लाइव अपडेट
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंची हाथरस
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा भी हाथरस पहुंच गई हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं यहां तथ्य तलाशने आई हूं. मैं प्रशासन से बात कर रही हूं. अगर मुझे लगता है कि प्रशासन की रिपोर्ट में कुछ कमी है, तो हम (NCW) खुद तथ्य खोजेगा. उन्होंने कहा कि महिलाएं बोलने के लिए आगे नहीं आ रही हैं. वो कह रही हैं कि सेवा में चले गए तो चले गए. उनके परिवार वाले भी यही कह रहे हैं. ऐसे में आप सोच सकते हैं कि अशिक्षा कितनी है. कुछ लोगों से बात की तो लोगों ने कहा कि हम तो 10 साल से सेवा कर रहे थे. बहुत मुश्किल हैं उनको आगे लाकर शिकायत कराना.
watch उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, "मैं यहां खुद ही तथ्य-खोजने के लिए आई हूं और प्रशासन से बात कर रही हूं। अगर मुझे लगता है कि प्रशासन की रिपोर्ट में कुछ कमी है, तो हम (NCW) खुद तथ्य-खोज करेंगे। 2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है। यह… https://t.co/UNtKtvabEs pic.twitter.com/DMFKx2L2ly
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
नोएडा जिला अस्पताल में भी दो मरीज भर्ती
हाथरस भगदड़ में घायल हुई दो महिलाओं को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएमएस डॉ. रेखा अग्रवाल के अनुसार हाथरस से दो महिलाएं आई हैं. इनको मानसिक आघात ज्यादा है, क्योंकि इनके परिवार के दो सदस्य घटना में मारे गए. उन्हें आईसीयू में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है.
watch नोएडा: हाथरस भगदड़ की घटना में घायल हुई 2 महिलाओं को नोएडा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
रेनू अग्रवाल CMS नोएडा ने बताया, "हाथरस से 2 महिलाएं हमारे पास आई हैं। इनको मानसिक आघात ज्यादा है क्योंकि इनके परिवार के 2 सदस्य घटना में मारे गए। हमने इन्हें ICU में रखा है। इलाज… pic.twitter.com/SXmk3o3PiD
नोएडा जिला अस्पताल में भी दो मरीज भर्ती
हाथरस भगदड़ में घायल हुई दो महिलाओं को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएमएस डॉ. रेखा अग्रवाल के अनुसार हाथरस से दो महिलाएं आई हैं. इनको मानसिक आघात ज्यादा है, क्योंकि इनके परिवार के दो सदस्य घटना में मारे गए. उन्हें आईसीयू में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है.
watch नोएडा: हाथरस भगदड़ की घटना में घायल हुई 2 महिलाओं को नोएडा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
रेनू अग्रवाल CMS नोएडा ने बताया, "हाथरस से 2 महिलाएं हमारे पास आई हैं। इनको मानसिक आघात ज्यादा है क्योंकि इनके परिवार के 2 सदस्य घटना में मारे गए। हमने इन्हें ICU में रखा है। इलाज… pic.twitter.com/SXmk3o3PiD
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने हाथरस हादसे पर जताया दु:ख
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाथरस में हुए हादसे पर दु:ख जताया है. उन्होंने दु:खद हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा. व्लादिमीर पुतिन ने लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश में दु:खद दुर्घटना पर शोक संवेदना स्वीकार करें. उन्होंने आगे लिखा है कि इस घटना के मृतकों के निकट संबंधियों और प्रियजनों के लिए सहानुभूति व्यक्त करता हूं. साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
President of Russia Vladimir Putin sent a condolence message to President Droupadi Murmu and Prime Minister Narendra Modi over the tragic accident in Uttar Pradesh.
— ANI (@ANI) July 3, 2024
President of Russia Vladimir Putin wrote "Kindly accept the most sincere condolences over the tragic accident in… pic.twitter.com/o96uvvE2kh
हाथरस हादसे की ज्यूडिशियल इंक्वायरी होगी: सीएम योगी
सीएम योगी ने प्रेंस कांफ्रेंस में कहा कि हाथरस हादसे की न्यायिक जांच भी होगी. यदि ये हादसा है तो उसके पीछे कौन जिम्मेदार है और अगर हादसा नहीं तो साजिश किसकी है, इसके लिए न्यायिक जांच होगी. ये जांच हाईकोर्ट के एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में होगी. जिसमें प्रशासन और पुलिस के रिटायर्ड सीनियर अधिकारी भी रहेंगे. ज्यूडिशियल इंक्वायरी का नोटिफिकेशन बुधवार को ही शासन से जारी हो जाएगा. साथ ही इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए उनके माध्यम से एक सुझाव और एसओपी बनाई जाएगी, जिसे आगे इस प्रकार के आयोजनों में लागू किया जाएगा.
इस तरह के आयोजन के लिए बनेगी एसओपी: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि इस तरह का हादसा दोबारा न हो, इसके लिए एसओपी बनाई जाएगी. हाथरस में हादसा हुआ या साजिश इसकी भी जांच होगी.
हाथरस में बोले सीएम योगी, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस भगदड़ मामले की जानकारी लेने के लिए पहुंचे थे. मरीजों से मिलने, घटना स्थल का दौरान करने और अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट लेने के बाद प्रेस कांफ्रेंस की. सीएम ने कहा कि हाथरस सत्संग में 121 भक्तों की मौत हुई है. ये भक्त यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के थे. यूपी के कई जिलों के भक्त भी इसमें शामिल थे. पीड़ितों से बातचीत में पता चला है कि प्रवचन देने आए सज्जन को छूने के प्रयास में ये हादसा हुआ है. सत्संग के सेवादार प्रशासन को अंदर नहीं जाने देते थे. इस मामले की जांच के लिए एडीजी आगरा के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है. आयोजकों भी भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. घटना की न्यायिक जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जनपद हाथरस में पत्रकार बंधुओं से वार्ता... https://t.co/aegJal8lyf
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 3, 2024
भोले बाबा की तलाश में मैनपुरी स्थित आश्रम पहुंची पुलिस
मैनपुरी के बिछवा क्षेत्र में बने रामकुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में नारायण साकार हरि उर्फ़ भोले बाबा की सूचना पुलिस को मिली है. इससे संबंधित एक एक सेवादार का वीडियो भी वायरल है. पुलिस ने सुबह से ही आश्रम के गेट पर डेरा जमा लिया था. किसी को भी आश्रम में आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि भोले बाबा मंगलवार रात को ही आश्रम पहुंच गया था.
मुख्यमंत्री पहुंचे पुलिस लाइन, अधिकारियों के साथ बैठक जारी
सीएम योगी हाथरस के सिकंदरा राऊ में सत्संग स्थल का निरीक्षण करने के बाद सीधे पुलिस लाइन पहुंचे. वहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व अन्य अधिकारी उनके साथ बैठक में मौजूद हैं.
आगरा में होने वाले सत्संग सभा की अनुमति निरस्त
बाबा नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा की आगरा में 4 जुलाई को होने वाली सत्संग सभा की अनुमति कैंसिल कर दी गई है. स्थानीय पुलिस ने भोले बाबा की सभा की अनुमति को कैंसिल किया है. जैसे ही सभा की परमिशन कैंसिल होने की जानकारी आयोजकों मिली, ग्राउंड से मंच को उखाड़ दिया गया. आयोजक भी वहां से चले गए. आगरा के सैंया बिरई में भोले बाबा की सत्संग सभा होनी थी .
सीएम योगी ने हादसे की जगह का किया निरीक्षण
सीएम योगी ने हाथरस के सिकंदरा राऊ में सत्संग स्थल का का निरीक्षण किया. उन्होंने सत्संग की अनुमति और आयोजन से संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली. सीएम के साथ मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद थे.
पीड़ितों के साथ खड़ी है सरकार, हाथरस से सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में पीड़ितों से मुलाकात के बाद एक्स पर बयान जारी किया है. उन्होंने लिखा है कि 'हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल हुए लोगों से आज अस्पताल में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की. कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है. इस कठिन समय में राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों और उनके परिवार के साथ खड़ी है. सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति हो, प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना है.'
हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल हुए लोगों से आज अस्पताल में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 3, 2024
कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है।
इस कठिन समय में राज्य सरकार… pic.twitter.com/z6Swp829Wu
मरीजों से मुलाकात के बाद जिला अस्पताल से बाहर निकले सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पहुंचने के बाद सर्किट हाउस में हादसे की जानकारी ली. इसके बाद वो हाथरस जिला अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने घायलों और उनके परिवारीजनों से बातचीत की. उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. डॉक्टरों से मरीजों की स्थिति के बारे में पूछा और बेहतर इलाज के दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी की अब मृतकों के परिवारीजनों से मिलने की उम्मीद है. उनके साथ प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद भी हैं.
watch | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath leaves from Hathras government hospital after meeting and inquiring about the health of the persons injured in the stampede incident. pic.twitter.com/066kH5OZGR
— ANI (@ANI) July 3, 2024
मरीजों से मुलाकात के बाद जिला अस्पताल से बाहर निकले सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पहुंचने के बाद सर्किट हाउस में हादसे की जानकारी ली. इसके बाद वो हाथरस जिला अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने घायलों और उनके परिवारीजनों से बातचीत की. उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. डॉक्टरों से मरीजों की स्थिति के बारे में पूछा और बेहतर इलाज के दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी की अब मृतकों के परिवारीजनों से मिलने की उम्मीद है. उनके साथ प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद भी हैं.
watch | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath leaves from Hathras government hospital after meeting and inquiring about the health of the persons injured in the stampede incident. pic.twitter.com/066kH5OZGR
— ANI (@ANI) July 3, 2024
हाथरस पहुंचे सीएम योगी, जिला अस्पताल में मरीजों से कर रहे बातचीत
हाथरस भगदड़ के घायल पीड़ितों से मिलने सीएम योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल पहुंच गए हैं. उन्होंने वहो मरीजों और उनके परिवारीजनों ने से बातचीत की. डॉक्टरों को बेहतर से बेहतर इलाज के दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी ने पहले ही मृतकों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
हाथरस पहुंचे सीएम योगी, जिला अस्पताल में मरीजों से कर रहे बातचीत
हाथरस भगदड़ के घायल पीड़ितों से मिलने सीएम योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल पहुंच गए हैं. उन्होंने वहो मरीजों और उनके परिवारीजनों ने से बातचीत की. डॉक्टरों को बेहतर से बेहतर इलाज के दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी ने पहले ही मृतकों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
https://x.com/ANI/status/1808381138899292554
हाथरस पहुंचे सीएम योगी, जिला अस्पताल में मरीजों से कर रहे बातचीत
हाथरस भगदड़ के घायल पीड़ितों से मिलने सीएम योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल पहुंच गए हैं. उन्होंने वहो मरीजों और उनके परिवारीजनों ने से बातचीत की. डॉक्टरों को बेहतर से बेहतर इलाज के दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी ने पहले ही मृतकों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
हाथरस पहुंचे सीएम योगी, सर्किट हाउस में ले रहे हादसे जानकारी
सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस हादसे की जानकारी लेने पहुंच गए हैं. उन्होंने सबसे पहले सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे पूरी जानकारी ली. सीएम अभी अस्पताल भी जाएंगे और घायल मरीजों से मुलाकात करेंगे.
हाथरस पहुंचे सीएम योगी, सर्किट हाउस में ले रहे हादसे जानकारी
सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस हादसे की जानकारी लेने पहुंच गए हैं. उन्होंने सबसे पहले सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे पूरी जानकारी ली. सीएम अभी अस्पताल भी जाएंगे और घायल मरीजों से मुलाकात करेंगे.
https://x.com/ANI/status/1808376187497930994
हाथरस पहुंचे सीएम योगी, सर्किट हाउस में ले रहे हादसे जानकारी
सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस हादसे की जानकारी लेने पहुंच गए हैं. उन्होंने सबसे पहले सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे पूरी जानकारी ली. सीएम अभी अस्पताल भी जाएंगे और घायल मरीजों से मुलाकात करेंगे.
नारायण सरकार हरि को छोड़ा, सेवादारों पर रिपोर्ट दर्ज
हाथरस भगदड़ मामले में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने खेल कर दिया है. इस मामले में जो एफआईआर दर्ज की गई है, उसमें मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर सहित अन्य अज्ञात आयोजकों, सेवादारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और सबूत छिपाने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर के मुताबिक आयोजन में ढाई लाख लोग थे. जबकि आयोजकों ने 80 हज़ार लोगों के कार्यक्रम की अनुमति ली थी. आयोजकों की ओर से ट्रैफिक मैनेजमेंट का कोई इंतजाम नहीं था. भगदड़ में घायल हुए लोगों की चप्पलों को बगल के खेत में सबूत छुपाने की मंशा के चलते फेंका गया. हाथरस हादसे में अबतक 121 लोगो की हुई मौत हुई है. इसमें 114 महिलाएं और 7 पुरुष हैं. 19 शवों की पहचान नहीं हो सकी है. भगदड़ में 28 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
आज हाथरस पहुंचेंगे सीएम योगी, 24 घंटे में मांगी है हादसे की जांच रिपोर्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ आज हाथरस पहुंचेंगे. दो मंत्रियों और यूपी के मुख्य सचिव, डीजीपी सहित पूरे प्रशासनिक अमले को पहले ही हाथरस में बचाव व राहत कार्य के लिए लगा दिया गया है. अब तक 121 मौतों की बात सामने आ रही है. सीएम योगी मरीजों से मिलने अस्पताल भी जा सकते हैं और अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक करेंगे.
आज हाथरस पहुंचेंगे सीएम योगी, 24 घंटे में मांगी है हादसे की जांच रिपोर्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ आज हाथरस पहुंचेंगे. दो मंत्रियों और यूपी के मुख्य सचिव, डीजीपी सहित पूरे प्रशासनिक अमले को पहले ही हाथरस में बचाव व राहत कार्य के लिए लगा दिया गया है. अब तक 121 मौतों की बात सामने आ रही है. सीएम योगी मरीजों से मिलने अस्पताल भी जा सकते हैं और अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक करेंगे.
कार्यक्रम में अनुमति से अधिक लोग शामिल हुए : आईजी
हाथरस भगदड़ पर अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने कहा, शवों को पोस्टमार्टम के लिए विभिन्न स्थानों पर भेज दिया गया है. हम घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार देने का प्रयास कर रहे हैं. एफआईआर भी दर्ज की जा रही है. कार्यक्रम के आयोजकों को एफआईआर में शामिल किया जाएगा. क्योंकि कार्यक्रम में अनुमति से अधिक लोग शामिल हुए थे. इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
watch | Hathras Stampede | Aligarh IG Shalabh Mathur says, "... Dead bodies have been sent to various places for postmortem. We are trying to give the best possible treatment to the injured. FIR is also being registered... The organisers of the event will be included in the FIR… pic.twitter.com/xYkX8DkJPG
— ANI (@ANI) July 2, 2024
सीएम योगी ने हाथरस हादसे पर की जांच का दिया आदेश
हाथरस भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. स्थानीय आयोजकों ने 'भोले बाबा' का कार्यक्रम आयोजित किया था. कार्यक्रम के बाद जब सत्संग के प्रवचनकर्ता मंच से उतर रहे थे तो अचानक भक्तों की भीड़ उन्हें छूने के लिए उनकी ओर बढ़ने लगी और जब 'सेवादारों' ने उन्हें रोका तो वहीं यह दुर्घटना हो गई. इस पूरे मामले की जांच के लिए हमने एडिशनल डीजी आगरा की अध्यक्षता में एक टीम बनाई है और उनसे विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. घटना के मद्देनजर राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी वहीं कैंप कर रहे हैं. राज्य सरकार के तीन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, संदीप सिंह, असीम अरुण, ये तीनों ही मौके पर हैं.
watch | On Hathras stampede, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "The incident is extremely sad and heart-wrenching... Local organisers had organised a program of 'Bhole Baba'. After the program, when the preacher of the Satsang was coming down from the stage, suddenly a… pic.twitter.com/q8ig2MIQ5T
— ANI (@ANI) July 2, 2024
हाथरस भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 116 हुई
हाथरस भगदड़ पर अलीगढ़ कमिश्नर चैत्रा वी ने कहा, 116 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. 18 लोग घायल हैं. अलीगढ़ जिले में घायलों का इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है. प्राथमिक जांच की जा रही है.
watch | Hathras Stampede | Aligarh Commissioner Chaitra V says, "116 people have been confirmed dead. 18 people are injured. Treatment is being ensured for the injured in Aligarh district. Primary investigation is being carried out..." pic.twitter.com/NCUesOJRmq
— ANI (@ANI) July 2, 2024
हाथरस जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
हाथरस में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन बाद बचाव कार्य पर नजर बनाए रखी है. इस दुर्घटना के शिकार हुए आम लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाईन 05722227041 और 05722227042 जारी किए हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी से ली हादसे की जानकारी
हाथरस भगदड़ मामले में केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी नजर बनाए हुए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर हादसे के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्हें केंद्र से पूरी मदद का भरोसा दिलाया. गृह मंत्रालय ने एनडीआरएफ की एक टीम को हाथरस भेजा है. जो वहां राहत और बचाव कार्य में मदद करेगी.
मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी पहुंचे घटना स्थल
हाथरस हादसे के बाद मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी घटना स्थल पहुंच गए हैं. इससे पहले उन्होंने एटा का दौरा किया था. देर रात वो अलीगढ़ पहुंचेंगे. मंत्री ने कहा कि सरकारी, प्राइवेट और आयुष्मान अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है. जांच के लिए कमेटी बन गई है. जो दोषी होगा इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 3 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचेंगे.
सीएम योगी कल जाएंगे हाथरस
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 3 जुलाई को हाथरस जाएंगे. इससे पहले उन्होंने मंत्रियों व अधिकारियों को हाथरस भेज दिया है. उन्होंने मृतकों के परिवारीजनों को 2-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है.
हाथरस हादसे पर भाकपा ने दु:ख जताया
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डा. गिरीश ने हाथरस के सिकंदराराऊ के मुगलगडी गांव में भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ में मौतों पर दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ये हादसा शासन की अदूरदर्शिता और प्रशासन की असफलता का है. भाकपा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच की मांग करती है. मृतक और घायल गरीब तबकों के लोग हैं. इसलिए मृतक परिवारों को उचित धनराशि और घायलों का पूरा इलाज सरकार करे. उन्होंने कहा कि हर मृतक का शव परिजनों को मिले इसकी गारंटी की जाए. इधर उधर भटक रहे सत्संगियों को घर तक पहुंचाया जाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे के अंदर तलब की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार नजर रख रहे हैं. उन्होंने ने 24 घंटे के अंदर हादसे की रिपोर्ट भी तलब की है. इससे पहले उन्होंने मंत्री लक्ष्मी नारायण, मंत्री संदीप सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार को मौके पर भेजा है. उन्होंने एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश पहले ही दे दिए थे. सरकार कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर के साथ ही बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है.
राहुल गांधी ने जताया शोक, कार्यकर्ताओं से बचाव में मदद की अपील
कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने हाथरस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार एवं पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराएं. INDIA के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव में अपना सहयोग प्रदान करें.
PM मोदी ने हाथरस हादसे पर संसद में शोक जताया
संसद सत्र के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथरस में हुई भगदड़ की जानकारी मिलने पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की हाथरस हादसे में जान गई है, मैं उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क में हैं.