17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Accident In Expressway: यूपी में कोहरे के कारण बढ़े हादसे, एक्सप्रेसवे पर कई वाहन टकराए, तीन की मौत-19 घायल

उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण उन्नाव और बागपत में एक्सप्रेसवे पर कई वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 19 लोग घायल हो गए. घायलों को असपताल में भर्ती कराया गया है. बीते चौबीस घंटे में दृश्यता में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है.

Accident In Expressway Today: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के कारण लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. इस वजह से दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. बागपत जनपद में पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण ट्रैवलर बस ट्रक में घुस गई, इस वजह से दो यात्रियों की मौत हो गई और करीब 15 यात्री घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कारण हुए हादसे में एक वाहनों के आपस में टकराने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. बांगरमऊ क्षेत्र के हैबतपुर गांव के पास मंगलवार देर रात कंटेनर में पीछे से बस टकरा गई. इसके बाद एक के बाद एक कर करीब आठ वाहन आपस में टकरा गए, जिनमें एक की मौत हो गई. चार गंभीर घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे ट्रक में घुसी ट्रैवलर बस

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में खेकड़ा के समीप ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर लकड़ी के ट्रक में पंजाब के श्रद्धालुओं की ट्रैवलर बस घुस गई, ये लोग वृंदावन से वापस लौट रहे थे. हादसे में सवार दो महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 श्रद्धालु घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया. पंजाब के बालाचौर की रहने वाली मनीषा ने बताया कि उनके कस्बे से श्रद्धालु एक ट्रैवलर बस में सवार होकर वृंदावन आये थे, जिसमें 15 महिला श्रद्धालु सवार थी. उन्होंने बताया कि वृंदावन से वापस लौटते समय देर रात करीब 12 बजे उनकी गाड़ी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर खेकड़ा के समीप पहुंची तो पेरिफेरल पर खड़े लकड़ी से भरे ट्रक पीछे से घुस गई.

Also Read: अयोध्या राम मंदिर: भिक्षावृत्ति करने वालों ने भी दिया आर्थिक योगदान, अब प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल
इन लोगों की हुई मौत

हादसे में 44 वर्षीय सीमा पत्नी सतीश कुमार, 38 वर्षीय मनदीप पत्नी बख्शीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कामना, नीलम कुमारी, कांता रानी, नेहा अमन, निशु, रीना, कुलवंत सिंह, मनीषा, ईशा, ध्रुव समेत 15 घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया. दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

आगरा एक्सप्रेसवे पर कंटेनर में पीछे से टकराई स्लीपर बस

बताया जा रहा है कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर हैबतपुर के पास एक कंटेनर में पीछे से स्लीपर बस टकरा गई. कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम थी, इस वजह से वाहन चालक को स्पष्ट नजर नहीं आया और गाड़ी टकरा गई. इसके बाद दो अन्य बस व चार कार भी पीछे से टकरा गई. कोहरा इतना घना था कि वाहन चालकों को चंद कदमों की दूरी पर भी स्पष्ट नजर नहीं आया और इस वजह से एक के बाद एक वाहन एक दूसरे से टकराते गए. यूपीडा और पुलिस की ओर से हादसों को रोकने के लिए रेडियम लगे संकेतक लगाए गए हैं. इसके बाद भी हादसों में रोक नहीं लग पा रही है. एक के बाद एक कई वाहनों के टकराने और लोगों के जख्मी होने की सूचना पर पीआरवी और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद वाहनों में फंसे सात घायलों को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया, जहां से चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें