UP Police Bharti: यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक पदों पर कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख तय होने के साथ अन्य पदों पर भी प्रक्रिया जारी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) विभिन्न पदों पर लिखित व अन्य परीक्षा के आयोजन के साथ परिणाम घोषित करने में जुटा है. इसके साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं. इस बीच सेवा काल में दिवंगत पुलिस कर्मियों के आश्रितों से संबंधित विभिन्न पदों और कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के पद पर प्रोन्नति को लेकर परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. इन सभी पदों को लेकर राजधानी लखनऊ में परीक्षा आयोजित की जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी तैयारी कर ली है. अभ्यर्थियों से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से लेकर अन्य प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन करने को कहा गया है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक सेवा काल में दिवंगत पुलिस कर्मियों के आश्रितों को पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) और पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) के पदों पर सेवायोजन के अंतर्गत 30 दिसंबर को टाइपिंग या आशुलिपिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए परीक्षा केंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंसेज रजत वूमेन कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट पंचवटी कमता अयोध्या रोड, लखनऊ बनाया गया है. सभी पात्र अभ्यर्थियों को प्रत्येक दशा में सुबह 8:00 परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है.
Also Read: UP Police Bharti: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख तय, इस तरह करना होगा आवेदन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव के मुताबिक पात्र अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की आधारित आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद इस पर अपना फोटो चस्पा कर प्रस्तावक जनपद के कार्यालाध्यक्ष के सामने प्रस्तुत करके प्रवेश पत्र में लगे फोटोग्राफ को सत्यापित एवं घोषणापत्र को प्रति हस्ताक्षरित करके लाएंगे. प्रवेशपत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालना होगा. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ अपने पहचान पत्र के रूप में मूल विभागीय पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि सम्मिलित होने के लिए अनिवार्य रूप से लाना होगा. इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 07969049949 पर 6:30 से 18:30 बजे तक संपर्क किया जा सकता है.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के पद पर प्रोन्नति के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. ये परीक्षा 2 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस कंप्यूटर कर्मचारी वर्ग (अराजपत्रित) सेवा नियमावली 2011 यथा संशोधन में निहित प्रावधानों के मुताबिक चयन के अंतर्गत ऑनलाइन विभागीय लिखित परीक्षा लखनऊ में चार केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 तक आयोजित की जाएगी. ढाई घंटे की परीक्षा में समय से 2 घंटे पूर्व सुबह 9:00 बजे परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक लिखित परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर उपलब्ध हैं. अभ्यर्थी उन्हें डाउनलोड कर नियुक्ति जनपद इकाई के कार्यालाध्यक्ष से फोटो प्रमाणित कर परीक्षा स्थल पर अनिवार्य रूप से लेकर आएंगे. बोर्ड के अपर सचिव के मुताबिक लखनऊ में चार परीक्षा केंद्रों में डीआईटी एजुकेशन सेंटर कुर्सी रोड सृष्टि अपार्टमेंट के पास गुडंबा लखनऊ, शुभम फांउडेशन ग्राउंड फ्लोर शिवम पैलेस मिस्रपुर कुर्सी रोड लखनऊ, कॉस्मो फाऊंडेशन प्लॉट नंबर 361 सीतापुर रोड साई विहार कॉलोनी नया खेड़ा जानकीपुरम एक्सटेंशन लखनऊ और ऐपी कंप्यूटर आईआईएम रोड उर्दू फारसी यूनिवर्सिटी लखनऊ के पास है.