UP Police Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन भर्ती परीक्षाओं में 40 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. भर्ती परीक्षा को आयोजित करने के लिए एजेंसियों के ईओआई की प्रक्रिया 25 सितंबर को पूरी होने के बाद अक्टूबर-नवंबर तक अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से आधिकारिक सूचना के जारी होने के बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. जो युवा यूपी पुलिस में शामिल होना चाहते हैं और इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए ये समय बेहद महत्वपूर्ण है. वह अधिसूचना जारी होने से पहले कुछ अहम बातों की जानकारी करते हुए खुद को इस भर्ती के लिए तैयार कर सकते हैं.
दरअसल यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को लिखित,पीईटी, पीएमटी, डिटेल मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा. इनमें सभी जगह मानकों पर खरा उतरने वाले ही यूपी पुलिस में शामिल हो पाएंगे.
Also Read: ऑपरेशन गांडीव-5: एनएसजी कमांडो-यूपी पुलिस ने विधान भवन पर आतंकी हमला किया नाकाम, देखें मॉकड्रिल की तस्वीरें
अभ्यर्थियों के लिए प्रश्नपत्र कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध होगा. मल्टीपल चॉइस वाले सवालों के जवाब ओएमआर शीट में भरने होंगे. लिखित परीक्षा कुल 300 नंबर की होगी और इसमें 150 प्रश्नों के जवाब देने होंगे. यूपीपीआरपीबी की ओर से अभी स्पष्ट नहीं किया गया है कि न्यूनतम कितने अंक लाने पर अभ्यर्थियों को सफल माना जाएगा. क्योंकि इसकी जानकारी कटऑफ जारी होने के बाद ही स्पष्ट होती है.
ऐसे में बीते वर्षों के कटऑफ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभ्यर्थी को अपने वर्ग के मुताबिक न्यूनतम कितना अंक लाना होगा. वर्ष 2018-19 की परीक्षा की बात करें तो तब यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की कटऑफ जनरल के लिए 300 में से 185.34 थी. वहीं ओबीसी के लिए 172.32, एससी के लिए 145.39 और एसटी के लिए 114.19 कटऑफ थी. इस बात की प्रबल संभावना है कि इस बार कटऑफ और ज्यादा हो सकती है. इसलिए अभ्यर्थियों को ज्यादा मेहनत करनी होगी. इसलिए वह लिखित परीक्षा सहित अन्य परीक्षा से जुड़ी सभी डिटेल यहां जान सकते हैं, जिससे वह सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए अभी से पूरा प्रयास कर सकें.
इसके साथ ही जो उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती के पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें आवेदन फीस का भुगतान करना होगा. इसमें सामान्य, ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस 400 रुपए है, जिसका भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है. वहीं एससी-एसटी वर्ग को आवेदन फीस का भुगतान करने से छूट दी जा सकती है. इसकी पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर मिलेगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती को लेकर योग्यता और आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी को किसी भी विषय में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. आयु सीमा 21 से 28 वर्ष होनी चाहिए. वहीं प्रदेश के एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में पांच-पांच वर्ष की छूट दी जाएगी. वेतनमान 9300 से 34800 व ग्रेड पे 4200 है.
कद काठी संबंधी योग्यता की बात करें तो सामान्य ओबीसी और एससी वर्ग के लिए कम से कम 168 सेमी ऊंचाई होनी चाहिए. वहीं एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम 160 सेंटीमीटर ऊंचाई अनिवार्य है. वहीं महिलाओं के लिए ऊंचाई सामान्य ओबीसी और एससी वर्ग के लिए कम से कम 152 सेंटीमीटर और एसटी वर्ग के लिए 147 सेंटीमीटर अनिवार्य है. सीना सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग के लिए बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और फुलाकर 84 सेंटीमीटर, एसटी वर्ग के लिए बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाकर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए. कम से कम 5 सेंटीमीटर सीने का पुलाव अनिवार्य है.
सब इंस्पेक्टर के पदों पर चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुषों के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं के लिए 2.4 किलोमीटर की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी.
ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
वहीं यूपी पुलिस में 52 हजार पदों पर कॉन्स्टेबल भर्ती की बात करें तो इसकी परीक्षा आयोजित कराने के लिए एजेंसी के ईओआई की प्रक्रिया 25 अगस्त को पूरी हो चुकी है. इसलिए अब इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की उम्मीद है. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
अहम बात है कि यूपी पुलिस में 52 हजार से अधिक पदों पर कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड मोड में कराया जाएगा. हाइब्रिड मोड के अंतर्गत यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी. हाइब्रिड में उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र तो कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑनलाइन प्रदर्शित होगा, लेकिन इसके जवाब उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में भरना होगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक चयनित एजेंसी इस भर्ती परीक्षा के जुड़े प्रश्न पत्र को तैयार करेगी. उनकी छपाई और परीक्षा केंद्रों में सप्लाई भी करेगी. ऑफलाइन प्रश्न पत्रों को तैयार कर उनकी छपाई करने के साथ ही प्रश्न पत्रों की आंसर की भी बोर्ड को समय पर सौंपने का जिम्मा एजेंसी का होगा.
इसी प्रकार से ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए भी प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा. यह पेपर मुख्य सर्वर में परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले कोडिंग के रूप में उपलब्ध हो जाएगा. ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा कराने के दौरान परीक्षा केंद्रों पर आने वाले अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा.
यूपी पुलिस में कुल 62424 पदों पर भर्ती होनी है. इनमें सब इंस्पेक्टर सिविल के 2469, कॉस्टेबल के 52699, रेडियो ऑपरेटर के 2,430, लिपिकीय संवर्ग के 545, कंप्यूटर ऑपरेटर के 927, जेल वार्डन के 2833 और स्पोर्ट्स कोटा नागरिक पुलिस के लिए 521 पदों पर भर्ती की जा रही है.