लखनऊ (भाषा): उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में राज्य में कृषि क्षेत्र के लिए 5.1 प्रतिशत वृद्धि दर का लक्ष्य रखा हैृ बजट में कृषि क्षेत्र के लिए तीन नई योजनाओं के लिए कुल 460 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया है. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विधानसभा ने कृषि क्षेत्र की प्रगति के लिए तीन योजनाओं की घोषणा की.
इसमें पहली राज्य कृषि विकास योजना के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान है. दूसरी विश्व बैंक समर्थित यूपी एग्रीज योजना के लिए भी 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. तीसरी योजना प्रदेश के विकास खंडो एवं ग्राम पंचायतों में स्वचालित मौसम केंद्र और स्वचालित वर्षा मापी यंत्र स्थापित करने से जुड़ी है. जिसके लिए 60 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
Also Read: UP Budget 2024: यूपी में शुरू होगी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, 5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा
वित्त मंत्री ने कहा कि 50 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना भी शुरू की जा रही है. इसके अलावा किसानों के निजी ट्यूबवेल को रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए 2,400 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है. यह राशि चालू वित्त वर्ष में उपलब्ध कराए गए बजट से 25 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने कहा कि पीएम कुसुम योजना के क्रियान्वयन के लिए 449.45 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित है, जो वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में दोगुनी है.