लाइव अपडेट
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के आवास पर भारत-ऑस्ट्रेलिया की फाइनल क्रिकेट मैच देखते लोग
#WATCH | Uttar Pradesh: People watch the ICC Men's Cricket World Cup 2023 India-Australia final match at the residence of cricketer Mohammed Shami in Amroha. pic.twitter.com/33gnuB9Uke
— ANI (@ANI) November 19, 2023
सीएम योगी बोले- हमारा देश आस्था का देश है, आस्था ने भारत को एकजुट करके रखा
लखनऊ स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में छठ घाट से सीएम योगी ने कहा कि हमारा देश आस्था का देश है, आस्था ने भारत को एकजुट करके रखा है.
VIDEO | "Our country is a land of faith, and this faith connects the entire country with a thread of unity. This faith has brought India together even in adverse situations," says CM @myogiadityanath at an event organised by the All India Bhojpuri Samaj in Lucknow on the occasion… pic.twitter.com/vf64dcnRhr
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2023
अयोध्या में छठ महापर्व की संध्या पर श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया
VIDEO | Devotees perform the ritual of 'Sandhya Arghya' in UP's Ayodhya by offering prayers to the setting sun on the third day of Chhath Puja.#ChhathPuja2023
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2023
(Full video is available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/lNO5ShKtU5
सीएम योगी ने लखनऊ में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath offered 'arghya' to God Sun as part of #ChhathPooja2023 celebrations. pic.twitter.com/1FmLaarmeI
— ANI (@ANI) November 19, 2023
लखनऊ में सीएम योगी छठ घाट पर पहुंचे, डूबते सूर्य को अर्ध्य दे रही महिलाएं
लखनऊ में सीएम योगी लक्ष्मण मेला मैदान में छठ घाट पर पहुंचे चुके हैं. यहां डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी छठ घाट पहुंचे हैं. एसीएस होम संजय प्रसाद भी साथ में मौजूद हैं. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. छठ घाट पर महिला पुलिस कर्मी भी तैनात हैं. महिलाएं छठ घाट पर डूबते सूर्य को अर्ध्य दे रही हैं.
छठ महापर्व पर लखनऊ में लक्ष्मण मेला मैदान में श्रद्धालुओं की भीड़
Visuals of Chhath Puja celebrations at Laxman Mela Ground on the banks of Gomti River in Lucknow.#ChhathPuja2023
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2023
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/GOeMMdYu6P
उन्नाव में करंट लगने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत
उन्नाव में बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव में फर्राटा पंखा में करंट आने से 4 बच्चों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. सभी मृतक बच्चे और बच्चियां 9 साल से कम उम्र के हैं. जानकारी के मुताबिक चारों मृतक बच्चे एक ही परिवार के हैं. घटना की सूचना पर बारासगवर पुलिस मौके पर पहुंची है.
शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने भूपेंद्र चौधरी के आवास का किया घेराव
यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आवास का घेराव किया. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घेराव के बाद अभ्यर्थी रविवार को भूपेन्द्र सिंह चौधरी के आवास पर पहुंचे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में की पूजा-अर्चना
Tweet
लखनऊ में साले ने की थी पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या, गिरफ्तार
लखनऊ में पुलिस ने पीएसी इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या का खुलासा किया है. मामले में सतीश कुमार सिंह के साले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सतीश सिंह की पत्नी को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक पत्नी को पति की हत्या की पूरी जानकारी थी. पुलिस ने नहर से 32 बोर के पिस्टल भी बरामद की है, जिससे सतीश सिंह के साले ने उन्हें गोली मारी थी.
बसपा बूथ कमेटियों को फिर सक्रिय करने में जुटी, मायावती दिसंबर में करेंगी बैठक
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बसपा संगठन को धरातल पर मजबूत करने में जुट गई है. पार्टी बूथ कमेटियों को एक बार फिर से पूरी तरह सक्रिय करेगी. प्रदेशभर के मंडल प्रभारियों को बूथ कमेटियों के गठन करने का निर्देश दिया गया है. बसपा सुप्रीमो मायावती दिसंबर में एक बड़ी बैठक करेंगी. इस दौरान वह मंडलवार समीक्षा कर जरूरी निर्देश देंगी.
सीएम योगी आज लखनऊ में खालसा चौक का करेंगे लोकार्पण
सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को राजधानी लखनऊ में खालसा चौक का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री टेढ़ी पुलिया के पास लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग होगा फोरलेन, जल्द सर्वे शुरू करने की तैयारी
लखनऊ-कानपुर रेलखंड को फोरलेन करने का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए 45 लाख रुपए से दो नई लाइनों को बिछाने के लिए सर्वे किया जाएगा. वहीं इस प्रोजेक्ट पर कुल 14 सौ करोड़ रुपए तक खर्च आने की संभावना है. अभी इस रेलखंड पर दो लाइनें हैं. फोरलेन हो जाने पर ट्रेनों की संख्या व स्पीड, दोनों बढ़ाई जा सकेंगी. बताया जा रहा है कि सर्वे का काम इस साल पूरा हो जाएगा, जबकि लाइनों को बिछाने का काम अगले वर्ष से शुरू हो सकता है.