UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस में इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. प्रदेश में पुलिस महकमे में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती को लेकर समय लगभग स्पष्ट हो गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) परीक्षा एजेंसी के चयन को लेकर जहां अपनी प्रक्रिया पूरी करने में जुटा है, वहीं मापदंड बेहद सख्त होने की वजह से माना जा रहा था कि दिसंबर के अंत से लेकर अगले वर्ष जनवरी माह में भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को इसे लेकर सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा की है. इसमें यूपी पुलिस में विभिन्न पदों की कुल 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में शुरू होने की बात कही गई है. ऐसे में अब तय माना जा रहा है किस दौरान अभ्यर्थी विभिन्न पदों को लेकर आवेदन कर सकेंगे. इससे उनका लंबा इंतजार खत्म होने वाला है.
यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर इस ताजा अपडेट के बाद संभावना जताई जा रही है कि इन दोनों भर्ती परीक्षाओं में करीब 40 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. प्रदेश में कुल 62624 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया संपन्न की जानी है. इनमें कॉन्स्टेबल के 52699 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बताया जा रहा है कि बोर्ड ने परीक्षा एजेंसी के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. चयन के सख्त मापदंडों की वजह से प्रक्रिया में देरी हुई है. प्रदेश सरकार ने कॉन्स्टेबल के 52699 पदों के साथ जेल वार्डर के 2833, पुलिस सब इंस्पेक्टर के 2469, पुलिस रेडियो ऑपरेटर के 2430, लिपिक संवर्ग के 545, कंप्यूटर ऑपरेटर के 872, कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 तथा कुशल खिलाड़ी कोटे से 521 पदों पर भर्ती प्रकिया संपन्न कराने के लिए बोर्ड तैयारियों में जुटा है.
Also Read: UP Police Bharti: यूपी पुलिस में इन पदों पर लिखित परीक्षा 2 जनवरी 2024 को, जानें ऑनलाइन आवेदन का ताजा अपडेट
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से विभिन्न परीक्षा कार्यक्रमों की आधिकारिक जानकारी के लिए उसकी वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अभ्यर्थियों से समय समय पर विजिट करने को कहा गया है. बताया जा रहा है कि भर्ती को लेकर समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा, जिससे सभी को इसकी जानकारी मिल सके और लोग आवेदन कर सकें.
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मापदंडों के मुताबिक कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 12वीं पास और 23 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा उपनिरीक्षक के पदों के लिए स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. दारोगा के पदों के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 28 वर्ष रह सकती है. वहीं आरक्षित वर्ग को नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी. इस संबंध में विस्तृत जानकारी भर्ती विज्ञापन के जरिए दी जाएगी. अभ्यर्थियों के लिए प्रश्नपत्र कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध होगा. मल्टीपल चॉइस वाले सवालों के जवाब ओएमआर शीट में भरने होंगे. लिखित परीक्षा कुल 300 नंबर की होगी और इसमें 150 प्रश्नों के जवाब देने होंगे.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट में होगी. भर्ती परीक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी को कई अहम कार्यों का अनभुव होना जरूरी है. इनमें परीक्षा एजेंसी को आवेदन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म तैयार करने के साथ वेबसाइट मेंटेन करनी होगी. ईमेल एसएमएस के जरिए अभ्यर्थियों से कम्युनिकेशन, डाटा इंटीग्रेशन, एप्लीकेशन प्रोसेसिंग, डाटाबेस तैयार करना, अभ्यर्थियों के त्रुटि रहित फोटो-हस्ताक्षर व अन्य डिटेल्स आवेदन सुनिश्चित करना भी एजेंसी की जिम्मेदारी होगी. इसके अलावा हेल्प डेस्क बनाकर अभ्यर्थियों को जरूरी जानकारी मुहैया कराने के काम भी एजेंसी करेगी. वहीं एजेंसी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को आंसर की सौंपेगी. वहीं मेरिट लिस्ट तैयार करना, ओएमआर शीट प्रिंट करना, एग्जाम सेंटर पर इन्हें भेजना, इनकी स्कैनिंग व जांच, प्रश्नपत्र तैयार करने के साथ इनकी प्रिंटिंग और सप्लाई का काम भी एजेंसी की जिम्मेदारी होगी.