26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: ओमप्रकाश राजभर का इशारा, BJP से मिला सकते हैं हाथ, जानें इसके क्या होंगे परिणाम

शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि राजनीति में संभावनाएं बनी रही है. जो दल उनकी पार्टी के मुद्दों को समर्थन देगी, उसके साथ गठबंधन से परहेज नहीं करेंगे.

UP Election 2022: अगले साल होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन को बरकरार रखने की जुगत कर रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर बीजेपी के साथ हाथ मिलाने का इशारा कर चुके हैं. शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि राजनीति में संभावनाएं बनी रही है. जो दल उनकी पार्टी के मुद्दों को समर्थन देगी, उसके साथ गठबंधन से परहेज नहीं करेंगे. आइए विस्तार से समझते हैं कि इसके क्या मायने हैं.

Also Read: Vijayadashami 2021: विजयादशमी पर CM योगी को बनाया ‘दशानन’, प्रियंका के हाथों में थमा दिया तीर-धनुष
2019 में भाजपा से तोड़ चुके थे नाता

मांगें पूरी नहीं होने पर राजभर मई 2019 में बड़े ही नाटकीय अंदाज में मंत्री पद छोड़ योगी सरकार से नाता तोड़ चुके थे. उसके बाद से ही विभिन्न मंचों पर भाजपा की मुख़ालफ़त कर रहे थे. उन्होंने ऑल इंडिया मजली-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी सहित कई छोटी पार्टियों के साथ मिलकर जनाधिकार संकल्प मोर्चा का गठन किया था. इस गठबंधन में कोई भी बड़ा चेहरा शामिल नहीं था. चंद दिनों पहले तक राजभर अपने मोर्चे में शामिल होने वाले हर दल के मुखिया को सरकार बनने पर बड़ा मंत्रालय देने का वादा कर रहे थे. मगर वे इस बात को भी बखूबी समझ रहे थे कि इस जद्दोजहद से उन्हें कोई खास फायदा नहीं होने वाला था. यही कारण है कि वे बीजेपी से दोबारा जुड़ने के इशारे के साथ ही समाजवादी पार्टी (सपा) से भी गलबहियां करने को तैयार थे.

राजभर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की कुछ दिनों पहले मुलाक़ात ने इस बात का इशारा कर दिया था कि वे भाजपा के साथ हाथ मिला सकते हैं. राजभर ने भाजपा से जुड़ने से पूर्व अपनी कुछ मांग रखी थी, जिन्हें स्वीकार करने के बाद ही वे भाजपा से गठबंधन करने को तैयार होने की बात कह रहे थे. मांगों के साथ ही यह भी घोषणा की थी कि उनकी इन मांगों को जो पूरा करेगा उसी से वे गठबंधन करेंगे.

ये हैं राजभर की शर्तें…

1. देश में पिछड़ों की जातिगत जनगणना, रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को लागू करना.

2. उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू किया जाए.

3. यूपी में घरेलू बिजली का बिल माफ किया जाए.

4. एक समान अनिवार्य और मुफ्त शिक्षा दी जाए. 

5. पुलिस कर्मचारियों की बॉर्डर सीमा समाप्त कर उन्हें अपने जिले में तैनाती की छूट दी जाए.

6. पुलिसकर्मियों की ड्यूटी की समयसीमा 8 घंटे की निर्धारित हो और साप्ताहिक अवकाश भी दिया जाए.

7. पुरानी पेंशन बहाल की जाए.

8. होमगार्ड, पीआरडी और चौकीदार को पुलिस के समान सुविधा मिले.

अब भाजपा इनमें से किन शर्तों को स्वीकार करेगी और किसे अस्वीकार उस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

Also Read: UP Election 2022: प्रियंका की रैली में अजान, संबित पात्रा के वीडियो पर कांग्रेस बोली- श्लोक नहीं सुना?
गठबंधन पर क्या कहते हैं सियासी पंडित?

सियासी गलियारों में इस गठबंधन पर किसी में कोई खास उत्साह नहीं दिख रहा है. राजनीति के जानकार भी मान रहे हैं कि इससे भाजपा को बस एक ही फायदा है कि उनकी किरकिरी करने वाला एक नेता कम हो गया जाएगा. वहीं, इस गठबंधन से राजभर को अपना सियासी आधार मजबूत करने में आसानी होगी. हालांकि, जिस भाजपा से नाराज़ होकर वे बागी हुए थे, उससे पुनः जुड़ने पर वे अपने वोटबैंक का सामना कैसे करेंगे? यह देखने वाली बात होगी. उधर, AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के लिए भी यह एक झटका है क्योंकि राजभर की मदद से वे यूपी में पिछड़ों के बीच पैठ बनाने की जुगत कर रहे थे. इस गठबंधन के इशारे ने उनका एक सपना तोड़ने का काम किया है.

(रिपोर्ट: नीरज तिवारी, लखनऊ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें