18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Police Constable Bharti: लिखित परीक्षा की तारीख में हो सकता है बदलाव, भर्ती बोर्ड ने मांगी ये अहम जानकारी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा की ओर से जिलाधिकारियों से कहा गया है कि पूर्व में भेजे गए परीक्षा केंद्रों की अब 18 फरवरी 2024 को भी उपलब्धता और उनकी सहमति की जानकारी निर्धारित प्रारूप पर 31 दिसंबर तक बोर्ड को उपलब्ध करा दी जाए.

UP Police Constable Bharti: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन लिंक जारी करने के साथ ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दिए जाने के बाद करीब 30 लोगों के आवेदन करने की संभावना जताई गई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के साथ ही अब इन परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारी की जा रही है. हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के सामने एक बड़ी अड़चन आ गई है. कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित करने में एक अन्य परीक्षा का समय रोड़ा बन रहा है. भर्ती बोर्ड ने लिखित परीक्षा के लिए 11 फरवरी की तारीख प्रस्तावित करते हुए सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षक से तैयारियां करने के साथ परीक्षा केंद्रों को लेकर विभिन्न जानकारी मांगी थी, अब इसमें नया अपडेट सामने आया है.

11 फरवरी को परीक्षा आयोजित करने का है कार्यक्रम

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखते हुए कहा है कि पुलिस कॉन्स्टेबल के लगभग 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए 11 फरवरी को पूरे प्रदेश में एक साथ एक पाली में ओएमआर बेस्ड लिखित परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया गया है. इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से पूर्व में कराई गई परीक्षाओं के आधार पर जनपदों में चयनित परीक्षा केदों की सूची संलग्न करते हुए उसमें अंकित परीक्षा केंद्रों में एग्जाम कराने के संबंध में उनकी सहमति और विवरण निर्धारित प्रारूप में 28 दिसंबर तक बोर्ड को उपलब्ध कराई जाने को कहा गया था.

Also Read: UP Police Constable Bharti: यूपी पुलिस में 60244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का लिंक जारी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
11 और 18 फरवरी को लेकर परीक्षा केंद्रों की मांगी जानकारी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा की ओर से जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वहीं अब पूर्व में भेजे गए परीक्षा केंद्रों की 18 फरवरी 2024 को भी उपलब्धता और उनकी सहमति की जानकारी निर्धारित प्रारूप पर 31 दिसंबर तक बोर्ड को उपलब्ध करा दी जाए. इसके साथ ही विवरण भेजते समय यह स्पष्ट तौर पर बताया जाए कि कौन सा केंद्र दोनों तिथियों यानी 11 फरवरी और 18 फरवरी के लिए परीक्षा कराने के मद्देनजर उपलब्ध और सहमत है. वहीं कौन सा परीक्षा केंद्र केवल 11 फरवरी और कौन केवल 18 फरवरी के लिए उपलब्ध है.

31 दिसंबर के बाद परीक्षा को लेकर होगा अंतिम निर्णय

ऐसे में संभावना जताई जा रही कि 31 दिसंबर तक सभी जनपदों से परीक्षा केंद्रों की पूरी जानकारी सूची में उपलब्ध कराए जाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इस संबंध में निर्णय कर सकता है. एक साथ दो बड़ी परीक्षाएं संपन्न कराया जाना बड़ी चुनौती है. इसके लिए कानून व्यवस्था बनाये रखना भी बेहद जरूरी है. दो परीक्षाएं एक तारीख में संभव नहीं होने की स्थिति में परीक्षा केंद्रों की स्थिति देखते हुए 18 फरवरी की तारीख पर मुहर लग सकती है. या फिर बोर्ड कोई अन्य निर्णय कर सकता है.

जानें आरक्षण और वेतन की जानकारी

यूपी पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती के तहत अनारक्षित वर्ग के लिए 24102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16264 पद, अनुसूचित जाति के लिए 12650 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद आरक्षित किए गए हैं. इसके साथ ही महिलाओं के लिए आरक्षण भी निर्धारित किया गया है. नोटिफिकेशन में दिए गए क्षैतिज आरक्षण में दी गयी जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल के कुल 60244 पदों में से 20 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक कॉन्स्टेबल के 60244 पदों पर बैंड 5200-20200 ग्रेड पे 2000 नए वेतन पान में वेतन मैट्रिक्स 21700 रुपए के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

168 सेंटीमीटर होनी चाहिए एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक शारीरिक मानक में पुरुषों के लिए सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए. सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेंटीमीटर होना चाहिए और फुलाकर कम से कम 84 सेंटीमीटर हो. इसी तरह एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए. सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेंटीमीटर हो और फुलाकर कम से कम 82 सेंटीमीटर हो. महिलाओं के लिए सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेंटीमीटर होना अनिर्वाय है. एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए.

सीबीटी टाइप नहीं होगी भर्ती परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा. यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड से होगी. इस तरह परीक्षा कंप्यूटर मोड यानी सीबीटी टाइप नहीं होगी. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे और ओएमआर शीट पर गोलों को भरना होगा. परीक्षा पैटर्न की बात करें तो लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी. इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे. इस तरह कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें