लाइव अपडेट
"आज़म ख़ान को फंसाने वालों में कांग्रेस के लोग भी शामिल" : अखिलेश यादव
"आज़म ख़ान को फंसाने वालों में कांग्रेस के लोग भी शामिल", अखिलेश यादव का कांग्रेस पर एक बार फिर हमला। अजय राय कल सीतापुर जेल में आज़म खान से मिलने जाएंगे। अखिलेश बोले-आजम साहब से सबको मिलना चाहिए.
UP News: एयर फोर्स के प्रशिक्षण विमान से फ्यूल टैंक गिरे, गांव में हड़कंप
लखनऊ: इंडियन एयरफोर्स के प्रशिक्षण विमान से बुधवार दोपहर मिसाइल के आकार की दो वस्तुएं गिरने से बीकेटी के गाजीपुर गांव में हड़कंप मच गया. दो वस्तुएं काफी ऊंचाई से एक खेत में गिरी थीं. ऊंचाई से गिरने के कारण खेत में धमाका भी हुआ. लेकिन खेत में इस दौरान कोई ग्रामीण नहीं था, इसलिये कोई हादसा नहीं हुआ. सेंट्रल एयर कमांड सीपीआरओ का इस हादसे के बाद बयान आया है. जिसमें उन्होंने इसे फ्यूल टैंक बताया है. जिसे ग्रामीण क्षेत्र से एयरफोर्स के अधिकारियों ने रिकवर कर लिया है.
एकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे अखिलेश
उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम का दौरा करने के बाद कहा, "समाजवादियों ने इस स्टेडियम का निर्माण किया है. लखनऊ और उत्तर प्रदेश के लोगों को इस स्टेडियम पर गर्व है, उन्हें मौका मिलेगा." विश्व स्तरीय स्टेडियम में एक अच्छा मैच देखें..."
यूपी में बिजली होगी सस्ती, UPPCL ने उपभोक्ताओं 1055 करोड़ की राहत देने के लिए नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा
यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने जा रही है, यूपीपीसीएल ने नियामक आयोग को बिजली का बिल कम करने के लिए प्रस्ताव भेजा है. लोकसभा चुनाव से पहले 1055 करोड़ की राहत मिल सकती है. यूपीपीसीएल ने घरेलू और कामर्शियल दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दर में कटौती करने का प्रस्ताव दिया है.
आगरा के के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगी आग
आगरा के थाना मलपुरा के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग गई. बुधवार दोपहर को हुई इस घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस आग में दो यात्री आग की चपेट में आ गए. ट्रेन में लगी आग मची चीख पुकार मच गई. प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है.
कानपुर में , 12 बच्चे एचआईवी - हेपेटाइटिस से संक्रमित मिले, ब्लड बैंक की लापरवाही सामने आई
कानपुर में ब्लड बैंकों की बड़ी लापरवाही के कारण एचआईवी जैसी गंभीर लाइलाज बीमारी से बच्चे संक्रमित हो गए हैं. थैलेसीमिया से पीड़ित 12 बच्चों में संक्रमण मिला है. अभी तक की जांच में बताया जा रहा है कि प्राइवेट ब्लड बैंक से ब्लड लेकर चढ़वाने से यह संक्रमण फैला है. दो बच्चे एचआईवी, दो हेपेटाइटिस बी और आठ हेपेटाइटिस सी से संक्रमित होने की बात कही जा रही है. हैलट अस्पताल में संचालित थैलेसीमिया डे केयर सेंटर में यह बच्चे भर्ती हैं. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने एचओडी के बयान खंडन कर बाल रोग विभागाध्यक्ष पर कार्यवाही की बात कही है. ब्लड trasnfusion विभाग पर भी कार्रवाई हो सकती है.
जेल में बंद आजम खान से मिलने बड़ा बेटा अदीब पहुंचा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पहुंच रहे
जेल में बंद आजम खान से मिलने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंच रहे हैं. इससे पहले आजम खान का बड़ा बेटा अदीब आजम खान उनसे मिलने पहुंचा. पूर्व MLA अनूप गुप्ता , जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे. आजम खान सीतापुर जिला कारागार में बंद है.
सहारनपुर में घर में घुसकर युवती की गर्दन रेतकर हत्या, परिजनों की मौजूदगी में की गई वारदात
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद केचिलकाना क्षेत्र के गांव चालाकपुर में युवती की हत्या कर दी गई. मंगलवार देर रात के समय तीन युवक युवती के घर में घुसे और उसकी गर्दन धारदार हथियार से रेत दी. हमलावरों ने युवती को गोली भी मारी, जो उसके हाथ में लगी. वारदात के दौरान परिजन घर पर ही मौजूद थे. परिजन युवती को जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्त में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।हत्या और किसने और क्यों की है, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है.
वाराणसी कैंट रेलवे के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित
वाराणसी कैंट रेलवे के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि चौकाघाट पुल के ऊपर मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए. इस दौरान ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी मिलते ही रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और रूट को सुचारू करने का काम शुरू कराया. घटना से लखनऊ और कोलकाता का रूट बाधित हुआ है.
सीएम योगी ने तारा मंडल में संगम सुपर स्पेशलिटी नेत्र अस्पताल का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तारा मंडल में संगम सुपर स्पेशलिटी नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया.
Tweet
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बन रही भाजपा सरकार
लखनऊ: पांच राज्यों के चुनाव पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि मध्य प्रदेश चुनाव में, पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं और पीएम नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं के साथ जनता के बीच है. जनता बीजेपी के साथ है. भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है. उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश में दोबारा प्रचंड बहुमत के साथ आ रहे हैं. विपक्षी गठबंधन केवल सत्ता के लिए है. यह कुर्सी के लालची लोगों का समूह है. ऐसा गठबंधन कभी जमीन पर सफल नहीं होगा.
सीएम योगी बोले- विद्यार्थी को देश के प्रति समर्पित बनाना शिक्षक की सबसे बड़ी उपलब्धि
गोरखपुर: स्कूलों के स्मार्ट क्लास और ब्लॉक संसाधन केंद्रों में आईसीटी लैब के उद्घाटन पर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर कोई एक बच्चे को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित होते और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए देख सकता है. एक शिक्षक की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि कैसे वह अपने विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से युक्त बनाता है. यही उसकी उपलब्धि होनी चाहिए. उसे इस उपलब्धि से स्वयं को जोड़ना चाहिए.
Tweet
सीएम योगी ने गोरखपुर में स्मार्ट क्लास और आईसीटीसी लैब का किया लोकार्पण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर मंडल के 1086 परिषदीय विद्यालयों के स्मार्ट क्लास और 64 ब्लॉक संसाधन केंद्रों में आईसीटीसी लैब का लोकार्पण किया. इसके साथ ही 14,360 शिक्षकों को टैबलेट वितरित किया.
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा, कार के खड़ी गाड़ी में टक्कर मारने से महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह एक खड़ी कार में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इससे कार के पास खड़ी एक महिला एक्सप्रेस-वे पुल से करीब पचास फीट नीचे सड़क पर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है. वहीं कार सवार उसकी दो बच्चियां घायल हो गईं. वहीं हादसे में दूसरे कार में सवार तीन लोग भी जख्मी हो गए.
यूपी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार बोले- अवैध फंडिंग में शामिल लोगों पर हो कार्रवाई
वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मदरसों की विदेशी फंडिंग के दुरुपयोग की जांच के लिए विशेष टीम गठित करने पर यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि अगर सरकार या अधिकारियों के पास कदाचार के बारे में कोई इनपुट है तो सर्वेक्षण किया जाना चाहिए. 25,000 मदरसे हैं. उनमें से 16,000 संबद्ध हैं और 8,000 असंबद्ध हैं. संभव है कि कहीं कुछ गड़बड़ हो, लेकिन जांच की रिपोर्ट सामने आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर अवैध फंडिंग हुई है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है और मैं इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता हूं. ऐसे मदरसों और उनके प्रबंधकों को बख्शा नहीं जाना चाहिए, जो अवैध तरीकों से धन प्राप्त कर रहे हैं और धन का उपयोग कदाचार के लिए कर रहे हैं.
सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दरबार, लोगों की सुनी समस्याएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित दिग्विजयनाथ सभागार के सामने जनता दरबार लगाया. इस दौरान सीएम योगी ने एक-एक कर फरियादियों के पास पहुंचकर उनकी समस्या सुनी और अधिकारियों को इसके निस्तारण के आदेश दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में है.
Tweet
परिवहन मंत्री बोले- अखिलेश यादव बिना सांसद बने प्रधानमंत्री बन रहे हैं तो बन जाएं
प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बिना सांसद बने अगर प्रधानमंत्री बन रहे हैं तो बन जाएं, उत्तर प्रदेश में अब की एक भी सीट समाजवादी पार्टी नहीं जीत पाएगी. उनका कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मैनपुरी वाली सीट भी सपा के हाथ से चली जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 80 सीट पाएगी.