14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Budget Session 2023: विधान परिषद में CM योगी गरजे, 2017 से पहले संगठित अपराध के साथ चलती थी समानांतर सरकार

UP Budget Session 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को विधान परिषद में कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर बजट को एक थीम के साथ जोड़ा गया. 2017 से पहले नौजवानों के सामने पहचान का संकट था. संगठित अपराध के साथ समानांतर सरकार चलती थी. बीते छह वर्षों में यूपी की पहचान बदली है.

UP Budget Session 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को उत्तर प्रदेश बजट सत्र 2023 के दौरान विधान परिषद की कार्यवाही में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बजट चर्चा पर अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया. वहीं विकास कार्यों को लेकर विपक्ष को आईना दिखाया.

अर्थव्यवस्था मजबूत करने को हर बजट को थीम से जोड़ा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र 2023 पर चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर बजट को एक थीम के साथ जोड़ा गया. वर्ष 2017 से पहले नौजवानों के सामने पहचान का संकट था. संगठित अपराध के साथ समानांतर सरकार चलती थी. हम प्रदेश के माफियाओं को खत्म कर रहे हैं. पहले की सरकारों में तो प्रदेश में संगठित तौर पर अपराधी काम कर रहे थे. बहन बेटियों को सुरक्षा का खतरा था. वहीं बीते छह वर्षों में यूपी की पहचान बदली है.

आज युवाओं को यूपी का बताने पर होता है गर्व

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नौजवान आज गर्व से कहता है वह उत्तर प्रदेश का है. इसकी झलक पिछले दिनों मे हुए कार्यक्रमों मे देखने को मिली. उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ. पहले इन्वेस्टर्स समिट प्रदेश के बाहर दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में होते थे. हमने इसके विपरीत वर्ष 2018, वर्ष 2022 में अपने प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट करके दिखा दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें 33 लाख के निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र के लिए आए.

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: ​शहीद राघवेंद्र की मां बिलखते हुए बोलीं- अपराधियों के बच्चों के साथ किया जाए ये सलूक
सभी 75 जिलों में निवेश प्रस्ताव बड़ी कामयाबी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के लिए टीम यूपी लगातार काम करती रही. इसके लिए रोड शो किए गए. इसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आज निवेश होने जा रहा है. प्रदेश का कोई जिला ऐसा नहीं है, जहां हमारे पास प्रस्ताव नहीं हो. ये निवेश सम्मेलन की सबसे बड़ी सफलता है. हमारा संकल्प है कि हम प्रदेश को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाएंगे. हमारा मूलमंत्र सबका साथ सबका विकास है.

आज हमारे पास भारी भरकम लैंड बैंक मौजूद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था है. बेहतर कनेक्टिविटी है. उन्होंने कहा कि हमने सेक्टोरियल पॉलिसी बनाई. एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया. आज हमारे पास भारी भरकम लैंड बैंक मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें