लाइव अपडेट
आगरा में बिना ड्राइवर के कंटेनर सड़क पर दौड़ा शराब के ठेके में जा घुसा
आगरा के ट्रांस यमुना थाने के टेड़ी बगिया में बिना ड्राइवर कंटेनर सड़क पर दौड़ा . कंटेनर कई खोखे और वाहन को क्षतिग्रस्त करता हुआ शराब के ठेके में जा घुसा कंटेनर. इस घटना में एक बच्ची घायल हो गई है. इलाज जारी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भाजपा को 2024 में सकारात्मक परिणाम देगा महिला बिल :अपर्णा यादव
लोकसभा में पेश महिला आरक्षण विधेयक पर भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा है "मेरा मानना है कि संसद में इस बिल के आने से देश की हर महिला खुश है. ये पीएम मोदी की दूरदर्शिता का सबूत है... ये पीएम मोदी का मास्टरस्ट्रोक है...मुझे विश्वास है कि इससे कुछ न कुछ नतीजा निकलेगा'' 2024 में सकारात्मक परिणाम...''
हरदोई में ज्वैलरी शॉप, क्लीनिक और मकान में एक साथ चोरी
हरदोई के थाना मल्लावा क्षेत्र में एक ज्वैलरी शॉप, क्लीनिक और मकान में एक साथ चोरी हो गई. चोर लाखों रुपये की ज्वैलरी ,सामान चोरी कर ले गए. चोरी करते चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. पुलिस CCTV के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.
गोरखपुर में वेतन का भुगतान ना होने से इलेक्ट्रिक बस चालक हड़ताल पर
गोरखपुर में वेतन का भुगतान ना होने से इलेक्ट्रिक बस चालकों ने मंगलवार को हड़ताल कर दी है. बस चालकों का कहना है की पिछले चार महीनों से उन्हें सेलरी नही मिली है. जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं.उनका कहना हैं कि वो लोग भूखमरी के कगार पर आ गए हैं.वो लोग अपने बच्चों का फीस और मकान का किराया नहीं दे पा रहें हैं.
उप्र : खेल-खेल में गले में फंदा लगने से बच्चे की मौत
जालौन में कोतवाली उरई क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में एक बच्चे की खेल-खेल में गले में फंदा लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी. कोतवाली उरई की काशीराम कॉलोनी के थाना प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने बताया कि रविवार को खेमजंद का बेटा जयेश (13) अपने घर में अपनी छोटी बहन महक एवं आस्था के साथ खेल रहा था. उन्होंने बताया कि खेल खेल में जयेश ने आंखों में पट्टी बांधकर एक रस्सी का फंदा भी अपने गले में लगा लिया और रस्सी को खिड़की से बांध दिया और छोटी सी मेज पर बैठ गया. तभी अचानक मेज में किसी का धक्का लग गया और मेज नीचे गिर गई जिससे बच्चे के गले में लगा फंदा कस गया और उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी आरिफ ने बताया कि बच्चे की मां दृष्टिबाधित है और मां का कहना है कि अगर उसे दिखाई देता तो उसके बेटे की मृत्यु नहीं होती.
मथुरा में दो युवकों ने सातवीं की छात्रा से दुष्कर्म कर वीडियो बनाया, गिरफ्तार
मथुरा जिले में दो युवकों ने सातवीं कक्षा की छात्रा से कथित रूप से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया, उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर पीड़िता से 20,000 रुपये भी हड़प लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी. नौहझील के थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मामला क्षेत्र के एक गांव का है, जहां दो युवकों ने 28 अगस्त को सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक बालिका (13) को उस समय पकड़ लिया, जब वह देर शाम शौच के लिए जा रही थी.
मायावती ने महिला आरक्षण विधेयक का किया समर्थन
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने महिला आरक्षण बिल को लेकर समर्थन जताया है. मायावती ने कहा कि हमें उम्मीद है इस बार ये बिल पास हो जाएगा, जो लम्बे समय से टलता आ रहा हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया जाता है तो हमारी पार्टी इसका भी स्वागत करेगी. उन्होंने महिला आरक्षण में ओबीसी और एससी और एसटी का कोटा अलग से निर्धारित करने की मांग की है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इसमें एससीएसटी, ओबीसी का कोटा सुनिश्चित किया जाना चाहिए.आबादी के हिसाब से 50 प्रतिशत आरक्षण रहे तो और अच्छा रहेगा. एससीएसटी, ओबीसी की महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए, उनका अलग कोटा होना चाहिए.
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- यूपी में इंसेफलाइटिस पूरी तरह से खत्म
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनवाड़ी केंद्रों के उद्घाटन समारोह में मंगलवार को कहा कि 1977-2017 तक उत्तर प्रदेश में लगभग 50 हजार बच्चे इंसेफलाइटिस से पीड़ित थे, जो 2018 के बाद कम हो गए. आज स्थिति यह है कि इंट्रा-विभागीय अभिसरण की मदद से उत्तर प्रदेश से इंसेफलाइटिस को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक बीमारी के खिलाफ लड़ाई नहीं थी. लेकिन, इसके साथ कई अन्य मुद्दे भी जुड़े हुए थे. उत्तर प्रदेश ने इंसेफलाइटिस के खिलाफ लड़ाई के साथ बच्चों और देश के भविष्य की रक्षा करने में सफलता देखी.
शाहजहांपुर: लूट में नाकाम होने पर लुटेरों ने की प्रोफेसर की हत्या, परिवार के नौ सदस्य घायल
शाहजहांपुर के कस्बा मीरानपुर कटरा में सोमवार रात बदमाशों ने लूटपाट में नाकाम होने पर 35 वर्षीय प्रोफेसर आलोक गुप्ता की हत्या कर दी, जबकि उनके परिवार के नौ लोगों को घायल कर दिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार तड़के लोगों को इस वारदात की जानकारी हुई. बताया जा रहा है चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. एक बदमाश को लोगों ने दबोच लिया है, तीन फरार हो गए है. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है.
स्वामी प्रसाद बोले- केशव मौर्य गुलाम मानसिकता के व्यक्ति, पिछड़ों पर अत्याचार मामले में जुबान पर ताला
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह गुलाम मानसिकता के व्यक्ति हैं. उनको जुल्म ज्यादती अत्याचार नहीं दिखाई देता. उनको गुंडाराज माफिया राज नहीं दिखाई देता. आरक्षण खत्म हो रहा है, अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ों का आरक्षण निश्चित प्रभावी है और शून्य किया जा रहा है, यह भी उन्हें नहीं दिखाई पड़ रहा है. पिछड़ों पर बड़े पैमाने पर जुल्म बड़े हैं, यह केशव प्रसाद मौर्य को नहीं दिखाई दे रहा है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और दलितों के घर पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं. किसी ऊंची जाति वाले के घर पर बुलडोजर नहीं चलाया जा रहे हैं, यह केशव प्रसाद मौर्य को दिखाई नहीं पड़ रहा है. उनके जुबान पर ताला है, वही बोलेंगे जो डबल इंजन की सरकार चाहेगी.
आगरा: एमबीबीएस-बीएएमएस की कॉपी बदलने के मामले में जांच तेज, ED ने 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट की दाखिल
बस्ती में भाजपा नेता ने गोली मारकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
बस्ती में भाजपा नेता अकरम खान के खुदकुशी का मामला सामने आया है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरलीजोत मोहल्ले की है. बताया जा रहा है कि उन्होंने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है. फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. मौके से सुसाइड नोट भी मिला है.
लखनऊ के पॉश इलाके में देह व्यापार का खुलासा, छापेमारी में पकड़ी गईं विदेशी लड़कियां, पूछताछ में खुलेंगे राज
प्रयागराज: गणेश चतुर्थी के मौके पर श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी
प्रयागराज में गणेश चतुर्थी के मौके पर श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई.
लखनऊ के पॉश इलाके में देह व्यापार का खुलासा, छापेमारी में विदेशी महिलाएं और पुरुष हिरासत में
लखनऊ के पॉश इलाके में देह व्यापार का खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक अलखनंदा इंकेल्व में ये रैकेट चल रहा था. इसमें कई विदेशी महिलाएं शामिल हैं. पड़ोसियों के शक होने पर पुलिस की जांच में फ्लैट में लड़कियां मिलीं. बताया जा रहा है कि पुलिस की छापेमारी में 10 से ज्यादा विदेशी महिलाएं और पुरुष मिले हैं.
सीएम योगी आज 1359 आंगनबाड़ी केंद्रों का करेंगे लोकार्पण
सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 155 करोड़ की लागत से 1,359 केन्द्रों का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री बाल विकास परियोजना कार्यालयों का शिलान्यास करेंगे.
यूपी में संविदा पर 749 चिकित्सकों की तैनाती
यूपी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को 749 नए डॉक्टर मिले हैं. नए भर्ती हुए चिकित्सकों में 393 एमबीबीएस और 356 विशेषज्ञ डॉक्टर हैं और इन्हें संविदा पर भर्ती किया गया है. एक वर्ष बाद इनके कार्यों की समीक्षा की जाएगी और इनमें से जिन चिकित्सकों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा उनकी संविदा अवधि एक वर्ष और आगे बढ़ाई जाएगी.
UP Weather Update: यूपी से फिलहाल विदा नहीं होगा मानसून, बारिश-बदली का जारी रहेगा मौसम, जानें अपने शहर का हाल
प्रयागराज में झूंसी का रेल अंडरपास 20 सितंबर से छह महीने के लिए होगा बंद
प्रयागराज में झूंसी का रेल अंडरपास 20 सितंबर से छह महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान वाहनों का आवागमन बदले मार्ग से किया जाएगा. प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना के मद्देनजर रेलवे कई कार्य करा रहा है. इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन वाराणसी मंडल ने नए अंडरपास के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य की वजह से 20 सितंबर से अगले छह माह तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने का फैसला किया है.