16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nikay Chunav Results: यूपी के सभी मेयर पद पर BJP का कब्जा, जानें सपा-बसपा और कांग्रेस का हाल

UP Nikay Chunav Results Live: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 के परिणाम का इंतजार पूरे राज्य को है. आज सुबह 08 बजे से मतगणना जारी है. यूपी के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायत अध्यक्ष के पदों पर हुए चुनाव का रिजल्ट आने शुरू हो गये हैं.

यहां जानें किसे कितना मिले वोट
Undefined
Up nikay chunav results: यूपी के सभी मेयर पद पर bjp का कब्जा, जानें सपा-बसपा और कांग्रेस का हाल 3
UP Nikay Chunav Results:  यहां जानें किस सीट पर किसे मिली जीत
UP Nikay Chunav Results Live: अमित शाह ने दी बधाई UP Nikay Chunav Results Live: पीएम मोदी ने दी बधाई
गोरखपुर मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव जीते

गोरखपुर में मेयर चुनाव के मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए सपाइयों ने हंगामा किया. गोरखपुर में रिकाउंटिंग नहीं होगा. चुनाव आयोग ने BJP प्रत्याशी को जीत घोषित कर दिया है. अब मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव जीत चुके हैं. समर्थकों में जश्न का माहौल है.

UP Nikay Chunav Results Live: अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से की मांग

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कर कहा है कि गोरखपुर में डाले गए वोटों से ज़्यादा मत गिने जाने की धांधली की ख़बर पर चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर मतगणना की सत्यता को जांचे और गलत पाए जाने पर रिकाउंटिंग करवाए.

UP Nikay Chunav Results Live: जानें इन निकायों में कौन बना मेयर
  • अयोध्या से गिरीश पति त्रिपाठी जीते

  • अलीगढ़ से प्रशांत सिंघल जीते

  • आगरा से हेमलता दिवाकर जीते

  • गाजियाबाद से सुनीता दयाल जीते

  • झांसी से बिहारी लाल आर्य जीते

  • प्रयागराज से उमेश चंद्र ग्रणेश केशरवावानी जीते

  • बरेली से डॉ उमेश गौतम जीते

  • मथुरा से विनोद कुमार अग्रवाल जीते

  • मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल जीते

  • शाहजहांपुर से अर्चना सिंह जीते

  • सहारनपुर से अजय कुमार जीते

चुनाव आयोग ने जारी की सूची, जानें कहां से किसे मिली जीत
Undefined
Up nikay chunav results: यूपी के सभी मेयर पद पर bjp का कब्जा, जानें सपा-बसपा और कांग्रेस का हाल 4
गोरखपुर मामले में अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से की अपील UP Nikay Chunav Results Live: जीत के दौड़ में BJP आगे
  • मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत से BSP की इंदु देवी जीतीं

  • गाजीपुर के जंगीपुर नगर पंचायत से निर्दलीय रुखसाना परवीन जीतीं

  • गाजीपुर के जमनियां नगर पालिका से BJP के जयप्रकाश गुप्ता

  • जीते

  • बांदा के मटौंध पंचायत से बीजेपी के सुधीर सिंह जीते

  • उन्नाव के ऊगू नगर पंचायत से निर्दलीय अनीता जीतीं

  • बिजनौर के हल्दौर नगर पालिका से निर्दलीय विमला देवी जीतीं

  • कौशाम्बी के चायल पंचायत से निर्दलीय अमर सिंह जीते

  • पीलीभीत के पूरनपुर नगर पालिका से BJP के शैलेंद्र गुप्ता जीते

  • महराजगंज के नगर पंचायत फरेंदा से BJP की विजय लक्ष्मी जायसवाल जीतीं

  • एटा के नगर पालिका मारहरा से सपा की शशि प्रभा ने की जीत दर्ज की

  • इटावा नगर पालिका से सपा की ज्योति संटू जीतीं

  • नगर पालिका बदायूं से निर्दलीय फातिमा रजा जीतीं

UP Nikay Chunav Results Live: जानें किस सीट पर किसका रहा कब्जा
  • मुजफ्फरनगर पुरकाजी पंचायत से निर्दलीय जहीर फारूकी जीते

  • शाहजहांपुर के नगर पंचायत अल्लाहगंज से BJP की शिवानी वर्मा जीतीं

  • मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना नगर पंचायत से सपा की उमा त्यागी जीतीं

  • राजेसुल्तानपुर पंचायत से निर्दलीय विनोद प्रजापति जीते

  • महराजगंज नौतनवा पालिका से निर्दलीय बृजेश मणि जीते

  • एटा राजा का रामपुर पंचायत से निर्दलीय सुनीता देवी जीतीं

  • हापुड़ पिलखुवा पालिका से बीजेपी के विभु बंसल जीते

  • बदायूं के नगर पालिका बिल्सी से BJP की ज्ञानवती सागर जीतीं

  • बुलंदशहर खुर्जा पालिका से बीजेपी से अंजना सिंघल जीतीं

  • अंबेडकरनगर जहांगीरगंज से BSP की सुनीता देवी जीतीं

  • महोबा के खरेला नगर पंचायत से निर्दलीय संतोष सिंह जीते

  • सेवरही पंचायत से भाजपा की सोनिया जायसवाल जीतीं

  • कपिलवस्तु पंचायत से सपा की आरती देवी जीतीं

  • मिर्जापुर नगर पालिका से BJP के श्याम सुंदर केसरी जीते

CM योगी आदित्यनाथ ने यूपी नगरी निकाय चुनाव में जीत पर दी बधाई

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर बीजेपी के सभी समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं को सीएम योगी ने बधाई दी. सीएम ने कहा कि विराट विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार की जनपक्षीय, विकासपरक एवं सर्वसमावेशी नीतियों के प्रति प्रचंड जन-विश्वास को प्रदर्शित करती है. राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए सभी प्रदेश वासियों का बधाई और शुभकामनाएं दी.

यहां पर देखें लखनऊ कार्यालय में जश्न का लाइव
आगरा के 100 वार्ड में 99 विजयी पार्षदों की लिस्ट

वार्ड- नाम-पार्टी

1 मीना देवी बसपा

2 पुष्पा कुमारी बसपा

3 प्रीति भारती बसपा

4 बेबी बसपा

5 हेमलता बसपा

6 राधारानी बीजेपी

7 विमलेश कुमारी बसपा

8 निधि बसपा

9 किशोर भाजपा

10 उषा बसपा

11 कप्तान सिंह बसपा

12 किशन नायक भाजपा

13 इमराना अब्बास बसपा

14 मीना भाजपा

15 किश्वर जहां बसपा

16 रजनी देवी बसपा

17 बंटी माहौर बसपा

18 रेखा भास्कर बसपा

19 ममता बसपा

20 पिंकी बसपा

21 मो. आसिफ बसपा

22 संजू देवी बसपा

23 मधु माहौर भाजपा

24 हर्षित निर्दलीय

25 मिथलेश मौर्य निर्दलीय

26 पूजा वाल्मीक बीजेपी

27 अर्चना लवानिया भाजपा

28 प्रेमदास भाजपा

29 गंगाराम बसपा

30 गुड्डू मेनन भाजपा

31 इंद्रपाल सिंह भाजपा

32 यशपाल सिंह बसपा

33 सुनील शर्मा बसपा

34 अमित कुमार दिवाकर भाजपा

36 राकेश कन्नौजिया भाजपा

37 गजेंद्र सिंह भाजपा

38 विजय सिंह भाजपा

39 मंगल सिंह भाजपा

40 रवि भाजपा

41 जयदीप सोन भाजपा

42 रवि कुमार भाजपा

43 वनबारी लाल भाजपा

44 मनोज भाजपा

45 माताप्रसाद बसपा

46 बद्री प्रसाद भाजपा

47 निरंजन भाजपा

48 शशिकांत भाजपा

49 अजय गोस्वामी भाजपा

50 सुनीता चौहान भाजपा

51 निशांत सिंह बीजेपी

52 पप्पू पहलवान सपा

53प्रकाश केशवानी बीजेपी

54 रेनू गुप्ता बीजेपी

55 विजय वर्मा भाजपा

56 पूजा बंसल बीजेपी

57 फूल प्यारी भाजपा

58 शेर सिंह बसपा

59 गीता भाजपा

60 राधे लाल बसपा

61 जरीना बेगम सपा

62 भरत शर्मा निर्दलीय

63 हेमेंद्र पाल भाजपा

64 लाल सिंह निर्दलीय

65अनुराग चतुर्वेदी भाजपा

66 अरविंद मथुरिया बसपा

67 प्रियंका अग्रवाल भाजपा

68 प्रवेश पटेल निर्दलीय

69 संजीव सिकरवार निर्दलीय

70 अतुल अवस्थी भाजपा

71 वीरेंद्र राजपूत भाजपा

72 सुरेंद्र कुशवाह बसपा

73 मीनाक्षी भाजपा

74 गौरा देवी बसपा

75 गौरव शर्मा भाजपा

76श्रीराम निर्दलीय

77 दीपक निर्दलीय

78 राकेश जैन भाजपा

79 विक्रांत भाजपा

80 पंकज अग्रवाल बीजेपी

81अमित बीजेपी

82 सज्जन अली सपा

84 हरिओम भाजपा

85 हेमन्त कुमार प्रजापति भाजपा

86 ऋषभ गुप्ता निर्दलीय

87 कंचन बंसल निर्दलीय

88 वेदप्रकाश भाजपा

89 आशीष कुमार भाजपा

90 प्रवीणा राजावत भाजपा

91 मुरारी लाल पेंट बीजेपी

92 अनुज शर्मा बीजेपी

93 अनु गुप्ता बीजेपी

94 प्रदीप अग्रवाल बीजेपी

95 शरद चौहान बीजेपी

96 आरती शर्मा कांग्रेस

97 मानसिंह राठौर निर्दलीय

98 सुधीर राठौर भाजपा

99 रवि विहारी भाजपा

100 सोहैल कुरेशी बसपा

फर्रुखाबाद में हंगामा, आधे घंटे बाद मतगणना शुरू

फर्रुखाबाद में भाजपाइयों के हंगामे के बाद मतगणना शुरू कराई गई. जिलाधिकारी और एसपी ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला है. हंगामे के आधे घंटे बाद मतगणना शुरू कराई गई.

गोरखपुर में रोकी गई मतगणना

गोरखपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने वोटों की गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे है. बताया जा रहा है कि मतगणना में कुल पड़े मतों से लगभग सवा लाख अधिक मतों की गिनती की गई है. वहीं प्रशासन इसे तकनीकी चूक मान रहा है. दोबारा जांच की जा रही है. फिलहाल मतगणना रोक दी गई है.

गोरखपुर में कुल पड़े मतों से अधिक वोटों की गिनती, सपा बसपा ने किया हंगामा

गोरखपुर में कुल पड़े मतों से अधिक वोटों की गिनती को लेकर सपा बसपा एवं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने आपत्ति जताई है. प्रशासन इसे तकनीकी चूक मान रहा है. प्रशासन का कहना है कि 21वें राउंड के बाद कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते सभी के वोट बढ़ गए.

मुरादाबाद में मेयर पद पर भाजपा की जीत

मुरादाबाद नगर निगम से भाजपा के मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने 3,589 वोटों से जीत हासिल की है. विनोद अग्रवाल को कुल 134412 वोट मिले हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर कांग्रेस पार्टी रही. यहां कांग्रेस को 1,21415 वोट मिले हैं. बसपा को 117826 वोट मिले है. सपा को 15845 वोट मिले हैं.

BJP मुख्यालय पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

निकाय चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिल रही है. कुछ देर में बीजेपी कार्यालय में जश्न मनाया जाएगा. कार्यालय के सभी गेट पर पुलिस पीएसी तैनात की गई. BJP कार्यालय में जश्न की तैयारी की जा रही है.

जानें बरेली में मेयर पद पर किसे कितने मिले वोट

बरेली नगर निगम की मेयर सीट का 28वां राउंड यानी अंतिम राउंड पूरा हो गया. भाजपा के मेयर प्रत्याशी निवर्तमान मेयर उमेश गौतम ने 56328 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है. वह दूसरी बार मेयर, भाजपा प्रत्याशी को 167271 वोट मिले. सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी एवं दो बार के मेयर डाक्टर आईएस तोमर को 110943 वोट मिले. कांग्रेस को पिछली बार से अधिक वोट मिले है. कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर केबी त्रिपाठी को 26975 वोट मिले है. बसपा के यूसुफ खां को 16862 मिले है. एआईएमआईएम मुहम्मद सरताज को 10355 वोट मिले है. आप के भूपेंद्र कुमार मौर्य को 3752 वोट मिले है. निर्दलीय इरशाद अली को 1008 वोट मिले है. निर्दलीय नरेश कुमार 675 वोट मिले है. निर्दलीय बनवारी लाल को 896 वोट मिले है. निर्दलीय रईस मियां 1432 वोट मिले है. निर्दलीय राकेश बाबू कश्यप 7791 वोट मिले है. निर्दलीय शाकिर अली अल्वी 668 वोट मिले है. निर्दलीय संजय 1113 वोट मिले है. इसके साथ ही नोटा को 2113 वोट पड़े है.

अलीगढ़ मेयर सीट पर 12 राउंड तक के परिणाम

भाजपा के प्रशांत सिंघल 44841 वोट से आगे

भाजपा : 114769

सपा : 69928

बसपा : 30156

बरेली में मेयर सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत

बरेली नगर निगम की मेयर सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान मेयर डॉ उमेश गौतम अपनी सीट बचाने में सफल ही नहीं हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इकबाल सिंह तोमर उर्फ आईएस तोमर को 54782 के भारी अंतरों से हराकर साबित कर दिया कि जनता उनके साथ है. भाजपा प्रत्याशी को 156222 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रहे आईएस तोमर को 101440 वोट मिले हैं.

देवबंद में मतगणना के दौरान पुलिस से भिड़े भाजपाई, सिपाही का फूटा सिर

सहारनपुर के देवबंद में मतों की गिनती के दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए है. जिसमे सिपाही चिराग का सिर फोड़ दिया गया. घायल सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

UP Nikay Chunav Results Live: यूपी में 17 सीटों पर योगी का चला जादू

यूपी निकाय चुनाव में योगी बाबा का जादू फिर से चल गया. सभी 17 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. कुछ ही देर में स्थिति साफ हो जाएगी. हालांकि सोशल मीडिया पर अभी से सभी BJP मेयर प्रत्याशियों को जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही है. झांसी और सहारनपुर से मेयर पद पर BJP प्रत्याशी जीत दर्ज कर चुकी है.

UP Nikay Chunav Results Live: गोरखपुर नगर पंचायत गोला बाजार अध्यक्ष पद की स्थिति

बीजेपी प्रत्याशी किरन देवी- 2937

बसपा प्रत्याशी लालती-3727

BSP 790 मतों से आगे

UP Nikay Chunav Results Live: गोरखपुर के नगर पंचायत बड़हलगंज अध्यक्ष पद की स्थिति

बीजेपी प्रत्याशी प्रीती- 1862

सपा प्रत्याशी संध्या-2030

2nd राउंड तक SP 168 मतों से आगे

UP Nikay Chunav Results Live: बरेली नगर निगम का रिजल्ट

भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम को वोट 151791 मिले है. सपा मेयर प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर को वोट 97943 मिले है. वहीं कांग्रेस मेयर प्रत्याशी केबी त्रिपाठी को 23840 वोट मिले है. बीएसपी मेयर प्रत्याशी यूसुफ को 14973 मिले है. भाजपा प्रत्याशी 53848 से आगे चल रहे है.

UP Nikay Chunav Results Live: अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कही ये बात UP Nikay Chunav Results Live: 16 मेयर सीट पर बीजेपी आगे

यूपी निकाय चुनाव के आज कउंटिंग चल रही है. यूपी में 17 मेयर पद पर हुए चुनाव के रिजल्ट कुछ ही देर में साफ हो जाएगा. हालांकि जो अब तक के नतीजे आ रहे है. उनमें 17 में से 16 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं एक सीट बसपा के खाते में जाती हुई नजर आ रही है. अगर बात करें सपा और कांग्रेस के तो मैदान से बाहर दिख रही है.

गोरखपुर के बांसगांव नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी को मिली जीत

गोरखपुर के बांसगांव नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज किये है. निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सिंह ने BJP को 37 वोटों से हरा दिया है. वहीं बदायूं में आम आदमी पार्टी ने खाता खोला है. बदायूं के सहसवान नगर पालिका से आप प्रत्याशी जीत दर्ज की है.

बरेली नगर निगम के वार्ड 54 से भाजपा प्रत्याशी को मिली जीत

बरेली नगर निगम के वार्ड 54 से भाजपा प्रत्याशी शालिनी जोहरी ने 1580 वोट से सपा के अमर सिंह को हरा दिया है. यह उनकी पांचवीं बार जीत है. शालिनी को कुल 2361 वोट मिले हैं. जबकि अमर सिंह को 901 वोट मिले है.

UP Nikay Chunav Results Live: बरेली में भाजपा प्रत्याशी आगे

बरेली नगर निगम के 14 वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम लंबे अंतर से आगे चल रहे है.

UP Nikay Chunav Results Live: बरेली नगर निगम के वार्ड 61 से भाजपा को मिली जीत

बरेली नगर निगम के वार्ड 61 भूड़ से भाजपा प्रत्याशी कपिल कांत सक्सेना ने 1515 वोट से सपा के विजय को हराया. कपिल को टोटल 2023 वोट मिले. जबकि विजय को 507 वोट मिले है.

UP Nikay Chunav Results Live: मैनपुरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय जीता

मैनपुरी में निर्दलीय कैंडिडेट प्रमलता दिवाकर ने जीत हासिल की है. यहां बीजेपी की प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहीं.

UP Nikay Chunav Results Live: गाजियाबाद से बीजेपी की जीत करीब तय

गाजियाबाद में बीजेपी की मेयर पद प्रत्याशी सुनीता दयाल को 70,916 वोट मिल चुके हैं. यहां से बीजेपी की जीत तय है. दूसरे नंबर पर बीएसपी है. बीएसपी की निसारा खान को 18,214 वोट मिले हैं.

UP Nikay Chunav Results Live: जानें कौन प्रत्याशी चल रहे आगे
  • लखनऊ मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी आगे

  • प्रयागराज में बीजेपी 18 हजार वोट से आगे

  • सहारनपुर में बीजेपी 45 हजार वोट से आगे

  • सपा प्रत्याशी नूर हसन तीसरे नंबर पर खिसके

  • अलीगढ़ में बीजेपी 27035 वोट से आगे

  • अम्बेडकरनगर के टांडा नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी आगे

  • हरदोई के सण्डीला नगर पालिका परिषद में सपा प्रत्याशी आगे

  • फिरोजाबाद नगर निगम में बीजेपी आगे

  • गाजियाबाद लोनी नगर पालिका से RLD प्रत्याशी आगे

  • कौशाम्बी नगर पंचायत सिराथू से सपा आगे

  • कौशाम्बी मंझनपुर नगर पालिका में बीजेपी आगे

  • सहारनपुर नगर निगम में बीजेपी आगे

  • गजियाबाद में मेयर पद पर बीजेपी आगे

UP Nikay Chunav Results Live: गोरखपुर नगर पंचायत उरुवा बाजार के अध्यक्ष पद की स्थिति

बीजेपी प्रत्याशी देवनाथ बेलदार- 1069

बसपा प्रत्याशी कलावती -792

निर्दलीय प्रत्याशी रामफेर – 640

UP Nikay Chunav Results Live: आगरा में किसे कितने मिले वोट

आगरा में नगर निकाय मतगणना में पांचवे चक्र की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा को 42988, समाजवादी पार्टी को 6252, बसपा को 62743, कांग्रेस को 3069, आम आदमी पार्टी को 2150 वोट मिले हैं.

देवरिया में बीजेपी तो बस्ती में सपा आगे
  • देवरिया नगर पालिका में बीजेपी का दबदबा रहा.

  • बस्ती नगर पालिका में सपा आगे चल रही है.

  • नगर पंचायत गायघाट से बसपा आगे चल रही है

  • नगर पालिका महराजगंज से सपा आगे चल रही है.

  • देवरिया तरकुलवा के गांधी नगर से निर्दल ने बाजी मारी है. यहां से सभासद विजय बहादुर बने है.

बस्ती में सपा प्रत्याशी आगे

बस्ती नगर पालिका सीट पर सपा को बड़ी बढ़त मिली है. वार्ड नंबर 25 से 20 वार्ड में समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. 5 वार्ड में बीजेपी कंडीडेट सपा को कड़ी टक्कर दे रही है.

झांसी मेयर सीट पर बीजेपी का खुला खाता

झांसी नगर निगम से भाजपा मेयर प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य ने जीत दर्ज किया है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद बबलू दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर बसपा और चौथे स्थान पर समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी सतीश जतारिया रहे.

गोरखपुर में मेयर पद के 11वें राउंड की काउंटिंग पूरी

बीजेपी- 88079

सपा- 56313

बीएसपी-12136

बरेली में भाजपा प्रत्याशी को मिली जीत

बरेली नगर निगम के वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी बबली पटेल 200 वोट से जीती. निर्दलीय अवनेश योगी को हार मिली.

आगरा में इन्हें मिली जीत

आगरा नगर निगम वार्ड 41 से जयदीप सोन ने जीत दर्ज की है.

आगरा नगर निगम वार्ड 04 से बीएसपी प्रत्याशी बेबी ने जीत दर्ज की.

आगरा नगर निगम वार्ड 81 से भाजपा के अमित ने जीत दर्ज की.

आगरा नगर निगम वार्ड 41 से जयदीप सोनकर ने जीत दर्ज की.

अपना वार्ड ही नहीं बचा सके कैबिनेट मंत्री

कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के वार्ड से भाजपा हार गयी. निर्दलीय श्रीराम धाकड़ की जीत हुई है. वार्ड 76 से निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है. करीब 276 वोट से की जीत दर्ज की है.

बरेली नगर निगम के वार्ड 71 से कांग्रेस प्रत्याशी को मिली जीत

बरेली नगर निगम के वार्ड 71 से कांग्रेस प्रत्याशी मैसर जहां ने हाजी इस्लाम गुड्डू की पत्नी को 322 से हराया. नगर निगम में कांग्रेस का खाता खुला है.

UP Nikay Chunav Result: बरेली में निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा को हराया

बरेली नगर निगम के वार्ड 1 से निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कश्यप ने भाजपा के सचिन कश्यप को 450 वोटों से हराया

UP Nikay Chunav Result: इन जगहों पर बीजेपी चल रही आगे

कानपुर और गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रही है. गाजियाबाद से बीजेपी की सुनीता दयाल आगे है. बीएसपी की निशारा खान दूसरे नंबर पर हैं. बरेली में 6 राउंड के बाद बीजेपी आगे है.

UP Nikay Chunav Result: लखनऊ मेयर पद पर बीजेपी आगे

लखनऊ में मेयर पद के लिए आठ राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल 3388 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे नंबर पर सपा की वंदना मिश्रा अब तक 1754 वोट हासिल कर सकी हैं.

अयोध्या के लक्षमणघाट वार्ड से सपा प्रत्याशी को मिली जीत

अयोध्या के लक्षमणघाट वार्ड से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रिया शुक्ला को जीत मिली है.

UP Nikay Chunav Result: गाजियाबाद मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी आगे

गाजियाबाद मेयर पद के चुनाव के लिए 4 राउंड पूरे हो गये है. बीजेपी की प्रत्याशी सुनीता दयाल आगे चल रही है. वहीं प्रयागराज नगर निगम चुनाव में BJP आगे चल रही है. मेरठ में AIMIM का प्रत्याशी बीजेपी और सपा से आगे चल रहे है.

UP Nikay Chunav Result: सोनभद्र में बसपा तो गोरखपुर में भाजपा आगे

सोनभद्र के घोरावल नगर में अध्यक्ष पद पर पहले राउंड में बसपा प्रत्याशी सूरज श्रीवास्तव आगे चल रहे है. यहां पर भाजपा के राजेश कुमार पीछे है. गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी मंगलेश 8530 वोट से आगे चल रहे हैं. मंगलेश को 21328 वोट और सपा को 12798 वोट मिले हैं.

UP Nikay Chunav Result: लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद में बीजेपी आगे

लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद में बीजेपी आगे चल रही है. आगरा नगर निकाय के चुनावी समीकरण में भाजपा को बसपा टक्कर दे रही है. यहां एग्जिट पोल में बीजेपी और बीएसपी के उम्मीदवारों में कांटे की लड़ाई नजर आ रही है.

UP Nikay Chunav Result: फिरोजाबाद मेयर सीट पर भाजपा आगे

भाजपा- 2858

सपा- 1943

बसपा- 1058

कांग्रेस- 147

निर्दलीय उज्जवल गुप्ता- 783

UP Nikay Chunav Result: मेयर के 15 सीटों पर बीजेपी और दो सीट पर बसपा आगे

यूपी निकाय चुनाव के 17 मेयर पदों पर मतगणना की जा रही है. यूपी निकाय चुनाव के शुरुआती रुझान में सपा-कांग्रेस पीछे चल रहे है. वहीं 15 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. फिलहाल बसपा दो सीटों पर आगे चल रही है.

UP Nikay Chunav Result:  गाजियाबाद और कानपुर में BJP आगे 

कानपुर में बीजेपी की प्रमिला पांडेय 8625 वोट से आगे

गाजियाबाद में बीजेपी की सुनीता दयाल 12000 वोट से आगे

गोरखपुर से मंगलेश श्रीवास्तव 12561 वोट से आगे

UP Nikay Chunav Result: गोरखपुर में मतगणना के दौरान विवाद

गोरखपुर में नगर पंचायत उनवल में मतगणना के दौरान विवाद हो गया. दो पार्टी के एजेंट में झड़प हो गई है. बसपा प्रत्यशी उपेंद्र यादव ने धांधली का आरोप लगाया है.

गोरखपुर में बीजेपी आगे

गोरखपुर में मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. मुरादाबाद नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 9708 वोट से आगे चल रहे है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी से हाजी रिजवान कुरैशी दूसरे नंबर पर है. कानपुर वार्ड नंबर 51 से पार्षद पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुधीर यादव जीते है. मथुरा नगर निगम के वार्ड 69 में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिला है. मथुरा के वार्ड 69 से कांग्रेस के घनश्याम चौधरी को विजयी मिली है.

आगरा में बसपा तो गोरखपुर में सपा को मिली जीत

आगरा वार्ड 16 से बसपा प्रत्याशी रजनी देवी ने जीत दर्ज की. गोरखपुर नगर पंचायत बांसगांव वार्ड संख्या 5 का रिजल्ट वार्ड संख्या 5 से सपा के विनय सिंह ने जीत दर्ज की है.

UP Nikay Chunav Results Live: कानपुर से बीजेपी मेयर प्रत्याशी आगे

कानपुर में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय आगे चल रही है. प्रमिला पांडेय को प्रथम राउंड में 3695 वोट मिले है. कांग्रेस की आश्नी अवस्थी को पहले राउंड में 2723 वोट पाकर दूसरे स्थान पर है.

सीतापुर के वार्ड नंबर 3 से परिणाम घोषित, बीजेपी को मिली जीत

सीतापुर के हरगांव के दीपपुर वार्ड 3 से परिणाम घोषित, बीजेपी की गुड्डी ने 273 मत पाकर जीत दर्ज की है.

UP Nikay Chunav Results Live: शाहजहांपुर में भाजपा आगे

शाहजहांपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे है. बीजेपी की अर्चना वर्मा को 5983 वोट मिले है. वहीं सपा प्रत्याशी माला राठौर को 1635 मत मिले हैं.

UP Nikay Chunav Results Live: कन्नौज में बसपा आगे

कन्नौज के तिर्वा नगर पंचायत से बसपा प्रत्याशी विनीत वर्मा आगे है. भाजपा प्रत्याशी मिताली गुप्ता से 502 वोटों से आगे चल रहे है.

UP Nikay Chunav Results Live: बसपा के दो पार्षद को मिली जीत

आगरा के वार्ड नंबर 16 से रजनी देवी ने बहुजन समाज पार्टी से जीत दर्ज की. वार्ड दो में बसपा प्रत्याशी पुष्पा देवी जीती दर्ज की है.

UP Nikay Chunav Results Live: औरैया में भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय में झड़प

औरैया नगर पालिका के बदनपुर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी मधु पांडेय और निर्दलीय प्रत्याशी राजन तिवारी के बीच काउंटिंग के दौरान झड़प हो गयी. इस बीच दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों पक्ष घायल भी हुए है.

UP Nikay Chunav Results Live: अलीगढ़ में भाजपा आगे

भारतीय जनता पार्टी 10289

समाजवादी पार्टी 4692

कांग्रेस 3230

UP Nikay Chunav Results Live: कानपुर नगर के वार्ड नंबर 26 में बीजेपी आगे

भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम कुमार 623 वोट

निर्दलीय लवकुश को 523 वोट मिले

निर्दलीय राजकुमार को 332 वोट

UP Nikay Chunav Results Live: मथुरा में भाजपा प्रत्याशी आगे

मथुरा नगर निगम मेयर पद पर पोस्टल बैलेट पेपर पर हुई वोटों की गिनती पूरी कर ली गयी है. जिसमें भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल आगे चल रहे है. दूसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे है.

UP Nikay Chunav Results Live: गोरखपुर में बीजेपी आगे

गोरखपुर से मेयर पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव 3143 वोट मिले है. समाजवादी पार्टी से मेयर प्रत्याशी काजल निषाद 1995 वोट मिले है. बीजेपी प्रत्याशी मंगलेश 1148 वोट से आगे चल रहे है.

UP Nikay Chunav Results Live: कानपुर में महापौर प्रत्याशियों के रुझान

पहले चरण में वार्ड संख्या 56 हीरामन का पुरवा में कांग्रेस आगे है. कांग्रेस प्रत्याशी आशनी अवस्थी को 306 वोट मिले है. सपा की वंदना बाजपेई को 81 वोट मिले है. बीजेपी की प्रमिला पांडे को 6 वोट मिले है. बीएसपी की अर्चना निषाद को 6 वोट मिले है.

UP Nikay Chunav Results Live: कानपुर में 30 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला पांडे आगे

कानपुर में सुबह 08 बजे से वोटों की गिनती जारी है. कानपुर की मेयर सीट पर पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी की जा चुकी है. जिसमें 30 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला पांडे आगे है.

UP Nikay Chunav Results Live: गोरखपुर में आधे घंटे देरी से शुरू हुई वोटों की गिनती

गोरखपुर विश्वविद्यालय में नगर निकाय चुनाव की मतगणना लगभग 30 मिनट की देरी से शुरू हो गयी है. मेयर प्रत्याशी और 79 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों का परिणाम आना है. वार्ड नंबर 80 राप्ती नगर में निर्विरोध निर्वाचन प्रत्याशी चुनाव जीत गये है. गोरखपुर नगर निगम में कुल 80 वार्ड है. पहले डाक मतों की गिनती शुरू की गयी है. डाक मतों के बाद ईवीएम में पड़े मतों की गिनती की जाएगी.

UP Nikay Chunav Results Live: रिजल्ट अखिलेश यादव के लिए रहेगा बेहतर
UP Nikay Chunav Results Live: नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू

उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. कानपुर के 1168 प्रत्याशियों ने निकाय चुनाव में अपना भाग्य आजमाया है. उनकी किस्मत का फैसला आज है. नौबस्ता गल्ला मंडी में सुबह 8 बजे से 160 टेबिलों पर मतगणना शुरू हो गई है.

UP Nikay Chunav Results Live: गोरखपुर में अभी तक शुरू नहीं हुई मतगणना

गोरखपुर विश्वविद्यालय में नगर निकाय चुनाव की मतगणना अभी थोड़ी देर में शुरू होगी. मेयर प्रत्याशी 79 वार्डों का परिणाम आज आएगा. वार्ड नंबर 80 राप्ती नगर में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. गोरखपुर नगर निगम में कुल 80 वार्ड है. पहली डाक मतों की गिनती से शुरू होगी. उसके बाद ईवीएम में पड़े मतों की गिनती होगी.

UP Nikay Chunav Results Live: यूपी नगर निगम चुनाव की काउंटिंग शुरू

यूपी नगर निगम चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गयी है. वोटों की गिनती की जा रही है. निकाय चुनाव में सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे है. लेकिन ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी, सपा और बसपा के बीच माना जा रहा है. जानकारों का कहना है कि राज्य में कई सीटों पर परिणाम चौंकाने वाले भी हो सकते हैं.

UP Nikay Chunav Results Live:  वोटों की गिनती शुरू

बरेली में 20 निकायों की मतगणना आज 8 बजे से शुरू कर दी गयी है. परसाखेड़ा स्थित वेयर हाउस में वोटों की गिनती की जा रही है. 32 टेबल पर ईवीएम की गिनती होगी. 16 राउंड तक काउंटिंग होगी. काउंटिंग 28 चक्र में होगी. एक बार में एक ईवीएम से 1000 वोटों की गिनती होगी.

UP Nikay Chunav Results Live: थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

यूपी नगर निकाय चुनाव की मतगणना आज थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी. 760 नगरीय निकायों के लिए 353 मतगणना केंद्र बनाए गये है. सभी जनपदों में 35 हजार कर्मी मतगणना के लिए लगाए गए है. मतगणना स्थल की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही हर राउंड का परिणाम घोषित किया जाएगा.

UP Nikay Chunav 2023: थोड़ी देर में शुरू कर दी जाएगी वोटों की गिनती

यूपी निकाय चुनाव के लिए 760 शहरी निकायों में मतदान हुआ है. आज सभी शहरी निकायों में वोटों की गिनती की जाएगी. मतगणना के लिए 353 मतदान केंद्र बनाया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी.

UP Nikay Chunav Results Live: मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं

यूपी के सभी जिलों में आज वोटों की गिनती की जाएगी. मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन और अन्य उपकरण ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी.

UP Nikay Chunav Results Live: 8 बजे शुरू होगी मतगणना

यूपी नगर निकाय चुनाव-2023 (UP Nagar Nikay Chunav) के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. इस दौरान उम्मीदवारों के प्रतिनिधि को मतगणना केंद्र पर मौजूद रहने के लिए पास उपलब्ध कराया गया है. बिना पास के मतगणना केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी.

UP Nagar Nikay Chunav Result Live: मतगणना को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा

 यूपी के सभी जिलों में आज नगर निकाय की मतगणना होगी. इस दौरान मतगणना को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. यह डायवर्ज़न सुबह 5 बजे से मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगा. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें