12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: यूपी चुनाव के सातवें चरण में आजमगढ़ से गाजीपुर और वाराणसी तक मतदान, यहां पढ़ें समीकरण

सातवें चरण के बाद 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले की 54 सीटों पर मतदान होना है.

UP Election 2022 7Th Phase Voting Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है. इसको लेकर प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को तमाम दलों के दिग्गजों ने जोरदार प्रचार किया. सातवें चरण के बाद 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले की 54 सीटों पर मतदान होना है.

अंतिम चरण के लिए जोरदार प्रचार 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का प्रचार शनिवार शाम 6 बजे संपन्न हो गया. इस फेज में पूर्वांचल की कई सीटों पर वोटिंग है. इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मेगा रोड शो किया. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी वाराणसी समेत अन्य सीटों के लिए चुनाव प्रचार किया. दूसरे दलों के नेता भी मतदाताओं को अंतिम समय तक साधने में जुटे रहे. सभी ने मतदाताओं से समर्थन मांगा.

इन सीटों पर टिकी है सभी की नजरें 

पूर्वांचल की बात करें तो उत्तर प्रदेश के अधिकांश मुख्यमंत्री यहीं से बने हैं. सातवें चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और ज्ञानपुर हॉटसीट बनी हुई है. इस पर सभी की नजरें टिकी हैं.

साल 2017 में बीजेपी ने जीती 29 सीटें…

2017 के चुनाव में पूर्वांचल में छोटे दलों ने बढ़िया प्रदर्शन किया था. 2017 के चुनावों में बीजेपी ने सातवें फेज की 29 सीटें जीती. सपा ने 11 और बसपा के खाते में 6 सीटें आई थी. वहीं, अपना दल ने 4, सुभासपा ने 3 और निषाद पार्टी ने 1 सीट जीती थी. सुभासपा 3 और निषाद पार्टी 1 सीट पर दूसरे नंबर पर थी.

2017 के नतीजे और सातवां चरण

  • बीजेपी- 29 सीट

  • सपा- 11 सीट

  • बसपा- 6 सीट

  • अपना दल- 4 सीट

  • सुभासपा- 3 सीट

  • निषाद पार्टी- 1 सीट

Also Read: UP Election 2022: सातवें चरण के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम, इन बूथों पर रहेगी पुलिस-प्रशासन की नजर
सातवें चरण की हॉट सीटों का नाम

सीट संख्या विधानसभा जिला 2017 वोट % मतदाता
347 आजमगढ़ आजमगढ़ 57.05 375549
356 मऊ मऊ 60.15 454160
377 जहूराबाद गाजीपुर 61.55 375969
378 मोहम्मदाबाद गाजीपुर 58.31 393228
388 वाराणसी उत्तर वाराणसी 59.2 418649
389 वाराणसी दक्षिण वाराणसी 63.58 316328
390 वाराणसी कैंट वाराणसी 55.2 447551
393 ज्ञानपुर भदोही 56.75 390531

सातवें चरण के चुनाव में हाई-प्रोफाइल

सीट संख्या विधानसभा जिला बीजेपी सपा बसपा कांग्रेस
347 आजमगढ़ आजमगढ़ अखिलेश कुमार मिश्रा दुर्गा प्रसाद यादव सुशील कुमार सिंह प्रवीण कुमार सिंह
356 मऊ मऊ अशोक कुमार सिंह अब्बास अंसारी भीम माधवेंद्र बहादुर सिंह
377 जहूराबाद गाजीपुर काली चरण ओमप्रकाश राजभर सैय्यदा शाहाब फातिमा ज्ञान प्रकाश
378 मोहम्मदाबाद गाजीपुर अलका राय सुहैब उर्फ अंसारी माधवेंद्र राय डॉ. अरविंद किशोर राय
388 वाराणसी उत्तर वाराणसी रवींद्र जायसवाल अशफाक श्याम प्रकाश गुलराना तब्बसुम
389 वाराणसी दक्षिण वाराणसी नीलकंठ तिवारी कामेश्वर किशन दीक्षित दिनेश कसौधानी मुदिता कपूर
390 वाराणसी कैंट वाराणसी सौरभ श्रीवास्तव पूजा यादव कौशिक कुमार पांडेय राजेश मिश्रा
393 ज्ञानपुर भदोही विपुल दुबे (निषाद पार्टी) रामकिशोर बिंद उपेंद्र कुमार सिंह सुरेश चंद्र मिश्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें