14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : मेरठ के जिला अस्पताल से हथकड़ी खुलवाकर भागा 50 हजार का ईनामी काला एसओजी ने दबोचा, मोबाइल बरामद

नौचंदी मैदान के पास पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने घेराबंदी कर काला को अपने शिकंजा में ले लिया. काला पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था.

लखनऊ. मेरठ पुलिस ने करीब तीन महीने पहले 26 जनवरी को जिला अस्पताल से फरार हुए 50 हजार के इनामी अभिषेक ठाकुर उर्फ काला उर्फ तरुण को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी ) ने की है. नौचंदी मैदान के पास पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने घेराबंदी कर काला को अपने शिकंजा में ले लिया. काला पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था. इसके बाद उसके पीछे एसओजी को लगा दिया गया.

उत्तराखंड से लौटकर मेरठ में छिपा

पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद काला उत्तराखंड में छिप गया. कुछ दिन पहले वह मेरठ आया और इधर- उधर फरारी काटने लगा. मंगलवार की रात को वह अपने जयदेवी नगर प्रीत विहार स्थित घर जाने की फिराक में था. पुलिस को भनक लग गयी और उसे गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल आदि बरामद कर लिया.

कोर्ट में हाजिर न होने पर कुर्की का नोटिस जारी

हत्या सहित कही संगीन मामलों में वांछित काला पर गैंगस्टर लगा हुआ है. सिविल लाइन थाने के दो सिपाही कोर्ट में पेश करने से पहले 26 जनवरी को मेडिकल कराने उसे जिला अस्पताल लेकर गए हुए थे. मेडिकल के दौरान हथकड़ी खुलवाकर भाग निकला. इस लापरवाही के लिए दोनों सिपाहियों पर केस दर्ज भी किया गया था. काला के घर की कुर्की का नोटिस जारी हो चुका था. नौ अप्रैल को उसे चस्पा भी कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें