लाइव अपडेट
डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने अयोध्या रेलवे स्टेशन के चल रहे निर्माण-कार्य का किया निरीक्षण
#WATCH | Uttar Pradesh Deputy CM KP Maurya today inspected the ongoing works to revamp Ayodhya railway station ahead of its inauguration pic.twitter.com/UO290RnMjR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 26, 2023
आरएलडी नेताओं ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, पुलिस के साथ हुई झड़प
राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख चौधरी जयन्त सिंह के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी और प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की अध्यक्षता में हजारों की संख्या में नेताओं ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने के लिए “चौधरी चरण सिंह अमर रहे”, “गन्ने का मूल्य घोषित करों” नारों के साथ सीएम आवास की ओर पैदल मार्च किया. इस दौरान नेताओं की भारी पुलिस बल के साथ झड़प भी हुई. रालोद नेता बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़े. वहीं पुलिस बल द्वारा रोकने पर भारी विरोध दर्ज कराते हुए अपर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. विरोध प्रदर्शन का संचालन राष्ट्रीय महासचिव मुंशीराम पाल, अकीलुर्रहमान खां, शिवरतन सिंह तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे कर रहे थे. प्रदर्शन में राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार, अनुपम मिश्रा, विजय श्रीवास्तव, किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलजीत सिंह बिटटू, चौधरी चरण सिंह किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस0के0 वर्मा उपस्थित रहे.
कुश्ती संघ की नई इकाई के निलंबन के बाद संजय सिंह पहुंचे वाराणसी, बोले- हौसला कम नहीं होगा
भारतीय कुश्ती महासंघ की नई इकाई के निलंबन के बाद संजय सिंह आज वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि निलंबन के बाद भी हौसला कम नहीं होगा. आने वाले समय में कानूनी सलाह लेंगे. खिलाड़ियों ने कुश्ती खेल में शानदार प्रदर्शन किया है. इस खेल से भारत को और भी मेडल मिलेंगे.
सीएम योगी बोले- देश के लिए था वीर साहिबजादों का बलिदान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वीर बाल दिवस सभी को प्रेरणा देता है. वीर साहिबजादों का बलिदान प्रेरणा देने वाला है. वीर साहिबजादों के सम्मान को रोका गया. बाल दिवस को और घटनाओं से जोड़ा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा से वीर सम्मान दिया. वीर साहिबजादों का बलिदान देश के लिए था.
केशव मौर्य का स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलटवार, बोले- भगवान ने दिमाग कर दिया अक्षम
अयोध्या: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म पर दिए विवादित बयान पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भगवान ने विपक्षी नेता का दिमाग अक्षम कर दिया है और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या बोलें और क्या नहीं. सनातन को कोई कमजोर या मिटा नहीं सकता है. ऐसी बातें कहकर हिंदुत्व और राम मंदिर का निर्माण रोकें.
सीएम योगी साहिबजादा दिवस बोले पर बोले- श्री गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षाएं मानवता के कल्याण का आधार
मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वागत व सम्मान किया गया. इस मौके पर सीएम योगी ने खुद श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सिर पर रखा और आयोजन स्थल पर पहुंचें. इस दौरान सिख समाज के लोग भी मौजूद हैं. सीएम योगी ने इस मौके पर साहिबजादा दिवस पर बलिदानियों को नमन किया. उन्होंने कहा कि गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों के बलिदान दिवस 'वीर बाल दिवस' (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर उन्हें कोटिशः नमन. चारों साहिबजादों का सर्वोच्च बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा हेतु हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा. श्री गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षाएं व संदेश मानवता के कल्याण का आधार हैं.
Tweet
यूपी में दो आईएएस और तीन सीनियर पीसीएस अफसर 31 दिसंबर को होंगे सेवानिवृत्त
आईएएस रजनीश गुप्ता 1990 सदस्य रेवेन्यू बोर्ड 31 दिसम्बर को रिटायर होंगे.
आईएएस अनिल कुमार मिश्रा 2011 रजिस्ट्रार डॉक्टर राम मनोहर लोहिया लॉ विश्वविद्यालय 31 दिसम्बर को रिटायर होंगे.
पीसीएस नंदलाल सिंह 2005 संयुक्त आयुक्त ग्राम विकास लखनऊ 31 दिसंबर को रिटायर होंगे.
पीसीएस अमृतलाल बिंद 2009 सीआरओ देवरिया 31 दिसंबर को रिटायर होंगे.
पीसीएस श्याम अवध चौहान 2014 एडीएम कानून व्यवस्था गाजियाबाद 31 दिसंबर को रिटायर होंगे.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- अयोध्या में एयरपोर्ट उद्घाटन को लेकर हर कोई उत्साहित
अयोध्या: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि सभी बीजेपी कार्यकर्ता और अयोध्या के लोग अयोध्या की स्वच्छता के लिए काम कर रहे हैं. पीएम मोदी 30 दिसंबर को श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या का उद्घाटन करेंगे. हर कोई बेहद उत्साहित है.
Tweet
कन्नौज में पुलिस टीम पर हमले में घायल सिपाही की मौत
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में बदमाश को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमले में घायल सिपाही की मौत हो गई है. कानपुर में इलाज कर रहे सिपाही सचिन राठी की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर की विवादित टिप्पणी
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने ताजा बयान में कहा कि हिंदू एक धोखा है. वेसै भी 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने की एक शैली है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी दो बार कह चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक कला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है. जब ये लोग ऐसे बयान देते हैं तो भावनाएं आहत नहीं होतीं. लेकिन, अगर यही बात स्वामी प्रसाद मौर्य कहते हैं तो पूरे देश में भूचाल मच जाता है.
Tweet
अयोध्या में रामलला को सर्दी से बचाने के लिए जयपुरी रजाई, ब्लोअर का इंतजाम
प्रदेश में शीतलहर के प्रकोप के बीच रामनगरी अयोध्या में ठंड से निपटने के लिए भगवान रामलला के विग्रह को कंबल से ढक दिया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी, आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि सर्दियों का मौसम है. इसलिए भगवान राम को जयपुरी रजाई से ढक दिया गया है और गर्म हवा के लिए ब्लोअर पास में रखा गया है, जिससे रामलला को सर्दी से राहत मिले.
लखनऊ के केशव नगर कबाड़ मार्केट में भीषण आग
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केशव नगर इलाके के पास एक स्क्रैप मार्केट में भीषण आग लग गई. इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
कांग्रेस का गाजीपुर में पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन आज, जातिगत जनगणना अभियान को देगी धार
कांग्रेस पार्टी ने पूर्वांचल को केंद्रित करते हुए मंगलवार को गाजीपुर जनपद में पिछड़ा वर्ग का महासम्मेलन आयोजित किया है, जिसमें पूर्वी यूपी के विभिन्न जनपदों के दिग्गज जुटेंगे. इस सम्मेलन के जरिए पार्टी जातिगत जनगणना कराओ, आरक्षण बढ़ाओ अभियान अभियान को धार देगी. इसमें जौनपुर, सुलतानपुर, बलिया, मऊ, गोरखपुर वाराणसी, सोनभद्र, मीरजापुर सहित अन्य जनपदों के पिछड़े वर्ग के कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे. गाजीपुर के लंका मैदान में होने वाले इस महासम्मेलन का मुख्य मुददा जातिगत जनगणना कराओ, आरक्षण बचाओ रहेगा. मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह मौजूद रहेंगे.