लाइव अपडेट
अयोध्या : राम की पैड़ी पर लेजर शो को लेकर रिहर्सल किया गया
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां तेज हो गईं हैं. राम की पैड़ी पर लेजर शो आयोजन होगा. लेजर शो को लेकर रिहर्सल किया गया. वाटर फव्वारा और लेजर शो का आयोजन किया गया. धर्मपथ पर भी आकर्षक लाइटलगाई जा रही हैं.
सीएम योगी ने दी टीम इंडिया को बधाई, बोले भारत की एक और 'विराट' विजय
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. टीम इंडिया की जीत को एक और 'विराट' विजय करार देते हुए सीएम योगी ने कहा है कि द.अफ्रीका पर भारत की अविस्मरणीय जीत है. आज की जीत बेहद खास है. वह पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन करते हैं. देश वासियों को भी हार्दिक बधाई देते हैं.
...एक और 'विराट' विजय!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2023
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भारत की अविस्मरणीय जीत आज बेहद खास है।
पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई!
जय हिंद🇮🇳 pic.twitter.com/fXv0l7w65R
मुरादाबाद में क्रिकेट प्रशंसकों ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के 49वें वनडे शतक का जश्न मनाया
मुरादाबाद में क्रिकेट प्रशंसकों ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के 49वें वनडे शतक का जश्न मनाया. विराट कोहली ने आज अपने 35वें जन्मदिन पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 49वां वनडे शतक जड़कर सर्वाधिक वनडे शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली.
#WATCH | Uttar Pradesh: Cricket fans celebrate the 49th ODI century of Indian Cricketer Virat Kohli, in Moradabad
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 5, 2023
Virat Kohli today scored his 49th ODI ton equalling Sachin Tendulkar for most ODI centuries on his 35th birthday against South Africa at Eden Gardens in Kolkata. pic.twitter.com/qEhyju8MID
UP Breaking News Live: कानून व्यवस्था को लेकर सीएम आवास पर बैठक शुरू सीएस, पीएस, डीजीपी- ADG पहुंचे
लखनऊ के पिकनिक स्पॉट जंगल गुड़म्बा तिराहे से 2 असलहा तस्करों को अरेस्ट
यूपी STF ने लखनऊ के पिकनिक स्पॉट जंगल गुड़म्बा तिराहे से 2 असलहा तस्करों को अरेस्ट किया है. उनके पास से 2 अवैध पिस्टल .32 बोर,5 कारतूस बरामद हुए. पकड़े गए आरोपियों के नाम हरिशंकर सिंह और अर्नब खान बताए जा रहे हैं.
BHU में भगत सिंह और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच यह मारपीट
वाराणसी के बीएचयू में छात्रा के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी को लेकर छात्र गुटों में मारपीट हो गई हैं. भगत सिंह और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच यह मारपीट की घटना हुई है.
भदोही में क्रासिंग का गेट स्कूल बस की टक्कर से टूटा , भृगु एक्सप्रेस ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया
भदोही में क्रासिंग का गेट स्कूल बस की टक्कर से टूट गया. इस कारण भृगु एक्सप्रेस ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया , ट्रेन लगभग दस मिनट देरी से रवाना हुई, पुलिस ने बस समेत चालक को हिरासत में लिया है. बस की टक्कर से गेट का बूम क्षतिग्रस्त हो गया. गोपीगंज नगर स्थित रामपुर घाट मार्ग पर हादसा हुआ.
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के रेड और यलो जोन में पटाखे फोड़ने पर लगा पाबंदी
दिवाली से पहले ही मथुरा जिला प्रशासन ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर और शाही ईदगाह के आस-पास के ‘रेड जोन’ तथा ‘यलो जोन’ में पटाखों की बिक्री, भंडारण और इनके फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. दोनों धार्मिक स्थल 13.37 एकड़ में फैले ‘रेड जोन’ में हैं, जबकि इसके बाहर 20 एकड़ का क्षेत्र ‘येलो जोन’ है, जिसके अंतर्गत गोविंदनगर और जगन्नाथपुरी जैसे इलाके शामिल हैं. शहर के बाकी हिस्से को ‘ग्रीन जोन’ के रूप में चिह्नित किया गया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार दीपावली पर्व पर सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है. नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय की ओर से बताया गया कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह की सुरक्षा एवं संवेदनशीलता को देखते हुए गत वर्ष की भांति इस साल भी दीपावली के अवसर पर ‘रेड जोन’ और ‘यलो जोन’ में पटाखों की दुकान खोलने की इजाजत नहीं होगी. यह आदेश तुरंत प्रभाव से दिवाली के बाद तक लागू रहेगा.
सीएम योगी बोले- लंबे इंतजार के बाद राममंदिर बन रहा है, भगवान राम का ननिहाल है छत्तीसगढ़
सीएम योगी छत्तीसगढ़ के सुकमा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. यह प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है. कांग्रेस नही चाहती थी अयोध्या में राममंदिर बने. लंबे समय तक उनकी सरकार रही. उन्होंने राम मंदिर का निर्माण नहीं करने दिया. विवाद खड़ा किया. वे राम भक्तों को पिटवाते थे. उनके सहयोगी गोली चलवाते थे. ये लोग भागवान राम के अस्तित्व पर ही प्रश्न खड़ा कर रहे थे.
लखनऊ में डेंगू के 38 नए मरीज मिले
लखनऊ में शनिवार को डेंगू के 38 नए मरीज चिह्नित किए गए. वहीं 1407 घऱों में मच्छरजनित स्थितियों का जायजा लिया गया. 9 घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया गया. सबसे ज्यादा डेंगू के पांच-पांच मरीज अलीगंज, चिनहट और इंदिरानगर में मिले. वहीं चंदर नगर और टूड़ियागंज में चार-चार डेंगू के मरीज मिले. इसके साथ ही सरोजनीनगर और सिल्वर जुबली में तीन-तीन डेंगू के मरीज मिले. ऐशबाग में दो, रेडक्रॉस और नवल किशोर रोड में एक-एक मरीज सामने आया.
अमरोहा में तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, 2 भाइयों की मौत, 5 घायल
अमरोहा में नेशनल हाइवे 9 पर रजबपुर थाना इलाके में बीती शाम दिल्ली एयरपोर्ट से उत्तराखंड के जसपुर लौट रहे परिवार की तेज रफ्तार कार गन्ने के ट्रक में पीछे से घुस गई. इस हादसे में कार सवार दो भाइयों की मौत हो गई. जबकि बच्चों, महिला समेत पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. कार सवार लोग सऊदी अरब से लौटे परिवार के एक शख्स को कार से लेकर घर आ रहे थे.
लखनऊ में कपड़ा व्यवसायी ने पत्नी को चाकू से गोदकर की हत्या, आरोपी फरार
लखनऊ के महानगर स्थित अलाया अपार्टमेंट में कपड़ा कारोबारी आदित्य कपूर ने चाकू से गोदकर पत्नी शिवानी कपूर को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक देर रात घर पहुंचे कारोबारी का दरवाजा देर से खोलने को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का वाराणसी दौरा आज, यहां कई बैठको में होंगे शामिल
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज वाराणसी के सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे. फिर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद डिप्टी सीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में चल रहे 'संस्कृति संसद' कार्यक्रम के समापन समारोह पहुंचेंगे, यहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. शाम लगभग 4:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे.