14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव मतगणना कल, सीसीटीवी की निगरानी में होगी वोटों की गिनती, विजय जुलूस पर प्रतिबंध

यूपी निकाय चुनाव की मतगणना कराने के लिये कुल 760 नगरीय निकायों के लिये 353 मतगणना केंद्र बनाये गए हैं. प्रदेश के समस्त जनपदों में मतगणना कार्य के लिये लगभग 35 हज़ार कर्मियों को तैनात किया गया है. सभी जिलों में आवश्यक पुलिस, पीएसी के जवानों के साथ-साथ पीएसी की मोबाइल टीम भी तैनात किये जाएंगे.

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई शनिवार को होगी. राज्य निवार्चन आयोग ने काउंटिंग की तैयारियां पूरीकर ली है. पूरी मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में होगी. जरूरत पड़ने पर वीडियो रिकार्डिंग भी करायी जाएगी. प्रत्याशियों को जीत के बाद विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

सुरक्षा प्राप्त, आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को एजेंट न बनाने के निर्देश

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मतगणना को पारदर्शिता एवं बेहतर ढंग से निष्पक्षता के साथ कराने के निर्देश दिये गए हैं. किसी भी विशिष्ट महानुभाव, सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को मतगणना एजेंट न बनाने के लिये कहा गया है. प्रत्येक राउंड की गिनती का परिणाम लाउड स्पीकर से उद्घोषित करने के निर्देश दिये गये हैं.

Also Read: UP Nikay Chunav Result 2023: बरेली में भाजपा-सपा की जीत-हार पर सट्टा, प्रत्याशियों पर लगाया जा रहा दांव
लाउड स्पीकर से दी जाएंगी हर  राउंड के मतों की गिनती

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक मतगणना केंद्र पर एक कंट्रोल रूम खोला जाये. मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों को मतगणना की जानकारी लाउड स्पीकर से जरूर दी जाये. प्रत्याशी के समर्थक जानकारी प्राप्त करने के लिये न तो अनावश्यक रूप से परेशान हों और संबंधित प्रत्याशी की मतगणना पूर्ण हो जाने पर न ही अपना समय खराब करें.

मतगणना के लिये 35 हजार कर्मियों की ड्यूटी

मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मतगणना कराने के लिये कुल 760 नगरीय निकायों के लिये 353 मतगणना केंद्र बनाये गए हैं. प्रदेश के समस्त जनपदों में मतगणना कार्य के लिये लगभग 35 हज़ार कर्मियों को तैनात किया गया है. मतगणना कार्य में पर्याप्त आवश्यक सुरक्षा के लिये सभी जिलों में आवश्यक पुलिस एवं पीएसी के जवानों के साथ-साथ पीएसी की मोबाइल टीम भी तैनात किये जाने के निर्देश दिये गये हैं.

फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस भी रहेगी तैनात

उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के लिये जनरेटर की भी व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये हैं. प्रत्येक मतगणना केंद्र पर आकस्मिक घटनाओं से बचाव के लिये फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस तैनात किये जाने के लिये कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें