लाइव अपडेट
सपा कार्यालय में मनाई गई महाराजा अग्रसेन की जयंती, अखिलेश बोले- वे महादानी और समाजवाद के प्रथम प्रणेता थे
लखनऊ समाजवादी पार्टी के कार्यालय में महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई गई. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चित्र पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन अग्रोहा राज्य के राजा थे. वे महादानी तथा समाजवाद के प्रथम प्रणेता थे. अग्रसेन जी ने यज्ञों में पशुबलि बंद कराई थी. उनका बन्धुत्व, सद्भाव का संदेश आज भी प्रासंगिक है.
शारदीय नवरात्र के पहले दिन सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की कलश स्थापना
शारदीय नवरात्र के पहले दिन सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापना की. सीएम योगी ने गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना की. इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी कमलनाथ और अन्य संत मौजूद रहे.
गाजियाबाद के डासना जेल में तैनात जेल हेड वार्डन ने की आत्महत्या
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में डासना जेल में तैनात जेल हेड वार्डन ने ट्रेन के सामने कुदकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे सपा और कांग्रेस, अखिलेश यादव ने टिकट दावेदारों से की मुलाकात
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर लड़ेंगे.सीटों को लेकर जल्द घोषणा की जा सकती है. इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से चर्चा की. इस दौरान गठबंधन के प्रत्याशी घोषित करने को लेकर बातचीत हुई। इसके बाद अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों व टिकट के दावेदारों के साथ मुलाकात की.
सीएम योगी ने गोरखपुर में 233.20 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण, चारकोल बनाने वाले प्लांट का हुआ एमओयू
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र के पहले दिन गोरखपुर महानगर के लिए 233.20 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उनके समक्ष नगर निगम और एनटीपीसी के मध्य कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू भी हुआ.
लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास घेरा
लखनऊ में 69 हजार शिक्षा भर्ती के अभ्यर्थियों ने रविवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया. प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स पहले से तैनात कर दी गई थी. मंत्री आवास के बाहर शिक्षक भर्ती के कैंडिडेट जमीन पर बैठ गए. पुलिस ने कई कैंडिडेट को हिरासत में लिया है.
लखनऊ में मिशन शक्ति अभियान आज से शुरू, गांवों में आधी आबादी को किया जाएगा जागरूक, शोहदे होंगे चिह्नित
राजधानी लखनऊ में मिशन शक्ति के तहत रविवार से अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत महिला बीट आरक्षी गांव-गांव में जाकर आधी आबादी को जागरुक करेंगी. हर गांव एवं वार्ड में चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंचायत सेक्रेटरी, महिला बीट अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही राजस्व अधिकारी, एएनएम भी मौजूद रहेंगी. सभी ग्राम स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति रहेगी. मिशन शक्ति टीम समस्याओं का निदान भी कराएगी. वहीं शोहदों, स्टंटबाजों को चिह्नित करने का काम भी किया जाएगा. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज में भी मिशन शक्ति के कार्यक्रम चलाए जाएंगे.
कानपुर में हेड कांस्टेबल सहित दो की सड़क हादसे में मौत
नवरात्रि के पहले दिन रविवार को कानपुर के घाटमपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा कानपुर रोड स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर के पास हुआ. कानपुर के कोतवाली क्षेत्र के घाटमपुर के रहने वाले संतोष कुमार फर्रुखाबाद जिले में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. वह घाटमपुर कस्बे में रहते थे. उनका बड़ा बेटा कानपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. संतोष कुमार शनिवार को रात में बड़े बेटे के साथ रुके थे. इसके बाद रविवार सुबह बाइक से वापस जा रहे थे. इसी दौरान एक डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें संतोष कुमार और उनके साथ मौजूद सिद्धांत शंखवार की मौत हो गई.
अखिलेश यादव ने पंजाब के अग्निवीर शहीद को सैन्य सम्मान नहीं मिलने पर जताई नाराजगी
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि पंजाब के अग्निवीर शहीद अमृतपाल सिंह के पार्थिव शरीर को न तो सैन्य-सम्मान मिला न राजकीय-सम्मान. ये एक त्रुटिपूर्ण सैन्य-भर्ती का दुष्परिणाम है. सैनिकों को उनका यथोचित सम्मान हर दशा-अवस्था में मिलना ही चाहिए. हम इस शहादत को शत-शत नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि हम अग्निवीर योजना के अपने विरोध को पुनः रेखांकित करते हैं और परंपरागत भर्ती की पुनर्बहाली की मांग उठाते हैं. देश की सुरक्षा व देश के युवा के भविष्य के साथ हमें कोई भी समझौता मंजूर नहीं.
प्रयागराज: नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी
Tweet
सीएम योगी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि भारत को महाशक्ति बनाने में अतुल्य योगदान देने वाले महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन, पूर्व राष्ट्रपति, 'भारत रत्न' डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनका साधना पूर्ण जीवन नए-नए संकल्पों को धारण कर उन्हें सिद्ध करने के लिए साहस व ऊर्जा देता है.
सीएम योगी ने शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ पर प्रदेशवासियों को बधाई दी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने देवी मां से प्रदेशवासियों, श्रद्धालुओं एवं भक्तों के लिए यशस्वी जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सोशल साइट एक्स पर लिखा- वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्। वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥ 'शारदीय नवरात्रि' का पावन प्रथम दिवस शक्ति स्वरूपा मां शैलपुत्री की वंदना को समर्पित है। देवी मां भक्तों को मान-सम्मान और आरोग्यता के आशीर्वाद से अभिसिंचित करती हैं. मां से प्रदेश वासियों, श्रद्धालुओं एवं भक्तों के लिए यशस्वी जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है.
सीएम योगी की मौजूदगी में गोरखपुर में चारकोल प्लांट के लिए आज होगा एमओयू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शारदीय नवरात्र के पहले दिन रविवार को गोरखपुर में 233.20 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निगम के 189 विकास कार्यों का शिलान्यास और 114 कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी की मौजूदगी में नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) और नगर निगम के बीच कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर होगा. एनटीपीसी, नगर निगम की तरफ से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सहजनवा के सुथनी में ली गई जमीन पर 255 करोड़ रुपए की लागत से 500 टन प्रतिदिन की क्षमता का चारकोल प्लांट लगाएगा. चारकोल बनाने के लिए कूड़ा की व्यवस्था नगर निगम की तरफ से की जाएगी.