लखनऊ: यूपी में मौसम (UP Weather) में बदलाव हुआ है. रविवार को पश्चिम यूपी के कई स्थानों पर गरज के साथ ओला पड़ने की संभावना है. कई जिलों में सुबह से बादल छाए हैं. हवा भी चल रही है. अमरोहा, बागपत, अलीगढ़, बिजनौर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, हापुड़, मथुरा, मेरठ, संभल सहित आसपास ओला गिरने की संभावना है. हालांकि इस बीच लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश-गरज के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है.
तेज हवाएं भी चलेंगी
मौसम विभाग (UP Weather) के अनुसार पश्चिम यूपी में एक या दो स्थानों पर तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में में भी गरज व ओलावृष्टि की संभावना है. झांसी, जालौन, हमीरपुर, औरैया, पश्चिम यूपी के मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा में भी यलो अलर्ट जारी किया गया है. 15 अप्रैल को मेरठ, आगरा, सहारनपुर, झांसी, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर मंडल में बारिश की संभावना है. अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ, आजमगढ़, अयोध्या मंडल में भी बूंदाबादी हो सकती है.
प्रयागराज था सबसे गर्म
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान कानपुर में प्रयागराज 39.7 डिग्री, 39.4 डिग्री सेल्सियस था. इसके अलावा हमीरपुर में 38, बांदा में 37.2 डिग्री, हरदोई 38.5 डिग्री, झांसी 38.2 डिग्री, बहराइच 39 डिग्री, बरेली 38 डिग्री, वाराणसी 37.4 डिग्री सेल्सियस था. वहीं न्यूनमत तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस नजीबाबाद में रिकार्ड किया गया है.
सुबह 10.30 बजे वाराणसी सबसे गर्म
रविवार सुबह 9.30 बजे प्रयागराज का तापमान 30 डिग्री, बहराइच 30 डिग्री, बरेली 27.6 डिग्री, गोरखपुर 30.4 डिग्री, झांसी 26.6 डिग्री, लखनऊ 31 डिग्री, मेरठ 24.4 डिग्री था. वहीं सुबह 8.30 बजे कानपुर का तापमान 30.4 डिग्री, सुबह 10.30 बजे लखनऊ का तापमान 33 डिग्री, वाराणसी का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था.