21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Police SI Bharti 2023: यूपी पुलिस में एसआई-एएसआई की निकली भर्ती, जानें आयु सीमा-शैक्षिक योग्यता और वेतन

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक कुल 921 पदों में यूपी पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 268 पद, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 449, सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 204 पद हैं. इन सभी पदों पर समूह ग के तहत भर्ती की जा रही है. किसी भी विषय में ग्रेजुएशन, टाइपिंग की योग्यता भी जरूरी है.

UP Police SI ASI Recruitment 2023: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन शुरू होने के साथ ही अब पुलिस उपनिरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक भर्ती 2023 का भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के कुल 921 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. इसकी पूरी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है. भर्ती मापदंडों के मुताबिक इसके जरिए 7 जनवरी 2024 से आवेदन शुरू होंगे. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 है. फीस जमा कराने और फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 है. भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है.

UP Police SI ASI Recruitment 2023: जानें पदों की संख्या और वेतनमान

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक कुल 921 पदों में यूपी पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 268 पद, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 449, सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 204 पद हैं. इन सभी पदों पर समूह ग के तहत भर्ती की जा रही है. इनमें यूपी पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) का वेतनमान 9300-34800 व ग्रेड पे-4200 रुपये लेवल 6 35400-112400 है. इसके अलावा सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) का वेतमान 5200 20200 व ग्रेड पे 2800 लेवल-5, 29200-92300 और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) का वेतनमान 5200 20200 व ग्रेड पे 2800 लेवल-5, 29200-92300 है.

Also Read: UP Police Constable Bharti: लिखित परीक्षा की तारीख में हो सकता है बदलाव, भर्ती बोर्ड ने मांगी ये अहम जानकारी
UP Police SI ASI Recruitment 2023: विभिन्न पदों में आरक्षण

  • यूपी पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 268 पदों की बात करें तो इनमें 114 पद अनारक्षित हैं. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 25 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 71, अनुसूचित जाति (एससी) के 54 और अनूसचित जनजाति (एसटी) के 4 पद आरक्षित हैं.

  • यूपी पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 449 पदों की बात करें तो इनमें 186 पद अनारक्षित हैं. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 43 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 120, अनुसूचित जाति (एससी) के 93 और अनूसचित जनजाति (एसटी) के 7 पद आरक्षित हैं.

  • यूपी पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 204 पदों की बात करें तो इनमें 88 पद अनारक्षित हैं. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 19 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 53, अनुसूचित जाति (एससी) के 42 और अनूसचित जनजाति (एसटी) के 02 पद आरक्षित हैं.

UP Police SI ASI Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता के मानक

  • पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) के पदों पर शैक्षिक योग्यता की बात करें तो किसी भी विषय में ग्रेजुएशन, टाइपिंग की योग्यता भी जरूरी है. कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग (इन्स्क्रिप्ट की बोर्ड यूनिकोड में) और कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टाइपिंग होनी चाहिए. वहीं न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी आशुलिपिक श्रुतिलेख, नाइलिट (पूर्व में डोएक) से ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट या समकक्ष योग्यता जरूरी है.

  • पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के पदों पर शैक्षिक योग्यता की बात करें तो किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना जरूरी है. कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग (इन्स्क्रिप्ट की बोर्ड यूनिकोड में) और कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टाइपिंग, नाइलिट (पूर्व में डोएक) से ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट या समकक्ष योग्यता जरूरी है.

  • पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर शैक्षिक योग्यता की बात करें तो किसी भी विषय में ग्रेजुएशन जरूरी है. कम से कम 15 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग (इन्स्क्रिप्ट की बोर्ड यूनिकोड में), नाइलिट (पूर्व में डोएक) से ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट या समकक्ष योग्यता जरूरी है.

UP Police SI ASI Recruitment 2023: इस उम्र के युवा कर सकेंगे आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा – 21 से 28 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से होगी. उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

UP Police SI ASI Recruitment 2023: विभिन्न पदों पर शारीरिक योग्यता

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक शारीरिक योग्यता की बात करें तो ऊंचाई सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए कम से कम 163 सेंटीमीटर होनी चाहिए. एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम 156 सेंटीमीटर होना अनिवर्य है. सीना सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाकर 82 सेंटीमीटर, एसटी वर्ग के लिए बिना फुलाए 75 सेंटीमीटर और फुलाकर 80 सेंटीमीटर होना जरूरी है. ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है. महिलाओं के लिए ऊंचाई सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए कम से कम 150 सेंटीमीटर, एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वजन की बात करें तो सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए.

UP Police SI ASI Recruitment 2023: कैसे होगा चयन

लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक मानक परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग व आशुलिपि परीक्षा. कंप्यूटर टाइपिंग व आशुलिपि परीक्षा में केवल पास होना जरूरी होगा. फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों से बनेगी.

UP Police SI ASI Recruitment 2023: 400 अंकों की होगी लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी. इसमें सामान्य हिंदी कंप्यूटर ज्ञान से 100 अंक, सामान्य जानकारी सामयिक विषय से 100 अंक, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता परीक्षा से 100 अंक और मानसिक अभिरुचि-तार्किक परीक्षा-बुद्धिलब्धि परीक्षा से 100 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. ढाई घंटे की परीक्षा होगी, जिसमें कुल 400 प्रश्न आएंगे. लिखित परीक्षा में पास होने वालों को शॉर्टहैंड परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें