला, तहसीलदार को कुचलने का प्रयास
जेसीबी मशीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से अवैध मिट्टी खनन को रोकने गई टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया. थाना जैतपुर क्षेत्र के नहटोली नहर पुलिया के पास तहसीलदार प्रवेश कुमार एवं नायब तहसीलदार विपिन कुमार मिश्र को कुचलने का प्रयास खनन माफियाओं ने किया. दोनों अधिकारियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी और मेडिकल के लिये अस्पताल पहुंचे. मौके से साथ ट्रैक्टर ट्राली जब्त की गयी है्
सीएम योगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की, त्योहारों पर चौकसी बरतने के दिए निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही चौकसी बरतने के निर्देश दिए. साथ ही मिशन शक्ति के चौथे चरण को लेकर निर्देश दिए. बैठक में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा, DGP विजय कुमार, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार मौजूद रहे. वहीं ADG,CP,कमिश्नर, IG, DIG और जिलों के डीएम, एसएसपी व एसपी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े हुए थे.
सीएम योगी ने गाजियाबाद में रैपिड रेल प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन का किया निरीक्षण
सीएम योगी ने गाजियाबाद रैपिड रेल प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. साथ ही पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. नवरात्र में 18 अक्टूबर के आसपास पीएम मोदी इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने के लिए गाजियाबाद आ रहे हैं.
मोहनलालगंज तहसील में अधिवक्ताओं और लेखपालो के बीच जमकर हुई मारपीट, काम काज हुआ ठप्प
मोहनलालगंज तहसील परिसर में समय से फाइल में रिपोर्ट न लगाने को लेकर गुस्साए अधिवक्ताओं ने लेखपाल को पीटा दिया. अधिवक्ताओं की पिटाई से आहत लेखपालों ने कार्रवाई की मांग के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंच गए. तहसीलदार आनंद तिवारी को लेखपाल संघ ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. वहीं अधिवक्ताओं ने भी लेखपालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर नारेबाजी की, जिसके कारण न्यायालयों में काम काज ठप्प हो गया.
गाजीपुर में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम
गाजीपुर में सदर कोतवाली अंतर्गत फाक्सगंज आदर्श गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड को तब अंजाम दिया गया, जब युवक अपनी बाइक से दूध बेचने निकला था. बदमाशों ने युवक को बीच सड़क पर लकड़ी के पटरे से पीटा, जिससे मौके पर ही की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों और गांव वालों ने प्रदर्शन किया है. सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी गौरव कुमार ने प्रदर्शनकारियों किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. वहीं एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. परिजनों ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया है. तहरीर के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने मंत्री संदीप सिंह के आवास का किया घेराव, लिखित कार्रवाई की मांग पर अड़े
लखनऊ में गुरुवार को 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में एकजुट अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती भी रही. आरपार की लड़ाई लड़ने की बात करते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक नियुक्ति की लिखित कार्रवाई नही हो जाती, तब तक शिक्षा मंत्री के आवास से नही हटेंगे. हंगामा बढ़ते देख किसी तरह से अभ्यर्थियों को पुलिस ने समझाया पर वे नही माने. बाद में मंत्री संदीप सिंह के न मिलने पर अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल को निदेशालय ले जाया गया, जहां पर विभागीय अफसरों से बातचीत कर मामले को हल करने का भरोसा दिया गया.
सुप्रीम कोर्ट से सपा नेता आजम खान के बेटे को नहीं मिली राहत
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला के खिलाफ जन्म प्रमाण पत्र में कथित रूप से फर्जीवाड़ा करने के लंबित आपराधिक मामले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने पूर्व विधायक मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान को पिछले महीने निचली अदालत में दिए गए अपने किशोर होने के दावे पर रिपोर्ट का इंतजार करने को कहा है.
लखनऊ से अलीगढ़, गौरीफंटा व खजुरिया तक जनरथ बस शुरू, समय-सारिणी जारी
प्रदेश में राजधानी लखनऊ से अलीगढ़, गौरीफंटा व खजुरिया तक जनरथ बस शुरू हो गई है. इसकी समय-सारिणी जारी कर दी गई है.
अखिलेश यादव 16 अक्तूबर को देवरिया में पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 16 अक्तूबर को देवरिया में रूद्रपुर के फतेहपुर गांव जाएंगे. सपा अध्यक्ष फतेहपुर कांड के मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे. वह पीड़ित परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे.
यूपी में 28-29 अक्टूबर को कॉलेज-यूनिवर्सिटी में नहीं होंगे एग्जाम, PET परीक्षा को लेकर आदेश जारी
उत्तर प्रदेश में PET परीक्षा के मद्देनजर शासन ने आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 28-29 अक्टूबर को किसी कॉलेज, विश्वविद्यालय में परीक्षा का आयोजन नहीं कराया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र बनाए गए स्कूलों में 28 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी. यूपी के 35 जिलों में 4 पालियों में PET परीक्षा आयोजित की जाएगी.
लखनऊ में हाईकोर्ट के सामने सर्विस लेन पर नहीं चलेंगी बसें
लखनऊ में हाईकोर्ट के सामने सर्विस लेन पर बसें नहीं चलेंगी. पॉलिटेक्निक चौराहे पर अब बसें नहीं जाएंगी. बसों का शहर के अंदर रूट भी बदला गया है. दरअसल जाम की समस्या को लेकर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई थी. हाईकोर्ट ने परिवहन और ट्रैफिक विभाग के अफसरों से जवाब मांगा है. मामले की सुनवाई 20 नवंबर को होगी.
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन किया
Tweet
लखीमपुर खीरी में नाबालिग छात्रा से दरिंदगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म में असफल होने पर उसकी हत्या के मामले में आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. आरोपी ने बेहद नृशंस तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, उसने छात्रा की आंख फोड़ दी और उसके मुंह में मिट्टी भर दी थी.
सीएम योगी आदित्यनाथ अमेठी में 8 हजार खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अमेठी जनपद के दौरे पर रहेंगे. वह गाैरीगंज के कौहार मैदान में आठ हजार खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही 500.86 करोड़ की 278 परियोजनाओं का शिलान्यास व 112.57 करोड़ की 159 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसको लेकर तैयारी पूरी की जा रही हैं. अधिकारी गुरुवार को मौका मुआयना करेंगे.