17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Forecast: यूपी में गर्मी का सितम, इस हफ्ते और चढ़ेगा पारा, 25 से 30 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

UP Weather Forecast: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पूर्वी बांग्लादेश पर बना हुआ है. प्रदेश में 11, 12 व 13 अप्रैल को को 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

Uttar Pradesh Weather Forecast: राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शुरुआती राहत के बाद मौसम के तेवर तल्ख होने लगे हैं. मार्च के बाद अप्रैल की शुरुआत में जहां बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली, वहीं अब धीरे धीरे गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, बरेली और नोएडा सहित अन्य प्रमुख शहरों में सोमवार सुबह आसमान साफ रहा.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को शुष्क मौसम रहने की संभावना है. तेज धूप के साथ गर्मी के तेवर बने रहेंगे. इस सप्ताह अधिकतम तापमान में इजाफा होने की संभावना है. ये चार डिग्री तक बढ़ सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. अप्रैल में लू का प्रभाव भी देखने को मिलेगा और इसके थपेड़े परेशान करते नजर आएंगे.

Also Read: यूपी निकाय चुनाव: सीएम योगी की कमल खिलाने की तैयारी, जानें 2017 में कितनी सीटों पर भाजपा ने फहराया था परचम

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक देश में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पूर्वी बांग्लादेश पर बना हुआ है. निचले स्तरों पर केरल से मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ रेखा जा रही है. इस वजह से अगले चौबीस घंटों के दौरान कुछ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. उत्तर पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर पूर्व भारत में तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश में 11, 12 व 13 अप्रैल को को 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

प्रमुख शहरों में आज ऐसा रहेगा तापमान

प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री, आगरा में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री, कानपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री, प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री, बरेली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री, मेरठ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री और नोएडा में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें