21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: तीसरे चरण में कुल 627 उम्मीदवार, ADR के मुताबिक 245 करोड़पति तो 135 दागदार

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने तीसरे फेज में चुनाव लड़ने वाले कुल 627 में से 623 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों की जांच की. इसमें कई अहम जानकारियां सामने आई हैं.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण 20 फरवरी को है. तीसरे चरण में 16 जिले की 59 सीटों पर मतदान है. इसके लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार (18 फरवरी) की शाम 6 बजे थम गया. तीसरे चरण के उम्मीदवारों से जुड़ी एडीआर ने रिपोर्ट भी जारी की. उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने तीसरे फेज में चुनाव लड़ने वाले कुल 627 में से 623 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों की जांच की. इसमें कई अहम जानकारियां सामने आई हैं.

हमने 627 में से 623 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों की जांच की. 623 में से 135 (22%) ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 103 (17%) पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. 623 में से 245 (39%) करोड़पति हैं.

तीसरे चरण से जुड़ी एडीआर की रिपोर्ट

दलों के हिसाब से आपराधिक मामले

  • सपा- 58 में से 30 (52%)

  • बीजेपी- 55 में से 25 (46%)

  • बसपा- 59 में से 23 (39%)

  • कांग्रेस- 56 में से 20 (36%)

  • आप- 49 में से 11 (22%)

गंभीर आपराधिक मामले वाले उम्मीदवार

  • सपा- 58 में से 21 (36%)

  • बीजेपी- 55 में से 20 (36%)

  • बसपा- 59 में से 18 (31%)

  • कांग्रेस- 56 में से 10 (18%)

  • आप- 49 में से 11 (22%)

इन उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा मामले

  • लुईस खुर्शीद- फर्रुखाबाद (कांग्रेस)- 17

  • सैफुर्रहमान उर्फ छुट्टन भाई- फिरोजाबाद (सपा)- 12

  • जुगेंद्र सिंह यादव- एटा (सपा)- 11

11 उम्मीदवारों पर महिला अत्याचार के केस

तीसरे चरण में 11 उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किए हैं. इन 11 में से 2 उम्मीदवारों ने खुद पर बलात्कार (आईपीसी-376) से संबंधित मामला घोषित किया है. दो उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं. 18 उम्मीदवारों ने नामांकन में सौंपे गए शपथपत्र में खुद पर हत्या के प्रयास (आईपीसी-307) से जुड़े मामले को स्वीकारा है.

Also Read: UP Election 2022 के तीसरे चरण का प्रचार थमा, 20 फरवरी को 16 जिले की 59 सीटों पर वोटिंग, पढ़ें खास बातें
623 में से 245 (39%) उम्मीदवार करोड़पति

एडीआर की रिपोर्ट में करोड़पति उम्मीदवारों को देखें तो तीसरे चरण में 623 में से 245 (39%) करोड़पति हैं. प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने पैसे वालों को टिकट देने में कोताही नहीं बरती. उम्मीदवारों और दलों की बात करें तो सबसे ज्यादा सपा के 52 (90%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. तीसरे फेज में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.82 करोड़ है. तीसरे चरण में 248 (40%) उम्मीदवारों कर्जदार भी हैं.

तीसरे चरण में दलों के हिसाब से करोड़पति

  • सपा- 58 में से 52 (90%)

  • बीजेपी- 55 में से 48 (87%)

  • बसपा- 59 में से 46 (78%)

  • कांग्रेस- 56 में से 29 (52%)

  • आप- 49 में से 18 (37%)

(नोट:- एक करोड़ से ज्यादा की घोषित संपत्ति)

तीसरे चरण में टॉप-3 करोड़पति उम्मीदवार

  • यशपाल सिंह यादव- बबीना (सपा)- 70 करोड़

  • अजय कपूर- किदवई नगर (कांग्रेस)- 69 करोड़

  • प्रमोद कुमार- आर्यानगर (कांग्रेस)- 45 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें