लाइव अपडेट
युवती से छेड़छाड़ के आरोपी के यहां दारोगा और सिपाही ने किया नाश्ता, वीडियो वायरल होते ही निलंबित
अमरोहा में युवती से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी घर जांच को गई पुलिस टीम में शामिल दारोगा और सिपाही का नाश्ता करते वीडियो वायरल हो गया है. आरोपी के घर दारोगा को नाश्ता करने के लिए एसपी अनुपम सिंह ने हलका इंचार्ज रामेंद्र को सस्पेंड कर दिया है. आरोपी ने युवती के साथ छेड़छाड़ के बाद मारपीट की थी.मामला अमरोहा के थाना गजरौला से जुड़ा हुआ है.
मर्जी से बने शारीरिक संबंध को दुराचार नहीं कह सकते : हाईकोर्ट
प्रेम प्रसंग के दौरान बने शारीरिक संबंध को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला दिया है.हाईकोर्ट ने कहा है कि इसे दुष्कर्म नहीं कहा जा सकता है. कोर्ट ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ चल रही कार्रवाई रद्द कर दी है.संतकबीर नगर के जियाउल्ला खान के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. इस मामले में निचली कोर्ट में आपराधिक कार्यवाही चल रही थी. पीड़िता ने कोर्ट में प्रेम-प्रसंग में रहने की बात कही थी. हाईकोर्ट ने कहा है कि मर्जी से बने शारीरिक संबंध को दुराचार नहीं कह सकते.
डिंपल यादव बोलीं-चुनाव के समय भाजपा को आई महिला आरक्षण की याद, बताए कब होगी जाति जनगणना
सपा सांसद डिंपल यादव ने महिला आरक्षण बिल में एसएसी-एसटी और ओबीसी महिलाओं को भी रिजर्वेशन दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा को इस बिल की याद आई है. सरकार बताए कि जनगणना कब होगी. देश में परिसीमन कार्य कब कराया जाएगा. सरकार महिलाओं को उनका हक कब देगी.
नोएडा में 22 सितंबर को सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे, आदेश जारी
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 22 सितंबर को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष शर्मा ने एक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी है. आदेश के मुताबिक, 21 सितंबर को सभी दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि 22 सितंबर को वे बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो और ग्रेटर नोएडा में मोटोजीपी इवेंट के मद्देनजर यह फैसला किया गया है. यह फैसला सरकारी और सभी बोर्डों के मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू रहेगा.
मायावती बोलीं- महिलाओं की आंखों में धूल झोंककर वोट हासिल करने के लिए लाया गया महिला आरक्षण बिल
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने महिला आरक्षण बिल देश में जनगणना के बाद ही लागू होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बुधवार को कहा कि यह संशोधन विधायक वास्तव में महिलाओं को आरक्षण देने की साफ नीयत से नहीं लाया गया बल्कि आने वाले लोकसभा और अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव में देश की भोली भाली महिलाओं को प्रलोभन और उनकी आंखों में धूल झोंकर उनका वोट हासिल करने के लिए लाया गया है. इसके सिवाय ये कुछ भी नहीं है.
पीएम मोदी वाराणसी में 23 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री गांजरी में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे और करसड़ा में अटल आवासीय विद्यालय (अटल आवासीय विद्यालय) का उद्घाटन करेंगे.
सीएम योगी के दौरे के दौरान सड़क पर गड्ढा मामले में सुपरवाइजर निलंबित, जोनल अधिकारी को हटाया
राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान सड़क पर गड्डे मामले में सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में कड़ी नाराजगी जताई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने देवा रोड जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उन्हें मटियारी चौराहे के पास जगह-जगह गड्ढे मिले. इसके अलावा सड़क किनारे जलभराव भी मिला, जिसे देखकर उन्होंने कड़ी नारागजी जताई. इसके बाद नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने सुपरवाइजर को निलंबित करने के साथ संबंधित जोनल अधिकारी को हटा दिया है
आजमगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या
यूपी के आजमगढ़ में सुबह-सुबह दोहरे हत्यकांड की वारदात को अंजाम दिया गया. पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई, घटना महराजगंज के सरदहा बाजार की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.
तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला
प्रदेश सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है सीबीसीआईडी में तैनात केशव चंद्र गोस्वामी को हरदोई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. रामपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चतुर्थ अब सीबीसीआईडी के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं. वहीं हरदोई के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी को इसी पद पर रामपुर भेजा गया है.
यूपी में हर विधानसभा का होगा अपना खुद का पर्यटक स्थल, पहली योजना लखनऊ में मंजूर
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत प्रदेश की सभी विधानसभाओं में पर्यटन स्थल बनाए जाएंगे. इसके सापेक्ष पर्यटन विभाग में अब तक 68 प्रस्ताव आ चुके हैं. पहली योजना स्वीकृत हो गई है. लखनऊ के प्रसिद्ध अलीगंज स्थित हनुमान जी के मंदिर का मुख्यद्वार बनाया जाएगा. इसमें 191 लाख रुपये खर्च होंगे. इस योजना के अलावा अन्य पर कार्रवाई चल रही है. संभावना है कि जल्द ही इन्हें भी स्वीकृति मिल जाएगी.