लाइव अपडेट
यूपी विधानसभा विधान परिषद में हुई भर्तियों की जांच सीबीआई ही करेगी, हाई कोर्ट ने खारिज की रिव्यू एप्लीकेशन
यूपी विधानसभा विधान परिषद में भर्तियों की जांच सीबीआई ही करेगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिव्यू एप्लीकेशन की खारिज कर दिया है. प्रमुख सचिव विधान परिषद की तरफ से पुनर्विचार अर्जी दाखिल की गई थी. 2022-23 में यूपी विधानसभा और विधान परिषद सचिवालय में भर्तियां हुई थीं.
देवरिया की घटना में घायल बालक से मिले मुख्यमंत्री, उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी
गोरखपुर. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को देवरिया के रुद्रपुर क्षेत्र की चर्चित घटना में घायल बालक अनमोल दूबे से मुलाकात की। इस दौरान वह काफी भावुक हो गए। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि बालक के उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए।
लखनऊ सहित यूपी के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, हिल गईं ऊंची इमारतें
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. लखनऊ में मंगलवार की दोपहर करीब दोबजकर 50 मिनट के करीब यह झटके महसूस किए गए. बहुमंजिला इमारत में स्थित कार्यालय में में काम करने वाले लोगों ने बताया कि पहला झटका की तो अनदेखी कर दी गई लेकिन कुछ सेकेंड बाद जब लैपटॉप और कंप्यूटर हिला तो सभी बचाव के लिए खुले में दौड़ पड़े. हालांकि भूकंप के इन झटकों की तीव्रता कम थी.
बाल सुधार गृह में नहीं रहना चाहते हैं अतीक के नाबालिग बेटे
बाल सुधार गृह में नहीं रहना चाहते हैं अतीक के नाबालिग बेटे, सुप्रीम कोर्ट की विशेषज्ञ टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी हैु. कोर्ट ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को फिर से विचार करने का आदेश दिया है. अतीक अहमद के बेट बाल सुधार गृह से बाहर आना चाहते हैं. अगले मंगलवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 30 अक्टूबर के लिए टली
सुप्रीम कोर्ट में मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने 30 अक्टूबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पेश होने के लिए आदेश जारी किया है.
उत्तर प्रदेश में भी जाति आधारित गणना होना चाहिए- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
#WATCH | On Caste-based survey report in Bihar, Uttar Pradesh Congress chief Ajay Rai says, "We thank Nitish Kumar and his entire cabinet. What they did should be done in Uttar Pradesh too..." pic.twitter.com/RZkrIFn94K
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 3, 2023
गोरखपुर में सीएम योगी बोलें- देश के लिए समर्पित रहा है पूज्य संतों का जीवन
सीएम योगी ने महंत अवेद्यनाथ को दी श्रद्धांजलि. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के लिए समर्पित रहा है पूज्य संतों का जीवन. महंत जी गोरक्षा की बात करते थे.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि लंबे संघर्ष की यह पहली सीढ़ी
1. बिहार सरकार द्वारा कराए गए जातीय जनगणना के आँकड़े सार्वजनिक होने की खबरें आज काफी सुर्खियों में है तथा उस पर गहन चर्चाएं जारी है। कुछ पार्टियाँ इससे असहज ज़रूर हैं किन्तु बीएसपी के लिए ओबीसी के संवैधानिक हक के लम्बे संघर्ष की यह पहली सीढ़ी है।
— Mayawati (@Mayawati) October 3, 2023
सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में देवरिया हत्याकांड में घायल लड़के से की मुलाकात
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath meets the dengue and malaria patients admitted at BRD Medical College in Gorakhpur; also meets the boy injured in the Deoria incident yesterday. pic.twitter.com/QumhL0bBtN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 3, 2023
सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 'विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान' का किया शुभारंभ
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath launched the 'Special Communicable Disease Control Campaign from BRD Medical College, Gorakhpur.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 3, 2023
He also flagged off the rally of a special communication campaign. pic.twitter.com/qajLnjSaIW
आगरा में शिकायत लेकर पहुंचे युवक पर फायरिंग
आगरा के सुमित नगर में एक आरोपी पड़ोसी के घर पर कई दिन से पत्थर बाजी कर रहा था. पीड़ित पड़ोसी ने इसका वीडियो बना लिया और शिकायत करने के लिए आरोपी के घर गए. आरोपी के परिजन उग्र हो गए और उन्होंने फायरिंग कर दी. जिससे दो लोग घायल हो गए. ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस थाना अधिकारी जांच पड़ताल में जुटी हुए हैं. अभी तक इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं. मामला थाना ट्रांस यमुना के सुमित नगर का है.
माफिया अतीक के नाबालिग बच्चों की कस्टडी रिमांड पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बच्चों के कस्टडी के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. यह याचिका अतीक की बहन शाहीन अहमद ने दायर कर बच्चों की कस्टडी की मांग किया है. अतीक अहमद के बेटे फिलहाल प्रयागराज स्थित बाल सुधार गृह में हैं.
सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाए जनता दर्शन
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath holds 'Janta Darshan' in Gorakhpur pic.twitter.com/L0le6uFJ6B
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 3, 2023
देवरिया हत्याकांड मामले मृतक सत्यप्रकाश दुबे की पुत्री शोभिता ने दी थाने में तहरीर
देवरिया हत्याकांड मामले मृतक सत्यप्रकाश दुबे की पुत्री शोभिता ने तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने गम्भीर धाराओं में 28 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस 14 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद मामले में दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. बता दें कि अब तक मथुरा कोर्ट में करीब 9 केस दाखिल हो चुके हैं.
एएमयू कैंपस में सो रहे छात्र को सांप ने काटा, छात्रों ने वीसी लॉज का घेराव कर काटा हंगामा
एएमयू कैंपस के हाल में सो रहे छात्र अल्लामा इकबाल सांप ने काट लिया. घायल छात्र को डॉक्टरों ने दिल्ली के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. वहीं आक्रोशित छात्रों ने एएमयू वीसी लॉज का घेराव कर जमकर हंगामा काटा.
देवरिया में सत्य प्रकाश दुबे समेत 5 लोगों का पटना घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
देवरिया 6 लोगों की हत्या मामले में सत्य प्रकाश दुबे समेत 5 लोगों का अंतिम संस्कार रामपुर कारखाना क्षेत्र के पटना घाट पर कराया गया. इस दौरान जिला और पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे. मृतक सत्य प्रकाश दुबे के पुत्र देवेश ने अपने पिता, माता, भाई और बहन को मुखाग्नि दी.